219% रिटर्न दे चुकी PSU कंपनी का शेयरहोल्‍डर्स को तोहफा, 10 रुपये प्रति शेयर बांटेगी डिविडेंड, जानें रिकॉर्ड डेट

जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (GIC Re) शेयरहोल्‍डर्स को डिविडेंड का तोहफा देने जा रही है. इसके लिए रिकॉर्ड डेट भी तय कर दी है. इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के पास कंपनी के शेयर होंगे उन्‍हें इसका फायदा मिलेगा. कंपनी के शेयरों ने भी लॉन्‍ग टर्म में बढि़या रिटर्न दिया है.

जबरदस्त डिविडेंड Image Credit: FreePik

GIC Re dividend: जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (GIC Re) ने अपने शेयरहोल्डर्स को बड़ा तोहफा देने जा रही है. BSE 200 इंडेक्स की इस दिग्गज इंश्योरेंस कंपनी ने 2024-25 वित्त वर्ष के लिए डिविडेंड का ऐलान किया है. ऐसे में कंपनी के शेयरधारकों को इसका फायदा मिलेगा. कंपनी ने इसके लिए रिकॉर्ड डेट भी तय कर दी है. इसके शेयरों ने लॉन्‍ग टर्म में धांसू रिटर्न भी दिए हैं.

कितना मिलेगा डिविडेंड?

कंपनी शेयरहोल्‍डर्स को 5 रुपये के फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर 10 रुपये का डिविडेंड देगी यानी करीब 200 फीसदी. यह प्रस्ताव कंपनी ने 26 मई 2025 को अपनी तिमाही और पूर्ण वित्त वर्ष की आय के साथ घोषित किया था. हालांकि, यह डिविडेंड अब 53वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) में शेयरहोल्डर्स की मंजूरी के बाद ही लागू होगा.

कब है रिकॉर्ड डेट?

कंपनी ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 5 सितंबर 2025 तय की है. यानी, जिन शेयरहोल्डर्स के पास इस तारीख तक GIC Re के शेयर होंगे, वे इस डिविडेंड के हकदार होंगे. कंपनी ने अपनी फाइलिंग में कहा कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 5 सितंबर 2025 को रिकॉर्ड डेट के रूप में मंजूरी दी है, ताकि डिविडेंड के लिए योग्य शेयरहोल्डर्स का रिकॉर्ड लिया जा सके. डिविडेंड का भुगतान AGM में मंजूरी मिलने के 30 दिनों के भीतर किया जाएगा.

पहले भी कंपनी बांट चुकी है डिविडेंड

GIC Re पहले भी डिविडेंड बांट चुकी है. 2024 में कंपनी ने 10 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड दिया था. 2023 में 7.20 रुपये का फाइनल डिविडेंड और 2022 में 2.25 रुपये का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया गया था.

यह भी पढ़ें: Vikram Solar IPO: लिस्टिंग से पहले GMP का बुरा हाल, क्‍या हो पाएगी कमाई, 5642% मिला था सब्‍सक्रिप्‍शन

शेयरों ने दिया जबरदस्‍त रिटर्न

22 अगस्त 2025 को GIC Re का शेयर BSE पर 381 रुपये पर बंद हुआ था, जो पिछले बंद से 0.51 फीसदी कम था. कंपनी का मार्केट कैप 66,842.64 करोड़ रुपये है. शेयर का 52-सप्ताह का हाई 525 रुपये और लो 345.05 रुपये रहा है. इस साल अब तक (YTD) शेयर में 16 फीसदी की गिरावट आई है, और पिछले एक साल में यह 6 फीसदी से ज्यादा नीचे आया है. लेकिन लंबी अवधि में GIC Re ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिए हैं. पिछले 2 साल में शेयर 75 फीसदी, 3 साल में 219 फीसदी और 5 साल में 161 फीसदी रिटर्न दिया है.

Latest Stories

ऑर्डर्स की बरसात! इस रेलवे कंपनी को मिल रहा खूब काम, 8 में से 7 ब्रोकरेज ने भी कहा ‘खरीदें’; आपने लगाया दांव?

पूरी फिल्मी है सेबी के शिकंजे में आए अवधूत साठे की कहानी, फीस से सालाना 200 करोड़ की कमाई!

इस छुटकू स्टॉक को रेलवे से मिले 1.73 करोड़ के 3 नए प्रोजेक्ट्स, 5 साल में दे चुका है 6900% रिटर्न; देखें डिटेल्स

1 महीने में 37% की तेजी, ₹383 करोड़ मार्केट कैप वाली इस कंपनी को अब मिला ₹100 करोड़ का ऑर्डर; जानें डिटेल्स

Closing Bell: निफ्टी 24950 के ऊपर और सेंसेक्स 329 अंकों की बढ़त के साथ बंद, IT शेयर चमके; इन स्टॉक्स में रही गिरावट

चीन से दूरी बना भारत आ रही अमेरिकी कंपनियां, $700 मिलियन कमाई का मौका; Jefferies ने कहा- खरीदो ये शेयर, बेचो इन्हें