154254820 शेयरों की ब्लॉक डील और दमदार फ्यूचर प्लान से ओला के शेयरों में आया तूफान! उड़ गया स्टॉक

ओला इलेक्ट्रिक के शेयर लगातार निवेशकों के रडार पर हैं. पिछले 5 ट्रेडिंग सेशंस में शेयर 30 फीसदी चढ़ चुका है. कंपनी का स्टॉक दो सत्रों में 30.5 फीसदी उछल चुका है. निवेशकों का भरोसा कंपनी की ग्रोथ स्ट्रेटेजी और बड़े ब्लॉक डील की वजह से मजबूत दिखा.

Ola Electric के शेयरों में तेजी क्यों आई? Image Credit: Canva, tv9

Ola Electric Mobility Share Price: ओला इलेक्ट्रिक के शेयर लगातार दूसरे दिन बुधवार यानी 20 अगस्त को भी तेजी में रहे. कंपनी का स्टॉक दो सत्रों में 30.5 फीसदी उछल चुका है. निवेशकों का भरोसा कंपनी की ग्रोथ स्ट्रेटेजी और बड़े ब्लॉक डील की वजह से मजबूत दिखा. बुधवार को एनएसई पर ओला इलेक्ट्रिक का शेयर 19.74 फीसदी चढ़कर 53.68 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. हालांकि शेयर अपने एक साल के हाई से 66 फीसदी नीचे कामकाज कर रहा है.

ब्लॉक डील से बढ़ा जोश

दोपहर में 3 बड़ी ब्लॉक डील हुई जिसमें करीब 15.43 करोड़ शेयरों खरीद हुई. पहली ब्लॉक डील में 59,301,752 शेयरों की खरीदारी HRTI PRIVATE LIMITED के जरिए हुई, दूसरी ब्लॉक डील 54,959,981 शेयरों की GRAVITON RESEARCH CAPITAL LLP के जरिए और तीसरी ब्लॉक डील 39,993,087 शेयरों की JUMP TRADING FINANCIAL INDIA PRIVATE LIMITED के जरिए हुई. इन तीन डील ने शेयर में जान फूंक दी.

सोर्स-Trendlyne

भविष्य की योजना

कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि—

  • हमारी खुद की बनाई हुई 4680 भारत सेल अब हमारे Roadster X+ (9.1 kWh) और S1 Pro+ में लगाई जाएगी. इनकी डिलीवरी सितंबर 2025 से शुरू होगी.
  • कंपनी हमेशा से India First अप्रोच पर काम करती रही है. रेयर अर्थ मैग्नेट्स की सप्लाई में आई दिक्कतों से निपटने के लिए हमारे R&D निवेश ने अब हमें भारत का पहला Ferrite Motor बनाने में सक्षम बनाया है, जो रेयर अर्थ मैग्नेट्स से पूरी तरह मुक्त है. यह भारतीय ईवी इंडस्ट्री के लिए ग्लोबल सप्लाई चेन रिस्क को खत्म करने की दिशा में बड़ी उपलब्धि है.
  • MoveOS 5 की शानदार सफलता के बाद अब हमने MoveOS 6 पेश किया है, जिसमें ट्रैफिक साइन रिकग्निशन, 11 भारतीय भाषाओं में वॉइस असिस्टेंट, स्मार्ट चार्जिंग, कोलिजन अवॉइडेंस सिस्टम जैसी एडवांस्ड सुविधाएं शामिल हैं. हमारी गाड़ियों में इसकी डिलीवरी जनवरी 2026 से शुरू होगी.
  • कंपनी ने अपनी टेक्नोलॉजी ताकत दिखाते हुए Diamondhead कॉन्सेप्ट मोटरबाइक को प्रोटोटाइप स्टेज तक पहुंचा दिया है. इसका कमर्शियल लॉन्च 2027 के मध्य में करने का लक्ष्य है.
सोर्स-NSE

इसे भी पढ़ें- NSDL vs CDSL: कौन है म्यूचुअल फंड का फेवरेट, जानें किसमें कितना लगा है पैसा, ये है लेटेस्ट ट्रेंड

शेयर का प्रदर्शन

सोर्स-Trendlyne
  • पिछले 5 ट्रेडिंग सेशंस में शेयर 30 फीसदी चढ़ा.
  • पिछले 1 महीने में शेयर में 29 फीसदी की बढ़त.
  • हालांकि पिछले एक साल में 62 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है.
  • कंपनी का मार्केट कैप 23,412.69 करोड़ रुपये है.
  • शेयर ने 20 अगस्त 2024 को 157.40 रुपये का एक साल का हाई और 14 जुलाई 2025 को 39.60 रुपये का लो बनाया था.

इसे भी पढ़ें- GMP जीरो, फिर भी रिटेल निवेशकों ने लगाया खूब दांव; आज बंद हो रहा ये IPO

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.