गोली की तरह भाग रहा 10 रुपये से सस्ता ये छोटू स्टॉक, चार दिन में 62% उछला, धड़ाधड़ लग रहे अपर सर्किट
पेनी स्टॉक SVP Global Textiles सुर्खियों में है. इसमें लगातार अपर सर्किट लग रहे हैं. 26 नवंबर को भी इसमें 20 फीसदी उछाल के साथ अपर सर्किट लगा. शेयरों में आई इस तेजी से निवेशक गदगद हैं. महज एक हफ्ते में ही इस छुटकू स्टॉक ने शानदार रिटर्न दिए हैं.
Penny Stock: मल्टीबैगर पैनी स्टॉक SVP Global Textiles ने भारतीय शेयर बाजार में धूम मचा रखी है. इसमें लगातार अपर सर्किट लग रहे हैं. 26 नवंबर को एक बार फिर इसमें अपर सर्किट लगा. ये 20% के उछाल के साथ ₹5.70 पर पहुंच गया, ये दिसंबर 2024 के बाद सबसे ऊंचा स्तर है. इस छोटू स्टॉक में तेजी बने रहने के चलते महज 4 दिन में ही ये शेयर 62% तक उछल चुका है्
रिटर्न शानदार
SVP Global Textiles के रिटर्न की बात करें तो इसमें जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है. ये एक हफ्ते में 60 फीसदी का रिटर्न दे चुका है. जबकि 3 महीने में इसने 65 पर्सेंट से ज्यादा का रिटर्न दिया है. हालांकि लॉन्ग टर्म में इसका रिटर्न बहुत ज्यादा खास नहीं रहा है. मगर यदि आने वाले सत्रों में भी स्टॉक में तेजी बरकरार रहती है, तो यह दिसंबर 2017 के बाद अपनी सबसे बड़ी मासिक छलांग दर्ज करेगा, जब इसमें 59% की तेजी आई थी. हालांकि मौजूदा बढ़त के बावजूद स्टॉक अभी भी अपने सर्वकालिक उच्च स्तर ₹164.80 (जनवरी 2017) से करीब 96.5% नीचे ट्रेड हो रहा है.
कैसा रहा वित्तीय प्रदर्शन?
बीते कुछ सालों से कमजोर वित्तीय प्रदर्शन और बढ़ते कर्ज ने स्टॉक की चमक फीकी कर दी थी, जिसके कारण यह लगातार तीन साल निगेटिव रिटर्न में रहा. वित्तीय मोर्चे पर कंपनी की हालत चिंताजनक बनी हुई है. सितंबर तिमाही (Q2FY26) में कंपनी ने जीरो रेवेन्यू दर्ज किया और ₹51 करोड़ का घाटा बताया. मार्च 2023 से कंपनी लगातार घाटे में चल रही है. आखिरी बार इसे FY22 में ₹71 करोड़ का मुनाफा हुआ था.
यह भी पढ़ें: NSDL ऑल टाइम हाई से 20% तक टूटा, जानें कौन धड़ाधड़ निकाल रहा है पैसा, किन दिग्गजों को अभी भी दिख रहा दम
क्या करती है कंपनी?
SVP Global Textiles एक इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल कंपनी है, जो राजस्थान में कंपैक्ट यार्न (और ओपन-एंड यार्न, तथा तमिलनाडु में ब्लेंडेड यार्न यानी खास तरह के धागों का उत्पादन करती है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.