गिरते सुजलॉन पर लगेगा ब्रेक? मिला बड़ा ऑर्डर, शेयरों में आई रैली, ब्रोकरेज ने दिया ₹82 का टारगेट
बुधवार को Suzlon Energy का शेयर करीब 2.9 प्रतिशत की तेजी के साथ 47.12 रुपये पर ट्रेड करता दिखा. पिछले एक हफ्ते में शेयर करीब 1.68 प्रतिशत चढ़ा है. वहीं बीते तीन महीनों में इसमें करीब 12.27 प्रतिशत की गिरावट आई है और पिछले एक साल में शेयर करीब 6.19 प्रतिशत फिसला है. ब्रोकरेज की मानें तो इसमें निवेशकों को मोटा मुनाफा मिल सकता है. Anand Rathi ने इस स्टॉक पर खरीद की सलाह दी है और टारगेट प्राइस 82 रुपये रखा है.
रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की दिग्गज कंपनी Suzlon Energy के निवेशकों के लिए राहत भरी खबर आई है. बीते कुछ दिनों में इसमें भयंकर गिरावट देखने को मिली है. आज बुधवार को इसके शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली. कंपनी को ArcelorMittal Group से 248.85 मेगावाट का विंड पावर ऑर्डर मिलने के बाद शेयर करीब 3.5 प्रतिशत तक चढ़ गया और NSE पर इंट्राडे में 47.40 रुपये के हाई स्तर तक पहुंच गया. कंपनी ने बीएसई को दी जानकारी में बताया कि यह ArcelorMittal से मिलने वाला पहला विंड एनर्जी ऑर्डर है, जो Suzlon के इंडस्ट्रियल रिन्यूएबल पोर्टफोलियो के लिए एक अहम उपलब्धि माना जा रहा है. अब देखना होगा कि क्या लगातार दबाव के बाद इसके शेयरों पर ब्रेक लगता है या नहीं?
गुजरात के हाइब्रिड प्रोजेक्ट का हिस्सा
यह ऑर्डर गुजरात में चल रहे 550 मेगावाट के हाइब्रिड रिन्यूएबल प्रोजेक्ट का हिस्सा है. इसके तहत Suzlon, ArcelorMittal Nippon Steel के भारत स्थित प्लांट्स के लिए कैप्टिव यूज के लिए विंड पावर सप्लाई करेगी. कैप्टिव यूज का मतलब है कि जो बिजली बनेगी, वह सीधे कंपनी अपने इस्तेमाल में लेगी. इससे पारंपरिक ऊर्जा पर निर्भरता घटेगी और लागत के साथ कार्बन फुटप्रिंट में भी कमी आएगी.
ग्रीन स्टील सेगमेंट में Suzlon की पकड़ मजबूत
इस डील के साथ Suzlon का ग्रीन स्टील सेगमेंट में योगदान बढ़कर करीब 1,156 मेगावाट हो गया है. यह कंपनी का स्टील सेक्टर के डीकार्बोनाइजेशन की दिशा में चौथा बड़ा विंड ऑर्डर है. Suzlon ने यह भी बताया कि गुजरात में वह अब भी सबसे बड़ी विंड एनर्जी कंपनी बनी हुई है. राज्य में कंपनी की इंस्टॉल्ड कैपेसिटी करीब 4.5 गीगावाट है, जो लगातार बढ़ रही है. बीते एक साल में Suzlon ने कई बड़े स्टील मेकर्स के साथ पार्टनरशिप कर क्लीन और सस्टेनेबल स्टील प्रोडक्शन को बढ़ावा दिया है.
शेयर का ताजा हाल
बुधवार को Suzlon Energy का शेयर करीब 2.9 प्रतिशत की तेजी के साथ 47.12 रुपये पर ट्रेड करता दिखा. पिछले एक हफ्ते में शेयर करीब 1.68 प्रतिशत चढ़ा है. वहीं बीते तीन महीनों में इसमें करीब 12.27 प्रतिशत की गिरावट आई है और पिछले एक साल में शेयर करीब 6.19 प्रतिशत फिसला है.
ब्रोकरेज ने दिया है शानदार टारगेट
ब्रोकरेज की मानें तो इसमें निवेशकों को मोटा मुनाफा मिल सकता है. Anand Rathi ने इस स्टॉक पर खरीद की सलाह दी है और टारगेट प्राइस 82 रुपये रखा है.
इसे भी पढ़ें- 5 साल में दिया 2200% का रिटर्न, अब किया ग्लोबल डील, FII ने भी लगाया पैसा; डिफेंस सेक्टर की है कंपनी
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.