डाटा सेंटर की सरताज बनेगी ये रेल कंपनी! गुरूग्राम से सिकंदराबाद तक फुट प्रिंट, 3 साल में 256% रिटर्न
RailTelअब डाटा सेंटर और डिजिटल इंफ्रा सेक्टर में तेजी से विस्तार कर रही है. गुरुग्राम और सिकंदराबाद में TIER-III डाटा सेंटर के साथ कंपनी Noida में 10MW क्षमता का नया सेंटर बना रही है और 102 Edge डाटा सेंटर की योजना भी है. FY25 में 35% इनकम ग्रोथ और FY26 Q1 में 33% रिवेन्यू ग्रोथ ने इसके विजन को मजबूत किया है.
भारतीय रेलवे के तहत काम करने वाली RailTel एक Navratna PSU कंपनी है. लेकिन अब यह केवल रेलवे नेटवर्क और टेलीकॉम सर्विस तक सीमित नहीं है. कंपनी देश के तेजी से बढ़ते डाटा सेंटर और डिजिटल इंफ्रा सेक्टर में तेजी से सक्रिय हो रही है. जैसे-जैसे भारत में इंटरनेट यूजर्स, OTT प्लेटफॉर्म्स और क्लाउड सेवाओं की डिमांड बढ़ रही है वैसे वैसे डाटा सेंटर की जरूरत भी कई गुना बढ़ रही है. ऐसे माहौल में RailTel का यह कदम निवेशकों और डिजिटल इंडिया दोनों के लिए बड़ा अवसर बनकर उभर रहा है.
डाटा सेंटर सेक्टर में तेजी से विस्तार
RailTel के पास पहले से गुरुग्राम और सिकंदराबाद में TIER III Certified डाटा सेंटर हैं. अब कंपनी देशभर में 102 Edge डाटा सेंटर बनाने की योजना पर काम कर रही है. इसके अलावा Noida में 10 मेगावाट MW क्षमता का बड़ा डाटा सेंटर भी बनाया जा रहा है जो आने वाले सालों में RailTel को भारत के प्रमुख डाटा सेंटर प्लेयर्स में शामिल कर देगा.
कंपनी के मुनाफे में बढ़ोतरी
RailTel का वित्तीय प्रदर्शन भी उसके विजन को मजबूत करता है. FY25 में कंपनी की इनकम 35 फीसदी (YOY) बढ़कर 34.7 अरब रुपये हो गई. इसी अवधि में कंपनी का प्रॉफिट आफ्टर टैक्स यानी PAT 22 फीसदी की ग्रोथ के साथ 3 अरब रुपये तक पहुंच गया. वहीं Q1 FY26 में RailTel का रिवेन्यू 33 फीसदी साल दर साल बढ़कर 7.4 अरब रुपये रहा.
ये भी पढ़ें- कौन हैं Kirti Doshi, जो Emkay Global के लिए बने पारस पत्थर, 2 दिन में 20% की तेजी, ऐसा है वेटरन का जलवा
कंपनी का मजबूत ऑर्डर बुक
29 जुलाई 2025 तक RailTel का ऑर्डर बुक 71.9 अरब रुपये का रहा. इसमें से लगभग 31 फीसदी ऑर्डर रेलवे से जुड़े हुए हैं. इसका मतलब है कि कंपनी के पास आने वाले दो सालों के लिए मजबूत रिवेन्यू विजिबिलिटी मौजूद है. यह निवेशकों के लिए स्थिरता का संकेत है.
कंपनी के शेयरों में तेजी
RailTel Corporation of India Ltd का शेयर 24 सितंबर दोपहर को 1.07 फीसदी की गिरावट के साथ 378 रुपये पर कारोबार कर रहा था. कंपनी का मार्केट कैप 12136 करोड़ रुपये है. इसका 52 हफ्ते का हाई लो 479 और 265 रुपये रहा है. फिलहाल स्टॉक का प्राइस टू अर्निंग P E रेशियो 38.0 पर ट्रेड कर रहा है. पिछले 3 साल में इसने निवेशकों को 256 फीसदी का रिटर्न दिया है.
RailWire और OTT Bundling का प्लान
RailTel अपनी रिटेल ब्रॉडबैंड सर्विस RailWire को और बेहतर बना रहा है. कंपनी OTT एग्रीगेटर और DTH Bundling के जरिए ग्राहकों को किफायती और वैल्यू ऐडेड पैकेज ऑफर कर रही है. यह रणनीति यूजर बेस को तेजी से बढ़ाने में मदद कर रही है.
बढ़ेगा निवेशकों का भरोसा
भारत में आने वाले वर्षों में डाटा सेंटर मार्केट 20 से 25 फीसदी CAGR की दर से बढ़ने का अनुमान है. ऐसे में RailTel का विस्तार इसे बड़े निवेशक आकर्षण में बदल सकता है. PSU स्टेटस सरकारी प्रोजेक्ट्स में भरोसेमंद रोल और मल्टीबैगर रिटर्न की संभावना RailTel को एक लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट स्टॉक बनाती है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.