NSDL ऑल टाइम हाई से 20% तक टूटा, जानें कौन धड़ाधड़ निकाल रहा है पैसा, किन दिग्गजों को अभी भी दिख रहा दम

प्रमुख डिपॉजिटरी कंपनी NSDL के शेयर आजकल सुर्खियों में हैं. पिछले कुछ समय से इसके शेयर दबाव में है, जबकि लिस्टिंग के बाद इसने निवेशकों को मालामाल बना दिया था. शेयरों में आए इसी उतार-चढ़ाव के चलते कंपनी में प्रमोटरों की हिस्‍सेदारी में भी बदलाव हुआ है. तो किसनी बढ़ाई हिस्‍सेदारी, किसने पीछे खीेंचे हाथ, देखें डिटेल.

NSDL के शेयरों में हलचल Image Credit: money9 live

NSDL share price: देश की प्रमुख डिपॉजिटरी कंपनी NSDL अपने शेयरों की लिस्टिंग के समय से ही सुर्खियों में थी. इसकी शुरुआत पिछले साल महज 10 फीसदी प्रीमियम के साथ 880 रुपये पर हुई थी, लेकिन इसके बाद इसके शेयर गोली की रफ्तार से भाग रहे थे. नतीजतन ये शेयर 1425 रुपये पर पहुंच गए. ये इसका ऑल टाइम हाई है. हालांकि अब NSDL के शेयर दबाव में है. यही वजह है कि इसके शेयर अपने हाई से 20% नीचे ट्रेड कर रहे हैं.

दमदार लिस्टिंग और शानदार रिटर्न देने वाले NSDL के शेयर अभी दबाव में हैं. यही वजह है कि बीते 3 महीनों में इसके शेयर 10 फीसदी से नीचे गिर गए हैं. हालांकि इन सबके बावजदू विदेशी निवेशकों का भरोसा कंपनी पर कायम है. वहीं कुछ निवेशकों का भरोसा इससे डगमगाया भी है. तो क्‍या है NSDL के शेयरों का वर्तमान हाल और किसने बढ़ाई हिस्‍सेदारी, किसने पीछे खींचे हाथ, चेक करें डिटेल.

किसने बढ़ाई और घटाई हिस्‍सेदारी?

ट्रेंडलाइन के डेटा के मुताबिक सितंबर 2025 तक NSDL के शेयरों में विदेशी निवेशकों यानी FIIने अपनी हिस्‍सेदारी बढ़ाई है. अगस्‍त 2025 तक जो हिस्‍सा 15.6% था, वो सितंबर में बढ़कर 15.9% पर आ गया. वहीं आम निवेशकों ने भी इसमें अपनी हिस्‍सेदारी 40% से बढ़ाकर 44.09% कर लिया है. हालांकि DII यानी घरेलू संस्‍थागत निवेशकों का इस पर से भरोसा कम हुआ है. यही वजह है कि अगस्‍त 2025 में जो उनकी हिस्‍सेदारी 44.4% थी वो घटकर 39.2% रह गई है.

शेयरों का हाल

NSDL के शेयर 26 नवंबर की दोपहर 12:40 बजे तक इसके शेयर 1137 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे. इसमें करीब 1.69 फीसदी की बढ़त देखने काे मिल रही थी. इसके शेयर एक महीने में करीब2 फीसदी नीचे आए हैं. हालांकि सालभर में इसने 29 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न दिया है.

कब हुई थी लिस्टिंग?

NSDL ने 6 अगस्त 2025 को BSE और NSE पर धमाकेदार एंट्री की थी. स्टॉक 800 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 880 पर लिस्ट हुए थे, यानी लगभग 10% प्रीमियम पर इसका आगाज हुआ था.

Q2FY26 में दिखी तगड़ी ग्रोथ

  • कंपनी ने दूसरी तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है.
  • रेवेन्यू लगभग 12% बढ़कर 400 करोड़ रुपये पहुंचा.
  • EBITDA करीब 12.4% उछलकर 127 करोड़ रुपये हो गया.
  • नेट प्रॉफिट लगभग 14.3% बढ़कर 110 करोड़ रुपये पर पहुंचा.
  • रेवेन्यू में 28.2% की छलांग लगाई.
  • तिमाही दर तिमाही इसमें और तेजी दर्ज की गई.
  • • EBITDA में करीब 34% की मजबूत बढ़त देखने को मिली.
  • नेट प्रॉफिट लगभग 22.8% ऊपर रहा.
  • EPS में करीब 23.2% की उछाल दर्ज की गई.

यह भी पढ़ें: 35 रुपये से सस्‍ता ये छुटकू स्‍टॉक बना बुलेट, बनाया 52 वीक हाई, कंपनी पर नहीं एक रुपये का भी कर्ज

तेजी से जोड़े नए निवेशक

NSDL ने FY25 में 3.68 मिलियन नए निवेशक जोड़े. कंपनी के पास 4,759 बिलियन सिक्योरिटीज डिमैट रूप में हैं और कुल वैल्यू करीब 464 ट्रिलियन रुपये है. इसके अलावा, 10.47 लाख NRI और अन्य कैटेगरी के निवेशकों के खाते NSDL में हैं.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.