IT सेक्‍टर के इस शेयर ने मचाया धमाल, 1:10 रेशियो में होगा स्‍टॉक स्प्लिट, रिकॉर्ड डेट तय, 52 वीक लो से 122% उछला

आईटी स्‍टॉक sigma solve के शेयरों में 23 सितंबर को अच्‍छी तेजी देखने को मिली. इसका कारण कंपनी की ओर से स्‍टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट तय करना है. कंपनी ने इसकी घोषणा कर दी है. तो कितने बढ़े शेयरों के दाम, कब है रिकॉर्ड डेट और किसे मिलेगा फायदा, चेक करें डिटेल.

sigma solve के शेयरों में आई तेजी Image Credit: money9 live

Stock Split of Sigma Solve: आईटी सेक्‍टर की तेजी से उभरती कंपनी Sigma Solve Ltd ने मंगलवार को शेयर बाजार में धमाल मचा दिया. कंपनी के शेयर 4.5% की तेजी के साथ 469.05 रुपये से उछलकर 491.50 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंच गए. यह तेजी ऐसे समय में आई है जब कंपनी ने अपने शेयर स्‍प्लिट की रिकॉर्ड डेट की घोषणा की है.

कंपनी ने एक्‍सचेंज फाइलिंग में जानकानरी दी कि कंपनी 1:10 रेशियो में स्‍टॉक स्प्लिट करेगी. इसके तहत कंपनी अपने मौजूदा 10 रुपये फेस के वैल्‍यू वाले शेयरों को 1 रुपये के फेस वैल्‍यू वाले 10 नए शेयरों में बांटेगी. यानी एक शेयर 10 टुकड़ों में बंटेगा. इसके लिए रिकॉर्ड डेट तय कर दिया गया है, जो 6 अक्‍टूबर 2025 निर्धारित की गई है. इस दिन तक जो निवेशक कंपनी के शेयर होल्‍ड करेंगे, वही स्‍प्लिट का फायदा उठा पाएंगे.

शेयरों का धांसू प्रदर्शन

Sigma Solve Ltd के शेयर बेहतर परफॉर्म कर रहे हैं. 6 महीने में ये 75 फीसदी उछला है. वहीं 3 साल में इसने 132 फीसदी और 5 साल में 950 फीसदी का धांसू मल्‍टीबैगर रिटर्न दिया है. ये अपने 52वीक के लो 221 रुपये से बढ़कर 491.50 पर पहुंच चुका है. इसमें 122.40% का उछाल आया है.

दमदार है फाइनेंशियल रिकॉर्ड

यह भी पढ़ें: डीमर्जर के ऐलान से गोली की रफ्तार से भागा ये EV स्‍टॉक, 19% उछला, दे चुका है 4000 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न

कंपनी का कारोबार

Sigma Solve Ltd की बात करें तो यह कंपनी 2010 में स्‍थापित हुई थी और यह कस्टम एंटरप्राइज सॉफ्टवेयर सॉल्यूशंस मुहैया कराती है. कंपनी की सेवाओं में एंटरप्राइज ऐप डेवलपमेंट, मोबाइल एप्‍लीकेशन, प्‍लगइन्‍स, वेब और ई-कॉमर्स डेवलपमेंट, बिजनेस इंटेलिजेंस एनालिटिक्‍स, डिजिटल मार्केटिंग और क्‍वालिटी एश्‍योरेंस शामिल हैं. कंपनी के अमेरिका (फ्लोरिडा और अटलांटा), ऑस्‍ट्रेलिया और भारत (अहमदाबाद) में ऑफिस हैं और यह ग्‍लोबल क्‍लाइंट्स को सर्विसेज देती है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.