फेस्टिव सीजन में कंफर्म ट्रेन टिकट पाने का नया फॉर्मूला, 60 दिन पहले बुकिंग करते समय रखें ये ध्यान

त्योहारों के दौरान ट्रेन टिकट पाना आसान नहीं होता. भारतीय रेल ने एडवांस बुकिंग की अवधि 120 दिन से घटाकर 60 दिन कर दी है. ऐसे में कन्फर्म टिकट पाने का सबसे अच्छा तरीका है कि बुकिंग की पहली तारीख पर सुबह 8 बजे ही टिकट बुक करें. वरना केवल RAC या तत्काल टिकट का सहारा लेना पड़ता है. चलिए जानते हैं वो तरीके जिनके जरिए आप टिकट पा सकते हैं.

ट्रेन टिकट Image Credit: Freepik

Train Ticket Booking: भारत में सितंबर और अक्टूबर का महीना त्योहारों का सीजन होता है. यह वह समय है जब दशहरा, दिवाली और छठ जैसे बड़े त्योहार मनाए जाते हैं. देशभर में काम करने वाले लोग इन दिनों अपने-अपने घर लौटते हैं. ऐसे में ट्रेनों की टिकट की मांग अचानक बढ़ जाती है. पिछले साल रेल मंत्रालय ने एडवांस बुकिंग नियम में बदलाव किया. पहले जहां टिकट 120 दिन पहले तक बुक किए जा सकते थे, अब यह अवधि घटाकर 60 दिन कर दी गई है. ऐसे में आइए जानते हैं कि यह 60 दिन का नियम क्या है, टिकट बुक करने का सही समय कब है और अगर कन्फर्म टिकट न मिले तो क्या ऑप्शन बचते हैं.

क्या है 60 दिन का एडवांस बुकिंग नियम?

भारतीय रेल ने 1 नवंबर 2024 से एडवांस बुकिंग अवधि को 120 दिन से घटाकर 60 दिन कर दिया. यानी अब यात्री अपनी यात्रा की तारीख से सिर्फ 60 दिन पहले टिकट बुक कर सकते हैं. हालांकि अगर ट्रेन अगले दिन बीच के स्टेशन पर पहुंचती है, तो टिकट 61 दिन पहले तक बुक किया जा सकता है. वहीं, कुछ इंटरसिटी डे एक्सप्रेस ट्रेनों में यह अवधि और भी कम है.
उदाहरण के लिए, अगर आप 19 अक्टूबर 2025 को यात्रा करना चाहते हैं, तो आप 20 अगस्त 2025 से टिकट बुक कर सकते हैं. लेकिन समस्या यह है कि दशहरा, दिवाली और दुर्गा पूजा जैसे त्योहारों के कारण टिकटों की डिमांड इतनी अधिक होती है कि कुछ ही मिनटों में सभी सीटें भर जाती हैं.

टिकट बुक करने का सही फॉर्मूला क्या है?

अगर आप 20 अक्टूबर 2025 को सफर करना चाहते हैं, तो आपको 21 अगस्त 2025 की सुबह 8 बजे टिकट बुक करनी होगी. यह बुकिंग IRCTC की वेबसाइट या रेलवे काउंटर दोनों से की जा सकती है. लेकिन एक बात का आपको ध्यान देना होगा कि त्योहारों के सीजन में बुकिंग शुरू होते ही टिकट कुछ ही मिनटों में खत्म हो जाती हैं. इसलिए अगर आप उसी दिन सुबह 8 बजे लॉगिन करके बुकिंग करते हैं, तो कन्फर्म टिकट मिलने की संभावना सबसे ज्यादा होती है. अगर आप यह मौका चूक गए, तो बाद में कन्फर्म टिकट पाना बेहद मुश्किल हो जाता है.

कन्फर्म टिकट न मिले तो क्या करें?

अगर बुकिंग वाले दिन कन्फर्म टिकट न मिले, तो आपके पास दो ऑप्शन रहते हैं. पहला है RAC (Reservation Against Cancellation) इसमें आपको यात्रा करने का मौका मिल जाता है, लेकिन सीट किसी और यात्री के साथ शेयर करनी पड़ती है और दूसरा है तत्काल टिकट. यह यात्रा की तारीख से एक दिन पहले मिलता है. लेकिन इसमें किराया ज्यादा होता है और टिकट कन्फर्म होने की गारंटी नहीं होती. इसलिए बेहतर यही है कि आप बुकिंग की पहली तारीख पर सुबह 8 बजे ही टिकट बुक करने की कोशिश करें.

इसे भी पढ़ें- ऑपरेशन सिंदूर के बाद जैश-ए-मोहम्मद फिर एक्टिव, 3.91 अरब रुपये से बना रहा 313 नए ठिकाने