क्या है Pi IOU, जो Pi Coin के बाद चर्चा में, जानें लें इसके खतरे

Pi IOU को लेकर निवेशकों में भारी भ्रम की स्थिति है. यह एक अनौपचारिक टोकन है, जिसे कुछ एक्सचेंजों ने लिस्ट किया लेकिन Pi Network से इसका कोई आधिकारिक संबंध नहीं है. मेननेट लॉन्च के बाद इसकी कीमत में भारी गिरावट आई, जिससे निवेशकों को बड़ा झटका लगा. पूरी सच्चाई जानिए!

क्या है Pi IOU Image Credit: Canva

Pi Coin के साथ दुनिया क्रिप्टोकरेंसी के उस नए दौर में पहुंच चुकी है जहां लोग अब बिना किसी महंगे हार्डवेयर या भारी बिजली खर्च के आप क्रिप्टोकरेंसी कमा सकते हैं. Pi Network ने इसी वादे के साथ लाखों यूजर्स को आकर्षित किया लेकिन इसके आधिकारिक लॉन्च से पहले एक और कॉनसेप्ट आया ‘Pi IOU’. इसे लेकर लोगों में उत्सुकता भी रही और संदेह भी. अब जबकि Pi Coin का मेननेट लॉन्च हो चुका है, यह समझना जरूरी हो गया है कि Pi IOU क्या है, यह Pi Coin से कैसे जुड़ा है और इसे लेकर क्या चेतावनी दी गई?

क्या है Pi IOU और इसका Pi Coin का संबंध

Pi IOU को कुछ एक्सचेंजों ने इस आधार पर लिस्ट किया था कि भविष्य में इसे Pi Coin में बदला जा सकता है. लेकिन इसका Pi Network से कोई आधिकारिक संबंध नहीं था. यह केवल एक तरह का फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट था, जिसमें निवेशक Pi Coin की भविष्य की कीमत पर दांव लगा रहे थे. IOU का अर्थ होता है “I Owe You”, यानी यह एक वादा था कि जब Pi Network पूरी तरह लॉन्च होगा, तो इसे वास्तविक Pi टोकन में बदला जा सकेगा.

जब तक Pi Coin मेननेट पर नहीं आया था, तब तक Pi IOU का अस्तित्व सिर्फ एक वादे के रूप में बना रहा. लेकिन अब जबकि Pi Network का मेननेट लॉन्च हो चुका है, इसके बाद भी Pi IOU को लेकर स्थिति साफ नहीं है. कुछ एक्सचेंजों ने इसे हटाना शुरू कर दिया है, जिससे यह साबित होता है कि यह एक अनौपचारिक संपत्ति थी, जिसे केवल ट्रेडिंग के लिए इस्तेमाल किया गया था.

यह भी पढ़ें: Pi Coin लॉन्ग टर्म का चैंपियन! ‘इस साल जा सकता है 4000 के पार’, बनेगा क्रिप्टो मार्केट का नया सितारा?

Pi IOU से जुड़ी चेतावनी और जोखिम

Latest Stories

दिसंबर में भी जारी रही विदेशी निवेशकों की बिकवाली, ₹22000 करोड़ से ज्यादा के बेचे शेयर; इन सेक्टर पर गिरी गाज

इस छुटकू स्टॉक में हलचल की उम्मीद, कंपनी ने वारंट्स के बदले शेयर अलॉट कर जुटाए ₹6.29 करोड़; दे चुका है 14390% रिटर्न

Quant Small Cap Fund के पोर्टफोलियो में शामिल हैं ये अंडरवैल्यूड शेयर, इंडस्ट्री से कम है P/E रेशियो; देखें लिस्ट

FPI की लगातार बिकवाली, पर क्या भारत में फिर लौटेगा विदेशी पैसा, 10 साल के ट्रेंड क्या देते हैं संकेत

200 DMA के ऊपर बंद हुए ब्रोकरेज से लेकर फार्मा और IT सेक्टर वाले ये 8 स्टॉक्स, क्या मार्केट में लौट रही मजबूती?

रिकॉर्ड निचले स्तर पर इंडिया VIX, भारतीय शेयर बाजार के लिए यह क्या संकेत देता है?