1 रुपये से सस्ते स्टॉक में लगा अपर सर्किट, मोजे बनाती है कंपनी, FIIs का फेवरेट, Adidas और FILA जैसे दिग्गज हैं क्लाइंट
मोजे बनाने वाली कंपनी Filatex Fashions Limited के शेयरों में 19 नवंबर को अपर सर्किट लगा. ये स्टॉक 5 फीसदी तक उछल गया. ये कंपनी बड़े-बड़े ब्रांड्स को सर्विसेज देती है. इसमें विदेशी संस्थागत निवेशक भी दिलचस्पी दिखा रहे हैं.
Penny Stock: मोजे बनाने वाली कंपनी Filatex Fashions Ltd के शेयर आज सुर्खियों में रहे. इसके शेयर NSE पर 5.41 प्रतिशत चढ़कर 0.39 पर पहुंच गए. इसी के साथ इसमें अपर सर्किट लगा. बल्कि इसका पिछला क्लोजिंग प्राइस 0.37 रुपये था. अब इसका मार्केट कैप 317 करोड़ रुपये पहुंच गया है.
Filatex Fashions के पिछले 5 वर्षों में 69 प्रतिशत CAGR की शानदार प्रॉफिट ग्रोथ दी है. अगर इसके शेयरों के प्रदर्शन पर नजर डालें तो स्टॉक इस समय अपने बुक वैल्यू के मात्र 0.13 गुना पर ट्रेड कर रहा है और 52-वीक लो 0.43 रुपये से अब तक करीब 11.43 प्रतिशत ऊपर आ चुका है. हालांकि इसके शेयरों ने सालभर में 56 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है.
FIIs ने बढ़ाई हिस्सेदारी
Filatex के शेयर भले ही बेहतर प्रदर्शन न कर रहे हों, लेकिन विदेशी संस्थागत निवेशक इस पर भरोसा दिखा रहे हैं. यही वजह है कि कंपनी में जून 2025 में FIIs की हिस्सेदारी 0.02 प्रतिशत थी, जो सितंबर 2025 में बढ़कर 0.46 प्रतिशत हो गई. FIIs ने सितंबर में 3,65,63,310 शेयर खरीदे थे.
वित्तीय प्रदर्शन
वित्तीय प्रदर्शन की बात करें तो Q2FY25 में कंपनी ने 23.48 करोड़ रुपये की नेट सेल्स और 1.01 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया. वहीं FY25 के वार्षिक नतीजों में कंपनी की नेट सेल्स 178 करोड़ रुपये और नेट प्रॉफिट 9 करोड़ रुपये रहा.
यह भी पढ़ें: धुरंधर की सक्सेस का बैकडोर खिलाड़ी कौन, जिन्होंने लगाए 350 करोड़, नाम जानकर नहीं होगा यकीन
कंपनी का कामकाज
हैदराबाद स्थित Filatex Fashions Limited की स्थापना वर्ष 1995 में हुई थी. कंपनी मुख्य रूप से मोजे यानी सॉक्स बनाती है. इसकी प्रोडक्ट रेंज काफी डायवर्सिफाइड है. कंपनी का प्रीमियम सेगमेंट “Tuscany” हाई-क्वालिटी यार्न और हैंड-लिंक्ड सीम्स वाले प्रीमियम मोजे बनाती है. वहीं वहीं “Smart Man” रेंज बिजनेस और कैज़ुअल वियर के लिए जानी जाती है. कंपनी के क्लाइंट्स की सूची भी काफी मजबूत है, जिसमें FILA, Sergio Tacchini, Adidas और Walt Disney जैसे नाम शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.