बाजार में तेजी, निफ्टी 25000 पार, मेटल और रियल्टी शेयरों में उछाल; RailTel इस वजह से चढ़ा

गुरुवार को बाजार खुलने के बाद NSE के सेक्टोरल इंडेक्स मिलेजुले रुख के साथ कारोबार कर रहे थे. ब्रॉडर मार्केट में निफ्टी मिडकैप100 इंडेक्स 0.15 फीसदी और निफ्टी स्मॉलकैप100 इंडेक्स 0.35 फीसदी की बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे थे. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 170 अंकों की तेजी के साथ 82,002 के लेवल पर, वहीं निफ्टी 36 अंक चढ़कर 25,088 के स्तर पर कारोबार कर रहा था.

शेयर बाजार में तेजी. Image Credit: Tv9

Stock Market Opening Bell: 21 अगस्त को बाजार तेजी के साथ खुला. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 170 अंकों की तेजी के साथ 82,002 के लेवल पर, वहीं निफ्टी 36 अंक चढ़कर 25,088 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इस दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में 17 में तेजी और 13 में गिरावट देखने को मिली. इस दौरान निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स में मेटल और रियल्टी शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली.

मिडकैप्स में तेजी

ब्रॉडर मार्केट में निफ्टी मिडकैप100 इंडेक्स 0.15 फीसदी और निफ्टी स्मॉलकैप100 इंडेक्स 0.35 फीसदी की बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे थे.

सेक्टोरल मार्केट पर एक नजर

गुरुवार को बाजार खुलने के बाद NSE के सेक्टोरल इंडेक्स मिलेजुले रुख के साथ कारोबार कर रहे थे.

RailTel में तेजी

आज के शुरुआती कारोबार में ही RailTel में तेजी देखने को मिली. शेयर 3 फीसदी से ज्यादा चढ़कर 374 रुपये पर पहुंच गया. इसके पीछे की वजह है कि टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी RailTel को सरकार से 50.42 करोड़ रुपये के दो ऑर्डर मिले हैं. इसका असर आज देखने को मिला.

सेंसेक्स के शेयरों का हाल

निफ्टी के टॉप-5 गेनर

शेयर का नामओपन (OPEN)हाई (HIGH)लो (LOW)पिछला बंद (PREV. CLOSE)एलटीपी (LTP)% बदलाव (%CHNG)
बजाज फिनसर्व1,984.001,998.001,980.301,958.501,986.501.43%
एसबीआई लाइफ1,870.001,890.001,870.001,858.501,878.801.09%
एचडीएफसी लाइफ792.50807.00792.50796.55805.001.06%
रिलायंस1,425.001,426.401,420.301,413.001,424.500.81%
टाटा मोटर्स694.00694.10692.00689.60693.800.61%
सोर्स-NSE, समय-9:21 AM

निफ्टी के टॉप-5 लूजर

शेयर का नामओपन (OPEN)हाई (HIGH)लो (LOW)पिछला बंद (PREV. CLOSE)एलटीपी (LTP)% बदलाव (%CHNG)
हिंदुस्तान यूनिलीवर2,667.102,667.102,633.402,669.802,645.40-0.91%
इटर्नल324.60325.90323.35326.55323.65-0.89%
टाटा कंज्यूमर1,104.001,104.001,096.101,105.301,097.70-0.69%
नेस्ले इंडिया1,190.001,190.301,180.601,190.301,183.00-0.61%
हीरो मोटोकॉर्प5,136.005,140.005,111.505,136.005,112.10-0.47%
सोर्स-NSE, समय-9:21 AM

एशियाई बाजारों में बिकवाली ( 9:11 बजे तक )

  • गिफ्ट निफ्टी 52 अंकों की तेजी देखने को मिली थी.
  • आज भी जापान के निक्केई में 236 अंकों की गिरावट देखने को मिली है.
  • सिंगापुर के स्ट्रेट टाइम में करीब 0.13 फीसदी की तेजी देखने को मिली.
  • ताइवान के बाजार में 255 अंकों की बढ़त देखने को मिली.

इसे भी पढ़ें- 154254820 शेयरों की ब्लॉक डील और दमदार फ्यूचर प्लान से ओला के शेयरों में आया तूफान! उड़ गया स्टॉक

कैसा रहा बुधवार का बाजार?

बुधवार, 20 अगस्त को हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली थी. सेंसेक्स 213 अंक चढ़कर 81,858 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 70 अंक मजबूत होकर 25,051 के स्तर पर पहुंचा. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 15 हरे निशान पर बंद हुए थे. निफ्टी के 50 शेयरों में 28 बढ़त के साथ और 22 गिरावट के साथ बंद हुए थे. सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो NSE का IT इंडेक्स 2.69 फीसदी, FMCG 1.39 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 1.06 फीसदी चढ़ा. वहीं मीडिया, बैंकिंग और हेल्थकेयर इंडेक्स पर दबाव देखने को मिला.

इसे भी पढ़ें- ठंडी शुरुआत के बाद JSW Cement में क्या करें निवेशक? ये ट्रिगर्स बदल सकते हैं तस्वीर!

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.