इस ऑटो शेयर ने 3 साल में दिया 1200% रिटर्न, डिफेंस और LCV सेगमेंट में दबदबा, क्या आगे भी जारी रहेगी रैली?

Force Motors ने निवेशकों को तीन साल में करीब 1,200% का रिटर्न दिया है. डिफेंस ऑर्डर्स, LCV सेगमेंट में 70–75% मार्केट शेयर, Urbania जैसे प्रीमियम प्रोडक्ट्स और मजबूत बैलेंस शीट ने कंपनी की ग्रोथ को सपोर्ट किया है. निवेशकों के लिए अब सवाल है कि क्या यह रैली आगे भी जारी रह सकती है?

ऑटो शेयर Image Credit: Force Motors & Canva

Force Motors: शेयर बाजार में कुछ स्टॉक्स ऐसे होते हैं जो निवेशकों के लिए मल्टीबैगर बन जाते हैं और Force Motors के शेयर ने बीते तीन साल में ठीक ऐसा ही कर दिखाया है. इस ऑटो स्टॉक ने करीब 1,200% का जबरदस्त रिटर्न देकर खुद को सेक्टर के टॉप परफॉर्मर्स में शामिल कर लिया है. मजबूत डिफेंस ऑर्डर्स, लाइट कमर्शियल व्हीकल (LCV) सेगमेंट में दबदबा और प्रीमियम व्हीकल्स की बढ़ती मांग ने फोर्स मोटर्स को निवेशकों का फेवरेट शेयर बना दिया है. अब बड़ा सवाल यह है कि क्या यह शानदार रैली आगे भी जारी रह सकती है? आइये समझते हैं.

शेयर का प्रदर्शन

फोर्स मोटर्स के शेयर वर्तमान में 18895 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं और इसका 52 वीक 19460 रुपये है. इस शेयर ने पिछले एक साल में 194.55 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं, 3 साल की बात करें तो इसने अपने निवेशकों को मल्टीबैगर 1188 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है.

किस सेगमेंट में काम करती है कंपनी

1958 में स्थापित और अभय फिरोदिया ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी Force Motors पैसेंजर वैन, एम्बुलेंस, स्कूल बस, डिफेंस व्हीकल्स और यूटिलिटी मोबिलिटी जैसे सेगमेंट्स में मजबूत पकड़ रखती है. Traveller, Trax, Gurkha, Citiline और Urbania जैसे ब्रांड्स के जरिए कंपनी ने कमर्शियल और यूटिलिटी व्हीकल स्पेस में खास पहचान बनाई है. इसके अलावा, कंपनी BMW और Mercedes-Benz के लिए इंजन असेंबली भी करती है जिससे इसके रेवेन्यू में डायवर्सिटी और स्टेबिलिटी आती है.

LCV सेगमेंट में भी कंपनी की पकड़ बेहद मजबूत है. पैसेंजर वैन, स्कूल बस, एम्बुलेंस और डिलीवरी वैन कैटेगरी में Force Motors की 70–75% मार्केट शेयर की हिस्सेदारी है. प्रीमियम सेगमेंट में Urbania मॉडल ने कंपनी को शेयर अर्बन मोबिलिटी और हाई-एंड ट्रांसपोर्ट सेगमेंट में नई पहचान दिलाई है. इसके साथ ही Traveller प्लेटफॉर्म की मल्टी-वेरिएंट स्ट्रैटेजी कंपनी को अलग-अलग यूज केस में मजबूत मांग दिला रही है.

डिफेंस सेगमेंट में भी पकड़

डिफेंस सेगमेंट कंपनी के लिए बड़ा ग्रोथ ड्राइवर बनकर उभरा है. CY2025 में Force Motors को भारतीय सेना और वायुसेना के लिए 2,978 Force Gurkha लाइट स्ट्राइक व्हीकल्स की सप्लाई का बड़ा ऑर्डर मिला है. ये वाहन कठिन परिस्थितियों में ऑपरेशन के लिए डिजाइन किए गए हैं जिससे डिफेंस सेक्टर में कंपनी की मजबूत साख और भविष्य के ऑर्डर्स की संभावना बढ़ती है.

फाइनेंशियल्स

फाइनेंशियल्स की बात करें तो कंपनी की बैलेंस शीट बेहद मजबूत है. Force Motors पर लगभग कोई कर्ज नहीं है जबकि कैश, रिजर्व और ऑपरेटिंग कैश फ्लो मजबूत बने हुए हैं. पिछले तीन साल में कंपनी ने प्रॉफिट में 100% CAGR और सेल्स में 36% CAGR की ग्रोथ दर्ज की है. दिसंबर 2025 में घरेलू बिक्री करीब 49% बढ़ी, जबकि एक्सपोर्ट में भी करीब 88% की तेज उछाल देखने को मिली.

रैली में अभी दम बाकी

‘ट्रेड ब्रेन्स’ के अनुसार, डिफेंस ऑर्डर्स, LCV सेगमेंट में लीडरशिप, प्रीमियम प्रोडक्ट्स और मजबूत बैलेंस शीट को देखते हुए Force Motors की ग्रोथ स्टोरी अभी खत्म होती नहीं दिखती है. हालांकि, LCV सेगमेंट की साइक्लिकल नेचर के चलते उतार-चढ़ाव संभव है, लेकिन मौजूदा ट्रेंड्स संकेत देते हैं कि कंपनी की रैली में अभी दम बाकी है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.