इस हाउसिंग PSU को मिला 1 लाख करोड़ रुपये का सरकारी टेंडर, शेयर ₹230 पर; सोमवार को रखें नजर

HUDCO ने मध्यप्रदेश में 1 लाख करोड़ रुपये के हाउसिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के लिए MPUDCL के साथ MoU साइन किया. कंपनी ने FY25 Q4 में 4 फीसदी मुनाफा बढ़ाया और 1.05 रुपये प्रति शेयर फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया. जानें क्या है HUDCO का शेयर प्राइस.

पीएसयू स्टॉक Image Credit: @Money9live

HUDCO MoU with MP Government: भारत सरकार के स्वामित्व वाली हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (HUDCO) ने मध्यप्रदेश में हाउसिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक समझौता किया है. HUDCO ने मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड (MPUDCL) के साथ 1 लाख करोड़ रुपये का मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (MoU) साइन किया है. इस समझौते के तहत HUDCO अगले पांच सालों में मध्यप्रदेश के अलग-अलग शहरी क्षेत्रों में हाउसिंग, स्मार्ट सिटी, सड़कों, पेयजल और दूसरे आधारभूत संरचनाओं के विकास में वित्तीय सहायता देगा.

HUDCO Q4 FY25 के नतीजे

HUDCO ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में शानदार नतीजे दर्ज किए हैं. कंपनी का नेट प्रॉफिट 4 फीसदी बढ़कर 728 करोड़ रुपये पहुंच गया, जो पिछले वर्ष इसी तिमाही में 700 करोड़ रुपये था. इससे इतर, नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 26 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 962 करोड़  रुपये (FY24 Q4: 761 करोड़ रुपये) पर पहुंच गया. एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 35 फीसदी उछलकर कंपनी की गाइडेंस (30 फीसदी) से ज्यादा रहा. नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) 3.22 फीसदी, जो लक्ष्य 3.2 फीसदी से अधिक है, पर पहुंच गया. HUDCO ने न केवल अपने वित्तीय प्रदर्शन को सुधारा है बल्कि एसेट क्वालिटी के मामले में भी मजबूती दिखाई है.

HUDCO डिविडेंड 2025

HUDCO के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 1.05 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है. यह 10 रुपये फेस वैल्यू वाले इक्विटी शेयरों पर दिया जाएगा. हालांकि, यह डिविडेंड शेयरधारकों की आगामी वार्षिक आम बैठक (AGM) में मंजूरी के बाद वितरित किया जाएगा.

कैसा है HUDCO के शेयर प्रदर्शन?

शुक्रवार को HUDCO का शेयर 0.28 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 230.65 रुपये पर बंद हुआ. कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 46,174 करोड़ रुपये है. इसके शेयरों का 52 वीक का हाई 353.95 रुपये और लो 207.60 रुपये रहा है. पिछले 1 महीने में कंपनी के शेयरों का भाव 4.09 फीसदी तक गिरा है. वहीं पिछले 1 साल के दौरान शेयर ने अपने निवेशकों को 33.08 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है. हालांकि, 5 साल के दौरान कंपनी के शेयरों का भाव 515.07 फीसदी चढ़ चुका है.

समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री और मंत्री

यह एमओयू साइनिंग सेरेमनी इंदौर में आयोजित की गई, जिसमें मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, HUDCO के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर (CMD) संजय कुलश्रेष्ठ और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. इस सेरेमनी में HUDCO के CMD संजय कुलश्रेष्ठ ने कहा, “यह साझेदारी मध्य प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में व्यापक विकास सुनिश्चित करेगी. हम न केवल फाइनेंसिंग बल्कि कंसल्टेंसी और कैपेसिटी बनाने वाली सर्विसेज भी प्रदान करेंगे, जिससे प्रोजेक्ट्स को प्रभावी ढंग से लागू किया जा सके.”

ये भी पढ़ें- ELCID Dividend: एक ही दिन में 66,92,535% भागा था ये शेयर, अब कंपनी देगी डिविडेंड; जानें रिकॉर्ड डेट

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.