6 महीने में ₹464 बढ़ा ये शेयर, 830 करोड़ का ऑर्डर बुक; शानदार रहें Q2 के नतीजे, इस इलेक्ट्रिक स्टॉक पर रखे नजर
क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल ने दूसरी तिमाही में बेहतरीन रिजल्ट पेश किए हैं. कंपनी का रेवेन्यू 118 फीसदी, EBITDA 194 फीसदी और PAT 162 फीसदी बढ़ा है. साथ ही 830 करोड़ की मजबूत ऑर्डर बुक और ग्लोबल हाई वोल्टेज मार्केट में बढ़ती मांग इसका भविष्य और मजबूत करती है. कंपनी क्षमता विस्तार, नई टेक्नोलॉजी और स्मार्ट ग्रिड सॉल्यूशन पर तेजी से काम कर रही है.
Quality Power Electrical Equipments Ltd: क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल ने दूसरी तिमाही में बहुत मजबूत नतीजे पेश किए हैं. कंपनी की इनकम, मुनाफा और ऑपरेशन कैपेसिटी हर लेवल पर तेजी से बढ़ी है. इसके साथ ही 830 करोड़ रुपये की ऑर्डर बुक और ग्लोबल हाई वोल्टेज मार्केट में बढ़ती मांग इसका भविष्य और मजबूत करती है. कंपनी क्षमता विस्तार, नई टेक्नोलॉजी और वैश्विक साझेदारी पर फोकस कर रही है. यह नतीजे बताते हैं कि आने वाले महीनो में भी कंपनी की ग्रोथ बनी रह सकती है.
इनकम, प्रॉफिट में तेज ग्रोथ
कंपनी का रेवेन्यू 118 फीसदी तक बढ़ गया है. EBITDA में 194 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जो ऑपरेशन में मजबूती दिखाती है. PAT 162 फीसदी तक बढ़ा है. ये आंकड़े बताते हैं कि कंपनी ने इस तिमाही में बहुत मजबूत प्रदर्शन किया है. बिजनेस की मांग और वर्क कैपेसिटी दोनों में सुधार देखने को मिला है. कुल मिलाकर कंपनी की वित्तीय स्थिति और मजबूत हुई है.
830 करोड की मजबूत ऑर्डर बुक
कंपनी की ऑर्डर बुक 830 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है. इतनी बड़ी ऑर्डर बुक भविष्य की स्थिर इनकम का संकेत देती है. इससे साफ है कि कंपनी को घरेलू और विदेशी दोनों बाजारों से मजबूत मांग मिल रही है. लंबे समय के लिए यह कंपनी की ग्रोथ को बढ़ावा देगा. निवेशकों के लिए भी यह पॉजिटिव संकेत माना जा रहा है.
ग्लोबल हाई वोल्टेज बाजार में बढ़ती मांग
दुनिया भर में एनर्जी ट्रांजिशन और रिन्यूएबल प्रोजेक्ट की संख्या तेजी से बढ़ रही है. इस कारण हाई वोल्टेज कंपोनेंट की मांग में लगातार इजाफा हो रहा है. बिजली ग्रिड का आधुनिकीकरण भी तेज हो रहा है. इन सभी कारणों से इस क्षेत्र में काम करने वाली कंपनियों के लिए बड़े अवसर बन रहे हैं. क्वालिटी पावर इस बढ़ते बाजार का लाभ उठाने की स्थिति में है.
नई टेक्नोलॉजी पर कंपनी का फोकस
कंपनी कई यूनिट में क्षमता विस्तार कर रही है. नई प्रोडक्शन लाइन और आधुनिक मशीनरी जोड़ी जा रही है. मेहरु सहित अन्य सहयोगी यूनिट के माध्यम से नई टेक्नोलॉजी साझेदारी भी की गई है. कंपनी डिजिटल और स्मार्ट ग्रिड सलूशन पर भी निवेश कर रही है. यह सभी कदम आने वाले समय में कंपनी की ग्रोथ को मजबूत आधार देंगे.
ये भी पढ़ें- रुझानों में NDA को बहुमत से बाजार में रिकवरी, IT और मेटल शेयर में भारी बिकवाली, Muthoot Finance ने मारी बाजी
कैसा है स्टॉक का परफॉर्मेंस
इसका शेयर 14 नवंबर सुबह 9 बजकर 24 मिनट पर 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 830 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. कंपनी का मार्केट कैप 6426 करोड़ रुपये है. इसका 52 सप्ताह का हाई 1082 रुपये और लो 268 रुपये रहा है. स्टॉक का पी ई रेशियो 77.8 है, वही ROCE 26.6 फीसदी और ROE 22.1 फीसदी है. पिछले 6 महीने में इसके शेयरों में 122 फीसदी की उछाल देखी गई है यानी 6 महीने पहले इसकी कीमत जो 389 रुपये थी, अब 834 रुपये पर पहुंच गई है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.