गोली की रफ्तार से भागा एक रुपये का ये छुटकू शेयर, लगा 5% का अपर सर्किट, ये रही वजह
पेनी स्टॉक Murae Organisor के शेयरों में 28 दिसंबर को तेजी देखने को मिली, इससे निवेशकों को फायदा हुआ. इसमें मंगलवार को करीब 5 फीसदी तक बढ़त देखने को मिली, तो क्या है इसकी वजह जानें पूरी डिटेल.

Penny Stock: पेनी स्टॉक Murae Organisor के शेयरों में मंगलवार यानी 28 अक्टूबर को जबरदस्त तेजी देखने को मिली. कंपनी के शेयर करीब 5 फीसदी उछलकर 1.89 रुपये पर पहुंच गए. इसी के साथ इसमें अपर सर्किट भी लगा. इससे कंपनी के प्रॉफिट में भी इजाफा हुआ है. शेयरों में आई इस तेजी की वजह दिसंबर तिमाही के शानदार नतीजे हैं.
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक दिसंबर तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन बेहतर हुआ है. रेवेन्यू 384.3 प्रतिशत बढ़कर Q3 FY25 में ₹281.04 करोड़ हो गया, जो पिछली तिमाही में ₹58.00 करोड़ था. इसी के साथ कंपनी का प्रॉफिट भी 344.3 प्रतिशत बढ़कर ₹4.01 करोड़ हो गया, जबकि वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में यह महज ₹0.90 करोड़ था.
कैसा है शेयरों का प्रदर्शन?
कंपनी के शेयर अक्टूबर 2024 में दर्ज अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर ₹1.04 से 82 प्रतिशत बढ़ गया है. वर्तमान में यह स्टॉक फरवरी 2024 में अपने 52 हफ्ते के ऑल टाइम हाई ₹3.03 से लगभग 37 प्रतिशत दूर है. जबकि दिसंबर 2024 में इसमें 12 प्रतिशत की गिरावट और जनवरी 2025 में 9 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है.
क्या है कंपनी का काम?
मुरे ऑर्गेनाइजर लिमिटेड को पहले Earum Pharma लिमिटेड के नाम से जाना जाता था. यह फार्मास्युटिकल कंपनी फॉर्मूलेशन प्रोडक्ट्स का निर्माण, मार्केटिंग, कारोबार और डिस्ट्रिब्यूशन का काम करती है. इसके पास HYGNEX+ ब्रांड के तहत एंटीबायोटिक्स, एंटी-मलेरिया, एंटी-एलर्जी, एनाल्जेसिक, स्त्री रोग संबंधी दवाएं, मल्टीविटामिन और स्किन डिजीज आदि बनाती है. इंडिया के अलावा यह विदेशों में भी सप्लाई करती है.
डिस्क्लेमर– Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Upcoming Dividend: Whirlpool, Gillette समेत ये 64 स्टॉक देंगे डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते; चेक करें पूरी लिस्ट

₹5 से कम दाम और 740% रिटर्न! बिना कर्ज वाले ये पेनी स्टॉक्स कर सकते हैं मालामाल

₹81 से ₹2770 तक पहुंचा ये शेयर, करंट की रफ्तार से भागी ये पावर कंपनी; ₹129 अरब के पार गया कंपनी का ऑर्डर बुक
