कौन हैं Kirti Doshi, जो Emkay Global के लिए बने पारस पत्थर, 2 दिन में 20% की तेजी, ऐसा है वेटरन का जलवा
एमके ग्लोबल के शेयर में लगातार पांचवें दिन जोरदार तेजी देखी जा रही है. इस तेजी की मुख्य वजह अनुभवी निवेशक कृति दोशी द्वारा कंपनी में 227.5 करोड़ रुपये का निवेश करना और 21% हिस्सेदारी खरीदना है. कंपनी के मौजूदा प्रमोटरों ने भी अतिरिक्त पूंजी लगाई है.
Emkay Global Stock Rally: फाइनेंशियल सर्विस मुहैया कराने वाली कंपनी Emkay Global के स्टॉक में लगातार 5 कारोबारी दिन से तेजी देखी जा रही है. 24 सितंबर को भी खबर लिखे जाने तक शेयरों में 5.63 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है. बुधवार को 11 बजकर 2 मिनट पर कंपनी 393.86 रुपये पर कारोबार रहा है. सोमवार को 20 फीसदी और मंगलवार को इसके शेयर में 15 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया. मंगलवार को इस तेजी के पीछे की वजह कृति दोशी का कंपनी में निवेश है.
तेजी के पीछे की क्या है वजह?
एमके ग्लोबल को कृति दोशी से 227.5 करोड़ रुपए मिले हैं, जिन्होंने कंपनी में 21 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदी है. कृति दोशी के पास इस क्षेत्र में 48 साल का अनुभव है. उन्होंने यह हिस्सेदारी अपनी परिवार नियंत्रित कंपनी एंटीक सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से हासिल की है. इसके अलावा, कंपनी के मौजूदा प्रमोटर कृष्ण कुमार करवा और प्रकाश कचोलिया ने भी अतिरिक्त निवेश किया है.
कौन हैं कृति दोशी?
कृति दोशी Antique Securities Private Limited के संस्थापक हैं. यह एक वित्तीय सेवा मुहैया कराने वाली प्राइवेट कंपनी है, जो पिछले लगभग 30 वर्षों से वित्तीय कारोबार में सक्रिय है. कृति दोशी और उनके परिवार के कंट्रोल में यह कंपनी काम करती है. Antique Securities मुख्य रूप से शेयर बाजार और निवेश से जुड़ी सेवाएं प्रदान करती है. ट्रेंडलाइन के अनुसार, डोशी ने तीन कंपनियों में निवेश कर रखा है. इसमें द इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट ऑफ इंडिया, अमित इंटरनेशनल और मंगल कंप्यूसोल्यूशन शामिल है. द इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट ऑफ इंडिया में 3.64 फीसदी, अमित इंटरनेशनल में मार्च 2025 तक 12.25 फीसदी और मंगल कंप्यूसोल्यूशन में 1.59 फीसदी हिस्सेदारी थी.
कैसी है Emkay Global की वित्तीय स्थिति?
एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज़ ने जून 2025 तिमाही में 4.78 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ रिपोर्ट किया है, जो पिछले साल के समान समय में 13.87 करोड़ रुपए से 65.54 फीसदी कम है. इस तिमाही के दौरान कंपनी के ऑपरेशन से होने वाले राजस्व भी 11.60 फीसदी गिरकर 72.44 करोड़ रुपए रह गया, जबकि जून 2024 तिमाही में यह 81.95 करोड़ रुपए था.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.