बाजार गिरा, सेंसेक्स ने 82000 का भी लेवल तोड़ा, ऑटो, मेटल और IT शेयर फिसले, टाटा ग्रुप के इस स्टॉक में रैली

ब्रॉडर मार्केट्स में आज कमजोरी दिखी. NSE मिडकैप 100 इंडेक्स 0.15 फीसदी गिरा, जबकि निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 0.06 फीसदी नीचे बंद हुआ. BSE पर ट्रेंट, एसबीआई और एशियन पेंट्स टॉप गेनर्स रहे. वहीं टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा और आईसीआईसीआई बैंक सबसे बड़े लूजर्स में शामिल रहे. NSE पर ट्रेंट, एसबीआई और ओएनजीसी टॉप गेनर्स रहे, जबकि टेक महिंद्रा, टाटा मोटर्स और हीरो मोटोकॉर्प पर दबाव दिखा.

बाजार में गिरावट Image Credit: Canva

Stock Market Opening Bell: आज, 24 सितंबर को बाजार गिरकर खुला. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 217 अंकों की गिरावट के साथ 81,882 के लेवल पर, वहीं निफ्टी 62 अंक गिरकर 25,104 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इस दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में बस 7 में तेजी और 23 में गिरावट देखने को मिली. इस दौरान निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स में ऑटो, मेटल और IT शेयरों में बिकवाली देखने को मिली थी.

Tata Investment Corporation में तेजी

आज शुरुआती कारोबार में टाटा इंवेस्टमेंट के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली. यह तेजी तब आई जब बाजार में बिकवाली का माहौल था. टाटा इंवेस्टमेंट आज के इंट्राडे कारोबार में 4.25 फीसदी की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा था. पिछले 1 हफ्ते में यह शेयर 20.53 फीसदी चढ़ा है। पिछले 1 तिमाही (क्वार्टर) में इसमें 27.41 फीसदी की बढ़त रही है.

सेंसेक्स के शेयरों का हाल

निफ्टी के टॉप-5 गेनर

शेयरओपन (₹)हाई (₹)लो (₹)पिछला बंद (₹)एलटीपी (₹)% बदलाव
ट्रेंट (TRENT)4,938.004,963.504,911.004,891.004,950.00+1.21%
एसबीआई (SBIN)876.00880.50873.25870.60875.80+0.60%
मारुति (MARUTI)16,188.0016,188.0016,063.0016,097.0016,132.00+0.22%
एशियन पेंट्स (ASIANPAINT)2,446.002,462.602,445.002,446.902,451.00+0.17%
ओएनजीसी (ONGC)236.66237.56236.62236.66236.95+0.12%
सोर्स-NSE, समय-9:22 AM

इसे भी पढ़ें- इस कंपनी को मिला ₹4427992121 का ऑर्डर, शेयर भाव ₹15 से कम, विदेशी निवेशकों ने बढ़ाई होल्डिंग

निफ्टी के टॉप-5 लूजर

शेयरओपन (₹)हाई (₹)लो (₹)पिछला बंद (₹)एलटीपी (₹)% बदलाव
टेक महिंद्रा (TECHM)1,470.001,470.001,453.001,471.901,454.00-1.22%
हीरो मोटोकॉर्प (HEROMOTOCO)5,370.005,376.005,303.005,370.505,308.50-1.15%
टाटा मोटर्स (TATAMOTORS)700.50703.30693.00701.35693.65-1.10%
आईसीआईसीआई बैंक (ICICIBANK)1,386.401,390.901,380.301,394.301,382.60-0.84%
अदाणी एंटरप्राइजेज (ADANIENT)2,655.002,668.702,645.002,676.402,654.40-0.82%
सोर्स-NSE, समय-9:22 AM

हैंग सेंग छोड़ सभी एशियाई बाजार गिरे ( 9:10 AM तक )

कैसा रहा था बीता कारोबारी सत्र?

कल बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था. सेंसेक्स 466 अंक टूटकर 82,160 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी 125 अंकों की गिरावट के साथ 25,202 पर बंद हुआ था. सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयर लाल निशान में रहे. टेक महिंद्रा, इंफोसिस, टाटा मोटर्स और HCL टेक जैसे आईटी व ऑटो सेक्टर के दिग्गज शेयरों में जोरदार बिकवाली देखने को मिली, जिससे इनमें 3 फीसदी तक की गिरावट आई. दूसरी ओर जोमैटो, अडानी पोर्ट्स और अल्ट्राटेक सीमेंट जैसे शेयर हरे निशान में बंद हुए थे.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.