28 रुपये से टूटकर 87 पैसा पहुंचा शेयर, ग्लोबल लेवल पर तैयारी, ₹183 करोड़ की एक्सपोर्ट डील करेगा कमाल?

इस शेयर का भाव 2 रुपये से कम है, इसको लेकर बड़ा अपडेट आया है, जिसके बाद शेयर निवेशकों के रडार पर आ गया है. पिछले एक महीने में इसमें 28 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. वहीं, एक साल में इसमें 89 फीसदी की गिरावट रही है.

2 रुपये से कम के शेयर पर आया बड़ा अपडेट. Image Credit: Canva

Remedium Lifecare Ltd., जो एक छोटा लेकिन तेजी से उभरता हुआ फार्मा स्टॉक है, अब निवेशकों के बीच चर्चा में है. इसकी शेयर कीमत भले ही 2 रुपये से कम हो, लेकिन कंपनी ने हाल ही में कुछ बड़े कदम उठाए हैं जो इसके भविष्य को बदल सकते हैं. शेयर अपने एक साल के हाई से 90 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहा है. इस दौरान इसमें 25 लाख से ज्यादा की वॉल्यूम देखने को मिला. जुलाई 2023 में शेयर 28 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था. इसके बाद से लगातार गिरावट देखने को मिली है. अब देखना होगा कि इस डील से क्या इसमें रिबाउंड आता है नहीं?

ग्लोबल स्तर पर बड़ा कदम – सिंगापुर में नई कंपनी

Remedium ने अपने अंतरराष्ट्रीय कारोबार को मज़बूत करने और विदेशी निवेशकों को आकर्षित करने के लिए सिंगापुर में REMLIFE GLOBAL PTE. LTD. नाम की नई सब्सिडियरी कंपनी शुरू की है.

183 करोड़ रुपये की एक्सपोर्ट डील से मचा धमाल

सोर्स-BSE

फरवरी 2025 में, Remedium ने एक ग्लोबल फार्मा डिस्ट्रीब्यूटर के साथ 182.7 करोड़ रुपये (लगभग USD 21 मिलियन) की मल्टी-ईयर एक्सपोर्ट डील साइन की है. यह डील बताता है कि कंपनी अब सिर्फ कच्चे माल की ट्रेडिंग तक सीमित नहीं है, बल्कि अब वह CDMO (Contract Development and Manufacturing Organization) मॉडल पर काम कर रही है.

राइट्स इश्यू को मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स

Remedium ने हाल ही में एक राइट्स इश्यू निकाला, जिसमें निवेशकों की भागीदारी काफी अच्छी रही. इससे जुटाई गई पूंजी को कंपनी R&D, CDMO इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाने और विदेशी बाजारों में विस्तार के लिए इस्तेमाल कर रही है.

ग्रीन टेक्नोलॉजी में भी कदम

Remedium ने Jia Yu Lifesciences PTE Ltd. के साथ साझेदारी की है, जिसका मकसद ग्रीन केमिस्ट्री को बढ़ावा देना है. इस तकनीक के ज़रिए जानवरों से मिलने वाले कच्चे माल की जगह पर्यावरण अनुकूल जैविक विकल्प अपनाए जा रहे हैं.

Remedium Lifecare के शेयरों का हाल

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.