इस कंपनी को मिला ₹4427992121 का ऑर्डर, शेयर भाव ₹15 से कम, विदेशी निवेशकों ने बढ़ाई होल्डिंग

20 रुपये से नीचे ट्रेड हो रहा पेनी स्टॉक की कंपनी ने हाल ही में एक बड़ा कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया है. कंपनी को बिहार के कैमूर जिले में जमनियां से ककरैत गंगाजल लिफ्ट इरीगेशन स्कीम का ऑर्डर मिला है, जिसकी वैल्यू लगभग 442.79 करोड़ रुपये है. यह खबर स्टॉक के लिए पोजिटिव मानी जा रही है.

इस छोटे शेयर में FII ने बढ़ाई होल्डिंग. Image Credit: Canva

Penny Stocks: SEPC Limited ने बिहार के कैमूर जिले में जमनियां से ककरैत गंगाजल लिफ्ट इरीगेशन स्कीम का बड़ा ऑर्डर हासिल किया है. इस प्रोजेक्ट की कुल वैल्यू लगभग 442.79 ( 442,79,92,121 ) करोड़ रुपये है. यह काम ‘प्रगति यात्रा’ पहल का हिस्सा है और इसका मकसद किसानों के लिए सिंचाई सुविधाएं बढ़ाना और कृषि उत्पादन में सुधार करना है. प्रोजेक्ट की समयसीमा 24 महीने रखी गई है. कंपनी के शेयर अपने एक साल के हाई से 57 फीसदी नीचे कामकाज कर रहा है. इस शेयर में विदेशी निवेशकों ने अपनी होल्डिंग को बढ़ा दी है.

सोर्स-NSE

कंपनी के बारे में

SEPC Limited, जिसे पहले Shriram EPC Limited के नाम से जाना जाता था, टर्नकी EPC (इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन) सॉल्यूशंस देने वाली जानी-मानी कंपनी है. यह पानी और वेस्टवॉटर, सड़क, इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर और माइनिंग जैसे सेक्टर्स में काम करती है. कंपनी के क्लाइंट्स में केंद्र और राज्य सरकार दोनों शामिल हैं.

शेयर पर हाल का प्रदर्शन

सोर्स-TradingView

इसे भी पढ़ें- ₹813 करोड़ वाला IPO खुला, पहले ही दिन लुढ़का GMP, फिर भी होगी कमाई! जानें कुंडली में कितना दम

FIIs-DIIs ने भी लगाया पैसा

इस शेयर में विदेशी निवेशक और संस्थागत निवेशकों ने इसमें खूब पैसा लगाया है.

फाइनेंशियल

Q1 FY25-26 में कंपनी की आय 203.79 करोड़ रुपये, नेट प्रॉफिट 16.55 करोड़ रुपये और EBITDA 29.76 करोड़ रुपये रहा.

इसे भी पढ़ें- EV स्टॉक बना मल्टीबैगर, भाव ₹60 से कम, स्वदेशी पर कंपनी का फोकस, FII भी लट्टू!

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.