Stocks To Watch: Swiggy, Lemon Tree Hotels समेत इन शेयरों में दिख सकती है बड़ी चाल, रखें नजर!
शेयर बाजार में आज कई बड़ी कंपनियां चर्चा में हैं. निवेश, हिस्सेदारी बिक्री, अधिग्रहण, ऑर्डर और नई नियुक्तियों से जुड़ी खबरों ने इन स्टॉक्स को फोकस में ला दिया है. इन शेयरों में Swiggy, Akzo Nobel, Dilip Buildcon, HCL Tech, Torrent Power, Bajaj Electricals, VMS TMT, Ceinsys Tech शामिल हैं.
Stocks To Watch: कल, 23 सितंबर को बाजार में बिकवाली देखने को मिली थी. निफ्टी 25200 के लेवल को तोड़ चुका है और सेंसेक्स 82000 के लेवल के पास आ गया है. निफ्टी 50 इंडेक्स में 31 शेयर नुकसान में रहे, जिनमें टेक महिंद्रा, ट्रेंट और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के शेयर टॉप लूजर रहे थे. आज, 24 सितंबर को बाजार की चाल क्या होगी, ये देखना होगा साथ, कई ऐसे शेयर हैं जिनमें खबरों के चलते एक्शन देखने को मिल सकता है.
Swiggy
फूड डिलीवरी कंपनी Swiggy के बोर्ड ने बड़े सौदों को मंजूरी दी है. कंपनी ने Rapido में अपनी हिस्सेदारी बेचने का फैसला किया है. Netherlands की Prosus ग्रुप की कंपनी MIH Investments One B.V. को 1,968 करोड़ रुपये में हिस्सेदारी बेची जाएगी. वहीं, WestBridge Capital की Setu AIF Trust को 431.5 करोड़ रुपये में शेयर ट्रांसफर होंगे. इसके साथ ही Swiggy ने अपने क्विक कॉमर्स बिजनेस Instamart को स्लम्प सेल के जरिए अपनी ही सब्सिडियरी Swiggy Instamart को ट्रांसफर करने का फैसला किया है.
Akzo Nobel India
पेंट बनाने वाली कंपनी Akzo Nobel India में प्रमोटर Imperial Chemical Industries अपनी 5 फीसदी हिस्सेदारी बेच सकता है. यह डील ब्लॉक डील के जरिए होगी जिसका आकार 742.7 करोड़ रुपये बताया गया है. फ्लोर प्राइस 3,261.8 रुपये प्रति शेयर रखा गया है.
Dilip Buildcon
इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी Dilip Buildcon की संयुक्त इकाई DBL-PSP JV को 1,115.37 करोड़ रुपये का बड़ा प्रोजेक्ट मिला है. यह प्रोजेक्ट केरल के पलक्कड़ नोड में इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट से जुड़ा है और EPC आधार पर पूरा किया जाएगा.
HCL Technologies
आईटी कंपनी HCL Tech ने स्वीडन की एक कमर्शियल व्हीकल निर्माता कंपनी के साथ डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन समझौता रिन्यू किया है. यह करार एआई आधारित डिजिटल सर्विसेज पर केंद्रित रहेगा.
इसे भी पढ़ें- EV स्टॉक बना मल्टीबैगर, भाव ₹60 से कम, स्वदेशी पर कंपनी का फोकस, FII भी लट्टू!
Torrent Power
पावर सेक्टर की प्रमुख कंपनी Torrent Power ने 211 करोड़ रुपये में Newzone India में 49 फीसदी और Newzone Power Projects में 100 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली है.
Bajaj Electricals
कंज्यूमर ड्यूरेबल कंपनी Bajaj Electricals ने मशहूर ब्रांड ‘Morphy Richards’ को 146 करोड़ रुपये में अधिग्रहित कर लिया है. यह सौदा भारत, नेपाल, भूटान, बांग्लादेश, मालदीव और श्रीलंका के लिए हुआ है.
Puravankara
रियल एस्टेट कंपनी Puravankara में बड़े बदलाव हुए हैं. कंपनी के ग्रुप सीएफओ दीपक रस्तोगी ने इस्तीफा दे दिया है, जबकि नीरज कुमार गौतम को नया सीएफओ नियुक्त किया गया है.
VIP Industries
बैग और लगेज बनाने वाली कंपनी VIP Industries में भी प्रबंधन स्तर पर बदलाव हुआ है. मैनेजिंग डायरेक्टर नीतु कशीरामका ने इस्तीफा दिया है. उनकी जगह बोर्ड ने अतुल जैन को 5 साल के लिए नया एमडी नियुक्त किया है.
Gandhar Oil Refinery
कंपनी ने अपने संयुक्त उद्यम Texol Oils FZC को बंद करने का फैसला किया है. यह ज्वाइंट वेंचर शारजाह के हमरिया फ्री जोन से ऑपरेट कर रहा था.
Poly Medicure
हेल्थकेयर कंपनी Poly Medicure ने नीदरलैंड्स में PendraCare Group की 90 फीसदी हिस्सेदारी हासिल कर ली है. अब इस ग्रुप की दोनों कंपनियां Wellinq Medical B.V. और PendraCare Holding B.V. इसकी स्टेप-डाउन सब्सिडियरी बन जाएंगी.
Torrent Pharmaceuticals
कंपनी को दक्षिण अफ्रीका की कंपटीशन कमीशन से JB Chemicals & Pharmaceuticals में कंट्रोलिंग हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी मिल गई है.
Lemon Tree Hotels
हॉस्पिटैलिटी कंपनी Lemon Tree Hotels ने दो नई प्रॉपर्टीज साइन की हैं. पहला – वाराणसी में Keys Prima और रीवा में Keys Select.
Ceinsys Tech
कंपनी को MMRDA से 15.95 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. यह कॉन्ट्रैक्ट चार साल का होगा, जिसमें ESRI ArcGIS सॉफ्टवेयर का अपग्रेडेशन और ऑपरेशन-मेंटेनेंस शामिल है.
इसे भी पढ़ें- ₹813 करोड़ वाला IPO खुला, पहले ही दिन लुढ़का GMP, फिर भी होगी कमाई! जानें कुंडली में कितना दम
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.