डिफेंस सेक्टर की इस कंपनी के शेयर का बुरा हाल, दे चुका है मल्टीबैगर रिटर्न, अब खत्म नहीं हो रही गिरावट

Zen Technologies Share: ताजा गिरावट ने शेयर को अपने हालिया पीक 2,627 रुपये प्रति शेयर से 47 फीसदी नीचे खींच लिया है, जिससे यह 2025 में डिफेंस सेक्टर में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले शेयरों में से एक बन गया है. जेन टेक्नोलॉजीज के शेयर 21 अगस्त 2020 को 89.50 रुपये पर कारोबार कर रहे थे.

जेन टेक्नोलॉजीज के शेयर Image Credit: Getty image

Zen Technologies Share: ड्रोन इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी जेन टेक्नोलॉजीज के शेयरों में हाल के महीनों में लगातार गिरावट देखने को मिली है. साथ ही शेयर में सुधार के भी कोई संकेत नजर नहीं आ रहे हैं, क्योंकि हाल की तिमाहियों में कंपनी के खराब प्रदर्शन के कारण निवेशकों का सेंटीमेंट प्रभावित हुआ है और ये ऑर्डर फ्लो में आई गिरावट की वजह से हुआ है. इसकी वजह से एक समय में तेजी से आगे बढ़ने वाले इस शेयर को गति हासिल करने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है.

शेयर में गिरावट

पिछले तीन महीनों में शेयरों का प्राइस 25 फीसदी गिरकर 1,420 रुपये पर आ गया है, जिसमें जुलाई में 26 फीसदी की तेज गिरावट भी शामिल है, जबकि अगस्त में भी कमजोरी का रुख बना हुआ है. ताजा गिरावट ने शेयर को अपने हालिया पीक 2,627 रुपये प्रति शेयर से 47 फीसदी नीचे खींच लिया है, जिससे यह 2025 में डिफेंस सेक्टर में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले शेयरों में से एक बन गया है.

कमजोर प्रदर्शन

कमजोर प्रदर्शन के कारण घरेलू म्यूचुअल फंड्स ने भी जून तिमाही में अपनी हिस्सेदारी लगभग 1 फीसदी कम कर दी है. 15 म्यूचुअल फंड्स की कंपनी में कुल मिलाकर 6.77 फीसदी हिस्सेदारी है, जो पिछली मार्च तिमाही के 7.70 फीसदी से कम है.

पिछले 15 महीनों में ड्रोन मैन्युफैक्चरर के लिए ऑर्डर फ्लो धीमा हो गया है, जिससे जून तिमाही के अंत में इसके कंसोलिडेटेड ऑर्डर बैकलॉग घटकर 7.54 अरब रह गए (वित्त वर्ष 2025 की बिक्री का 0.7 गुना), जो जून 2024 तिमाही के 11.6 अरब रुपये से कम है, जिससे निवेशकों के बीच कंपनी की भविष्य की ग्रोथ संभावनाओं को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं.

ऑर्डर बुक

कंपनी की स्टैंडअलोन ऑर्डर बुक में 2.6 बिलियन रुपये AMC के थे और शेष 3.5 अरब रुपये उपकरण ऑर्डर थे, जिनमें सिमुलेटर और एंटी-ड्रोन सिस्टम (ADS) दोनों शामिल थे. विशेष रूप से, सिम्युलेटर ऑर्डर का प्राइस 2.8 अरब रुपये और एंटी-ड्रोन सिस्टम की कीमत 640 मिलियन थी.

गिरावट के बावजूद, कंपनी चालू तिमाही में 6.5 अरब रुपये की कीमत के ऑर्डर फ्लो (सिम्युलेटर ऑर्डर) प्राप्त करने के बारे में आशावादी बनी हुई है, जो वित्त वर्ष 2026 की दूसरी छमाही में एग्जीक्यूशन में सुधार कर सकती है.

जून तिमाही में कंपनी के नतीजे आम सहमति के अनुमान से कम रहे. रेवेन्यू और नेट प्रॉफिट दोनों में कमी आई. एक प्रमुख उपकरण ऑर्डर में डिजाइन संशोधनों के कारण रेवेन्यू में सालाना आधार पर 56 फीसदी की गिरावट आई और यह 1.1 अरब रुपये रह गया, जिससे रेवेन्यू में 500-700 मिलियन का डिफरमेंट हुआ.

89 से 1400 रुपये के पार पहुंचा शेयर

जेन टेक्नोलॉजीज के शेयर 21 अगस्त 2020 को 89.50 रुपये पर कारोबार कर रहे थे और 21 अगस्त 2025 को शेयर 1,421 रुपये पर नजर आए. इस अवधि में जेन टेक्नोलॉजीज के शेयर की कीमत में 1,487.71 फीसदी की तेजी आई है.

यह भी पढ़ें: NSDL का शेयर 1200 रुपये से आया नीचे, क्या खरीदारी का है मौका? एक्सपर्ट ने दी सलाह… अभी करें ये काम

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.