देखते ही देखते ₹23000 करोड़ के पार पहुंचा इस PSU का ऑर्डर बुक, 689% बढ़ा एक्सपोर्ट; क्या बनेगा अगला डिफेंस दिग्गज?

भारत में रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की नई नीति के बाद BDL ने अपनी भूमिका बदलनी शुरू की. अब कंपनी सिर्फ मिसाइल असेंबल नहीं करती, बल्कि प्रॉपल्शन, गाइडेंस सिस्टम, कंट्रोल लॉजिक, और अहम सबसिस्टम खुद डिजाइन और विकसित करती है.

डिफेंस स्टॉक पर रखें नजर Image Credit: Freepik

Bharat Dynamics: भारत की मिसाइल बनाने वाली कंपनी Bharat Dynamics Limited (BDL) अब सिर्फ एक सरकारी यूनिट नहीं रही. यह तेजी से देश की प्रिसिजन वॉरफेयर यानी सटीक वार क्षमता की सबसे महत्वपूर्ण कंपनी बनकर उभर रही है. बढ़ते एक्सपोर्ट, मजबूत ऑर्डर बुक और बदली हुई तकनीकी रणनीति ने इसे निवेशकों का पसंदीदा स्टॉक बना दिया है. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते है.

पहले BDL सिर्फ मिसाइल बनाती थी

कई सालों तक BDL की भूमिका काफी सीमित थी. DRDO डिजाइन देता था और BDL उसी के अनुसार मिसाइल बनाकर सेना को सप्लाई कर देती थी. रेवेन्यू भी कुछ चुनिंदा प्रोजेक्ट्स जैसे आकाश, कोंकुर्स, MILAN पर ही निर्भर था. एक्सपोर्ट लगभग न के बराबर था और मुश्किल आने पर कंपनी के पास विकल्प कम होते थे.

लेकिन अब कंपनी ने खुद को बदल लिया है

भारत में रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की नई नीति के बाद BDL ने अपनी भूमिका बदलनी शुरू की. अब कंपनी सिर्फ मिसाइल असेंबल नहीं करती, बल्कि प्रॉपल्शन, गाइडेंस सिस्टम, कंट्रोल लॉजिक, और अहम सबसिस्टम खुद डिजाइन और विकसित करती है. FY26 की दूसरी तिमाही में इसका असर साफ दिखा:

मजबूत ऑर्डर बुक से लंबी अवधि की गारंटी

BDL के पास अगस्त 2025 तक करीब ₹23,029 करोड़ के ऑर्डर थे. 1 दिसंबर को सेना से ₹2,461 करोड़ का नया ऑर्डर भी मिला. इतना बड़ा बैकलॉग कंपनी को आने वाले कई सालों की मजबूत कमाई का भरोसा देता है. यह रक्षा कंपनियों में कम ही मिलता है.

अब असली ताकत ‘सबसिस्टम’ और मॉड्यूलर तकनीक

एक्सपोर्ट में बड़ा छलांग

पहले BDL का एक्सपोर्ट बहुत कम था. लेकिन FY25 में यह 689% बढ़कर ₹1,270 करोड़ तक पहुंच गया. सबसे बड़ा बदलाव आया आर्मेनिया को आकाश वेपन सिस्टम बेचने से. इससे दुनिया को पता चला कि भारत जटिल एयर डिफेंस सिस्टम भी एक्सपोर्ट कर सकता है.

क्यों बढ़ रही है मांग?

सोर्स: Groww, FE

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

Nifty Outlook 15 Dec: 4 घंटे के चार्ट पर RSI में बना बुलिश क्रॉसओवर, पुलबैक जारी रहने का संकेत, 26300 पर अगला रेजिस्टेंस

साल की शुरुआत से FPI ने अबतक निकाले ₹1.6 लाख करोड़, मार्केट एक्सपर्ट से जानें किन वजहों से खिंचे हाथ और आगे क्या होगा?

सेंसेक्स-निफ्टी की धीमी रफ्तार में भी चमका रेखा झुनझुनवाला का पोर्टफोलियो! एक साल में नेटवर्थ में 5.11% उछाल

NPCIL से लेकर अमेरिका-जर्मनी तक पहुंच! इस न्यूक्लियर-लिंक्ड कंपनी के शेयरों ने दिया 2896% रिटर्न; सरकारी फैसले के बाद रखें रडार में

टॉप-10 कंपनियों का मार्केट कैप ₹79 हजार करोड़ घटा, बजाज फाइनेंस-ICICI बैंक को बड़ा झटका; इनमें दिखी हरियाली

₹359 सस्ता मिल रहा ये सोलर स्टॉक, 52-वीक हाई से 40% लुढ़का, कंपनी पर कर्ज लगभग जीरो, ऑर्डर बुक दमदार