43% तक डिस्काउंट पर मिल रहे ये 4 शेयर, अपने सेक्टर के सरताज! फंडामेंटल्स है दमदार

जब कोई शेयर डिस्काउंट पर ट्रेड करता है तो यह निवेशकों के लिए एक बढ़िया मौका हो सकता है. इसका मतलब होता है कि शेयर अपने हाल के हाई के मुकाबले सस्ते दाम पर उपलब्ध है. कुछ ऐसे चुनिंदा शेयर है जो भारी डिस्काउंट पर कामकाज कर रहे हैं.

शेयर में डिस्काउंट Image Credit: Canva

Fundamentally Strong Shares: शेयर बाजार में जब कोई स्टॉक डिस्काउंट पर मिलता है तो यह लंबे समय के निवेशकों के लिए एक सुनहरा मौका हो सकता है. इसका मतलब है कि शेयर अपने हाल के 52-वीक हाई से काफी नीचे ट्रेड कर रहा है. अगर कंपनी की बुनियाद मजबूत है, तो ऐसे शेयर बेहतर रिटर्न दे सकते हैं. फिलहाल कुछ चुनिंदा कंपनियां अपने हाई से 30-40 फीसदी तक नीचे चल रही हैं. आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं.

Kalyan Jewellers Limited

Kalyan Jewellers देश की जानी-मानी ज्वेलरी कंपनी है, जो गोल्ड और स्टडेड ज्वेलरी से लेकर हर प्राइस रेंज में प्रोडक्ट ऑफर करती है. खासकर शादी-ब्याह के गहनों में इसका दबदबा है. कंपनी का मार्केट कैप 51,116.52 करोड़ रुपये है और शेयर 495.05 रुपये पर बंद हुआ, जो 52-वीक हाई 794.60 रुपये से 37 फीसदी नीचे है.

वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 7,268 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 5,528 करोड़ रुपये था. नेट प्रॉफिट भी 178 करोड़ रुपये से बढ़कर 264 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी का रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE) 16 फीसदी और रिटर्न ऑन कैपिटल एम्प्लॉयड (ROCE) 15 फीसदी है. हालांकि इसका पी/ई अनुपात 64.12 है, जो इंडस्ट्री एवरेज 28.82 से काफी ज्यादा है.

Cohance Lifesciences Limited

Cohance Lifesciences हैदराबाद बेस्ड CDMO है, जो ग्लोबल फार्मा और केमिकल कंपनियों को रिसर्च से लेकर बड़े पैमाने की मैन्युफैक्चरिंग तक सपोर्ट करती है. कंपनी का मार्केट कैप 34,434.87 करोड़ रुपये है और इसका शेयर 900.10 रुपये पर बंद हुआ, जबकि इसका 52-वीक हाई 1,359 रुपये है. यानी शेयर 52-वीक हाई से करीब 28 फीसदी नीचे है.

वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 549 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल 488 करोड़ रुपये था. हालांकि इस दौरान नेट प्रॉफिट 75 करोड़ रुपये से घटकर 46 करोड़ रुपये रह गया. कंपनी का ROE और ROCE दोनों 16 फीसदी और 15 फीसदी है. इसका पी/ई अनुपात 66.10 है, जो इंडस्ट्री एवरेज 28.79 से ज्यादा है.

Colgate Palmolive Limited

Colgate Palmolive टूथपेस्ट, टूथब्रश और पर्सनल केयर प्रोडक्ट बनाने वाली अग्रणी कंपनी है. इसका मार्केट कैप 63,210.82 करोड़ रुपये है. शेयर 2,324.05 रुपये पर बंद हुआ, जबकि इसका 52-वीक हाई 3,893 रुपये है. शेयर अपने एक साल के हाई से 43 फीसदी नीचे कामकाज कर रहा है.

वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 1,434 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल 1,497 करोड़ रुपये था. इसी दौरान नेट प्रॉफिट भी 364 करोड़ रुपये से घटकर 321 करोड़ रुपये पर आ गया. हालांकि कंपनी की बैलेंस शीट बेहद मजबूत है. इसका ROE 81.2 फीसदी और ROCE 105 फीसदी है. पी/ई अनुपात 45.40 है, जो इंडस्ट्री एवरेज 52.50 से कम है.

इसे भी पढ़ें- ₹813 करोड़ वाला IPO खुला, पहले ही दिन लुढ़का GMP, फिर भी होगी कमाई! जानें कुंडली में कितना दम

Thermax Limited

Thermax Limited एनर्जी, एनवायरनमेंट और केमिकल इंडस्ट्री के लिए सॉल्यूशंस देने वाली कंपनी है. इसके प्रोडक्ट्स में बॉयलर, पावर प्लांट, सोलर इक्विपमेंट और पॉल्यूशन कंट्रोल सिस्टम शामिल हैं. कंपनी का मार्केट कैप 40,020.43 करोड़ रुपये है और इसका शेयर 3,358.65 रुपये पर बंद हुआ, जबकि इसका 52-वीक हाई 5,721.20 रुपये है. यानी शेयर अपने एक साल के हाई से 41 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है.

वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 2,150 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल 2,184 करोड़ रुपये था. हालांकि नेट प्रॉफिट 109 करोड़ रुपये से बढ़कर 151 करोड़ रुपये हो गया. यह दर्शाता है कि कंपनी मुनाफे के लिहाज से बेहतर प्रदर्शन कर रही है.

इसे भी पढ़ें- EV स्टॉक बना मल्टीबैगर, भाव ₹60 से कम, स्वदेशी पर कंपनी का फोकस, FII भी लट्टू!

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.