5 रुपये से सस्‍ते इस पेनी स्‍टॉक पर टूटे निवेशक, एक दिन में 4 फीसदी से ज्‍यादा उछला

शेयर बाजार की हलचल के बीच 5 रुपये से सस्‍ते एक पेनी स्‍टॉक में आज जबरदस्‍त तेजी देखने को मिली, जिससे निवेशकों की चांदी हो गई. कंपनी के स्‍टॉक में 4 फीसदी से ज्‍यादा का उछाल देखने को मिला है.

नंदन डेनिम के शेयर उछले, ये रही वजह Image Credit: Prasit photo/moment/ Getty images

Penny stock: निवेश के लिहाज से वैसे तो पेनी स्टॉक को बहुत ज्‍यादा सुरक्षित नहीं माना जाता है, लेकिन चुनिंदा शेयर ऐसे भी होते हैं जो निवेशकों को बंपर फायदा कराते हैं. ऐसे ही स्टॉक्‍स में शामिल है नंदन डेनिम. 5 रुपये से कम कीमत वाले इस पेनी स्‍टॉक में निवेशकों ने खूूब दिलचस्‍पी दिखाई, जिसके चलते 29 जनवरी यानी बुधवार को इसके शेयरों में 4.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली. जिससे शेयर के दाम बढ़कर 4.18 रुपये हो गए. शेयरों में ये उछाल कंपनी के मजबूत वित्तीय नतीजों के बाद देखने को मिला है.

नेट सेल्स में हुआ इजाफा

नंदन डेनिम लिमिटेड ने Q3 FY25 के लिए जारी नतीजों में बताया कि उसने अपने नेट सेल्स में 100.39 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि दर्ज की, जो पिछले साल की उसी तिमाही में 462.18 करोड़ रुपये से बढ़कर 926.15 करोड़ रुपये हो गई है, हालांकि इस मजबूत वृद्धि के बावजूद, कंपनी का नेट प्रॉफिट 17.3 प्रतिशत गिरकर 6.58 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल 7.96 करोड़ रुपये था. EBITDAमें भी 8.42 प्रतिशत की गिरावट आई और यह 30.87 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल 33.71 करोड़ रुपये था. इसी तरह, प्रति शेयर आय (EPS) में भी भारी गिरावट देखी गई, जो 0.55 रुपये से घटकर महज 0.05 रुपये हो गई.

नेट प्रॉफिट बढ़ा

FY25 के पहले नौ महीनों में कंपनी ने 2,498.03 करोड़ रुपये का रेवेन्‍यू दर्ज किया, जो पिछले साल की तुलना में 75 प्रतिशत अधिक है. इस दौरान नेट प्रॉफिट 22.85 करोड़ रुपये रहा, जो Q1 FY24 के 17.85 करोड़ रुपये से 28 प्रतिशत ज्यादा है. पूरे वित्तीय वर्ष FY24 में, नंदन डेनिम ने 2,010.1 करोड़ रुपये की नेट सेल्स रही, जो FY23 के 2,026.8 करोड़ रुपये से थोड़ा कम है, लेकिन, नेट प्रॉफिट में 8,385 प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह 0.53 करोड़ रुपये से बढ़कर 45 करोड़ रुपये हो गया.

यह भी पढ़ें: गोली की रफ्तार से भागा एक रुपये का ये छुटकू शेयर, लगा 5% का अपर सर्किट, ये रही वजह

ऑल टाइम हाई से अभी भी पीछे

Q3 FY25 के नतीजों के बाद, नंदन डेनिम के शेयरों ने 4.5 प्रतिशत की छलांग लगाई, जिससे ये अपने इंट्रा डे के अपने हाई 4.19 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया. हालांकि यह पेनी स्टॉक अभी भी अपने 52 हफ्ते के ऑल टाइम हाई 7.33 रुपये से 43 प्रतिशत कम है, जो सितंबर 2024 में दर्ज किया गया था. यह जनवरी 2024 में दर्ज किए गए अपने 52 हफ्ते के निम्न स्तर 2.86 रुपये से 46.5 प्रतिशत ऊपर है. पिछले एक साल में, नंदन डेनिम के शेयरों में 38 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है, लेकिन जनवरी में अब तक इसमें 14.5 प्रतिशत की गिरावट आई है.

डिस्क्लेमर– Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

साल के शुरुआत से FPI ने अबतक निकाले ₹1.6 लाख करोड़, मार्केट एक्सपर्ट से जानें किन वजहों से खिंचे हाथ और आगे क्या होगा?

सेंसेक्स-निफ्टी की धीमी रफ्तार में भी चमका रेखा झुनझुनवाला का पोर्टफोलियो! एक साल में नेटवर्थ में 5.11% उछाल

NPCIL से लेकर अमेरिका-जर्मनी तक पहुंच! इस न्यूक्लियर-लिंक्ड कंपनी के शेयरों ने दिया 2896% रिटर्न; सरकारी फैसले के बाद रखें रडार में

टॉप-10 कंपनियों का मार्केट कैप ₹79 हजार करोड़ घटा, बजाज फाइनेंस-ICICI बैंक को बड़ा झटका; इनमें दिखी हरियाली

देखते ही देखते ₹23000 करोड़ के पार पहुंचा इस PSU का ऑर्डर बुक, 689% बढ़ा एक्सपोर्ट; क्या बनेगा अगला डिफेंस दिग्गज?

₹359 सस्ता मिल रहा ये सोलर स्टॉक, 52-वीक हाई से 40% लुढ़का, कंपनी पर कर्ज लगभग जीरो, ऑर्डर बुक दमदार