Whirlpool समेत इन 3 स्टॉक्स से प्रमोटर्स बना रहें दूरी, 16% तक घटाई हिस्सेदारी, पर आम निवेशकों का बढ़ रहा भरोसा
Whirlpool समेत कुछ और दिग्गज कंपनियों में प्रमोटरों ने अपनी हिस्सेदारी16 फीसदी तक घटाई है. इसके उलट इन शेयरों में आम निवेशकों की भागीदारी बढ़ी है, जो बाजार में बढ़ते भरोसे को दिखाती है. यह ट्रेंड भारतीय शेयर बाजार में बदलते ओनरशिप पैटर्न और मजबूत पब्लिक पार्टिसिपेशन की ओर इशारा कर रहा है.
Promotors decreased stake: शेयर बाजार में प्रमोटर हिस्सेदारी को कंपनी में भरोसे और लॉन्ग टर्म प्लान का अहम संकेत माना जाता है. महर हाल के महीनों में कई दिग्गज कंपनियों में प्रमोटरों ने अपनी हिस्सेदारी घटाई है. जबकि आम निवेशकों की भागीदारी बढ़ी है. आज हम आपको हेल्थकेयर सर्विसेज से लेकर कंज्यूमर ड्यूरेबल्स जैसी प्रमुख कंपनियाें में होने वाले इस बदलाव के बारे में बताएंगे.
Sagility Ltd
Sagility India Limited अमेरिका आधारित हेल्थकेयर टेक्नोलॉजी-आधारित सेवाएं देती है. कंपनी का मार्केट कैप करीब 24,441 करोड़ रुपये है. इसके शेयर 51.80 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं. कंपनी का PE रेशियो 30.7 है, जो इंडस्ट्री PE 26.7 से थोड़ा ज्यादा है.
कितनी घटाई हिस्सेदारी?
इस कंपनी में प्रमोटर होल्डिंग 67.4 प्रतिशत से घटकर 51 प्रतिशत रह गई है. यानी सीधे करीब 16.43 प्रतिशत की बड़ी गिरावट. इस कटौती के साथ ही पब्लिक शेयरहोल्डिंग में जोरदार इजाफा देखने को मिला है, जो निवेशकों की बढ़ती दिलचस्पी को दिखाता है. सितंबर 2025 तिमाही में आम निवेशकों की हिस्सेदारी 12.2 फीसदी थी, जो दिसंबर में बढ़कर 17.4 फीसदी हो गई.
Whirlpool of India
Whirlpool Ltd किचन और लॉन्ड्री अप्लायंसेज की दुनिया का जाना-पहचाना नाम है. Whirlpool, KitchenAid, Maytag जैसे ब्रांड इसके पोर्टफोलियो में शामिल हैं. कंपनी का मार्केट कैप लगभग 9,967 करोड़ रुपये है और इसका शेयर 782 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. इसका PE 29 है, जबकि इंडस्ट्री PE 46.8 के आसपास है.
कितनी घटाई हिस्सेदारी?
इस कंपनी में प्रमोटर हिस्सेदारी 51 प्रतिशत से घटकर 39.76 प्रतिशत रह गई है. यानी 11.24 प्रतिशत की गिरावट. खास बात यह है कि प्रमोटर स्टेक अब बहुमत से नीचे चला गया है, जिससे कंपनी की ओनरशिप स्ट्रक्चर में बड़ा बदलाव साफ दिखता है. वहीं पब्लिक की हिस्सेदारी 9.4 फीसदी से बढ़कर 12.8 फीसदी हो गई है.
Mphasis Ltd
आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी Mphasis क्लाउड और कॉग्निटिव सर्विसेज में वैश्विक स्तर पर काम करती है. कंपनी का मार्केट कैप 53,544 करोड़ रुपये के करीब है और शेयर 2,818रुपये पर ट्रेड हो रहा है. इसका PE 29.6 है, जबकि इंडस्ट्री PE 23.5 है.
कितनी घटाई हिस्सेदारी?
Mphasis में प्रमोटर हिस्सेदारी 40.10 प्रतिशत से घटकर 30.59 प्रतिशत रह गई है. यानी 9.51 प्रतिशत की गिरावट. खास बात यह है कि इस कंपनी में प्रमोटर हिस्सेदारी हर तिमाही गिर रही है. वहीं पब्लिक शेयरहोल्डर्स की हिस्सेदारी 4.3 फीसदी से बढ़कर 4.4 फीसदी हो गई है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.