ठंडी शुरुआत के बाद JSW Cement में क्या करें निवेशक? ये ट्रिगर्स बदल सकते हैं तस्वीर!

JSW Cement का IPO बाजार में बहुत उत्साहजनक नहीं रहा. 14 अगस्त को लिस्टिंग के दिन शेयर केवल 153.50 रुपये पर खुला, जबकि इश्यू प्राइस 147 रुपये था. यानी लिस्टिंग गेन बेहद मामूली रहा. ब्रोकरेज हाउस Motilal Oswal (MOSL) ने स्टॉक पर Neutral रेटिंग दी है और 163 रुपये का टारगेट तय किया है.

JSW Cement Share Price: सीमेंट सेक्टर की कंपनी JSW Cement ने शेयर बाजार में अगस्त 2025 में एंट्री ली. हालांकि IPO को निवेशकों से बहुत बड़ा रिस्पॉन्स नहीं मिला. इस आईपीओ से जिस तरह की उम्मीदें थी वैसी नहीं रही. कंपनी के शेयर 14 अगस्त को 153.50 रुपये पर लिस्ट हुए, जबकि इसका इश्यू प्राइस 147 रुपये तय किया गया था. यानी लिस्टिंग गेन नाममात्र ही रहा था. अब नए निवेशकों का ये सवाल है कि इसमें क्या करें?

आगे की ग्रोथ के ट्रिगर्स

  • कंपनी ने अपने विस्तार के लिए बड़े कदम उठाए हैं.
  • राजस्थान में नया प्लांट लगा रही है, जिस पर उसे 7 साल का इंसेंटिव मिलेगा.
  • इस कदम से कंपनी की उत्तर भारत में मौजूदगी मजबूत होगी और मार्जिन्स में भी सुधार देखने को मिलेगा.
  • मार्च 2025 तक कंपनी की क्लिंकर क्षमता 3.30 MT से बढ़कर 9.70 MT होने की संभावना है.
  • वहीं, ग्राइंडिंग क्षमता FY28 तक 31.90 MT करने का टारगेट है.
  • इसकी सहयोगी कंपनी Shiva Cement की क्षमता बढ़ने से भी ग्रोथ को सपोर्ट मिलेगा.
  • FY26 से FY28 तक कंपनी 5,600 करोड़ रुपये का कैपेक्स करेगी.
  • हालांकि, इसके चलते FY28 तक नेट कर्ज बढ़कर 5,750 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है.
सोर्स-मनी9यूट्यूब चैनल

फंडामेंटल्स पर नजर

  • JSW Cement की सबसे बड़ी ताकत इसका अनोखा बिजनेस मॉडल है.
  • यह स्टील स्लैग से सीमेंट बनाने वाली भारत की सबसे बड़ी कंपनी है.
  • GGBS (Ground Granulated Blast Furnace Slag) सेगमेंट में कंपनी का मार्केट शेयर लगभग 84 फीसदी है.
  • कंपनी का 53 फीसदी कारोबार दक्षिण भारत से आता है, जबकि शेष 47 फीसदी कारोबार पूर्वी और पश्चिमी भारत से.
  • राजस्थान में नई क्षमता जोड़ने से कंपनी की भौगोलिक पकड़ और मजबूत होगी.

इसे भी पढ़ें- NSDL vs CDSL: कौन है म्यूचुअल फंड का फेवरेट, जानें किसमें कितना लगा है पैसा, ये है लेटेस्ट ट्रेंड

वैल्यूएशन और ब्रोकरेज की राय

  • FY26-27 में कंपनी का अनुमानित EPS 2.30 से 2.90 रुपये रह सकता है.
  • मौजूदा स्तरों पर शेयर का P/E लगभग 54 गुना बैठता है, जो सेक्टर की तुलना में महंगा है.
  • ब्रोकरेज हाउस Motilal Oswal (MOSL) ने स्टॉक पर Neutral रेटिंग दी है और 163 रुपये का टारगेट तय किया है. 21 अगस्त को बाजार खुलने से पहले इसके शेयरों का भाव 153.85 रुपये था.

IPO के बारे में

जेएसडब्ल्यू सीमेंट के आईपीओ का प्राइस बैंड 139 से 147 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया था. जेएसडब्ल्यू सीमेंट का आईपीओ फ्रेश इश्यू और ऑफर फॉर सेल (OFS) का मिक्स था. इस कंपनी का टारगेट 3600 करोड़ रुपये जुटाना था, जिसमें से 2,000 करोड़ रुपये ऑफर फॉर सेल के लिए रिजर्व था.

इसे भी पढ़ें- GMP जीरो, फिर भी रिटेल निवेशकों ने लगाया खूब दांव; आज बंद हो रहा ये IPO

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.