Closing Bell: सेंसेक्स 487 अंक उछलकर और निफ्टी 25300 के ऊपर बंद, मेटल के शेयरों में तेजी; निवेशकों ने कमाए 6 लाख करोड़
Closing Bell: बुधवार 28 जनवरी को भारतीय शेयर बाजार में सभी सेग्मेंट्स में अच्छी खरीदारी देखने को मिली, जिसका मुख्य कारण भारत-यूरोपीय संघ मुक्त व्यापार समझौते के बाद जगी उम्मीद थी. हालांकि, दिन में बाद में खरीदारी का दबाव कम होने से इंडेक्स ने शुरुआती बढ़त गंवा दी.
Closing Bell: भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को तेज उछाल आया, सेंसेक्स और निफ्टी ने पिछले दिन की बढ़त को आगे बढ़ाया क्योंकि भारत और यूरोपियन यूनियन के बीच एक ऐतिहासिक व्यापार समझौते से जोखिम लेने की भूख बढ़ गई. हालांकि, दिन में बाद में खरीदारी का दबाव कम होने से इंडेक्स ने शुरुआती बढ़त गंवा दी. भारतीय इक्विटी इंडेक्स 28 जनवरी को Nifty के 25,300 से ऊपर रहने के साथ मजबूत बढ़त पर बंद हुए.
लगातार दूसरे सेशन में बढ़त जारी रखते हुए, सेंसेक्स 487 अंक या 0.60 फीसदी बढ़कर 82,344.68 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 दिन के आखिर में 167 अंक या 0.66 फीसदी बढ़कर 25,342.75 पर बंद हुआ. लगभग 2844 शेयरों में तेजी आई, 1226 शेयरों में गिरावट आई, और 120 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.
घरेलू बाजार में शॉर्ट कवरिंग की वजह से अच्छी बढ़त देखने को मिली, क्योंकि भारत-यूरोपीय संघ मुक्त व्यापार समझौते ने सेंटीमेंट को प्रभावित किया.
टॉप गेनर्स और लूजर्स
Nifty पर सबसे अधिक बढ़त वाले शेयरों में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, ONGC, इटरनल, कोल इंडिया, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज शामिल थे, जबकि गिरने वाले शेयरों में टाटा कंज्यूमर, एशियन पेंट्स, मारुति सुजुकी, मैक्स हेल्थकेयर, सन फार्मा शामिल थे.
सेक्टोरल इंडेक्स
सेक्टरों में, मीडिया, मेटल, एनर्जी, ऑयल एंड गैस, रियल्टी, PSU बैंक 1-4 फीसदी ऊपर रहे, जबकि FMCG, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, फार्मा नीचे बंद हुए.
6 लाख करोड़ का फायदा
बाजार में जोरदार तेजी से निवेशकों को एक ही सेशन में करीब 6 लाख करोड़ रुपये का फायदा हुआ, क्योंकि BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन पिछले सेशन के करीब 454 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर लगभग 460 लाख करोड़ रुपये हो गया.