₹3 से ₹65 पार निकला शेयर, FII ने भी लगाया पैसा, अब कंपनी की सोलर सेक्टर में एंट्री, अब आया बड़ा अपडेट
पिछले एक हफ्ते में शेयर करीब 8.94 प्रतिशत गिरा है, लेकिन पिछले तीन महीनों में इसमें 41.26 प्रतिशत की मजबूत तेजी देखने को मिली है. वहीं एक साल में शेयर करीब 22 प्रतिशत चढ़ा है. यह स्टॉक अपने 52 हफ्ते के हाई से करीब 27 प्रतिशत नीचे है, लेकिन 52 हफ्ते के लो लेवल 35 रुपये से करीब 91 प्रतिशत ऊपर आ चुका है.
शेयर बाजार में RDB Infrastructure and Power Ltd को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. कंपनी ने 3 फरवरी 2026 को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक बुलाने का फैसला किया है, जिसमें नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी NSE पर कंपनी के इक्विटी शेयर लिस्ट कराने के प्रस्ताव पर विचार और मंजूरी दी जाएगी. फिलहाल कंपनी BSE पर लिस्टेड है और इसका मार्केट कैप करीब 1,323 करोड़ रुपये है. 27 जनवरी को कंपनी का शेयर 66.79 रुपये पर बंद हुआ था. जनवरी 2022 में यही शेयर 3 रुपये के करीब था. कंपनी अब कंपनी सोलर और ग्रीन एनर्जी सेगमेंट में भी तेजी से कदम बढ़ा रही है. खास बात यह है कि इस स्टॉक ने पिछले 5 साल में करीब 4,200 प्रतिशत का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है, जिससे यह निवेशकों के बीच काफी चर्चा में रहा है.
सोलर एनर्जी पर बढ़ा फोकस
RDB Infrastructure अब तेजी से रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की ओर शिफ्ट कर रही है. कंपनी ने हाल ही में Solar Agro Parks Private Limited में 70 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है. इस डील को 6 जनवरी 2026 को मंजूरी मिली थी. इस कदम का मकसद कंपनी को सोलर पावर टेंडर में ज्यादा सक्रिय बनाना है. यह बदलाव 2024 के आखिर में हुए डिमर्जर और रीब्रांडिंग के बाद शुरू हुए बड़े ट्रांसफॉर्मेशन का हिस्सा है. अब कंपनी का फोकस इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट और ग्रीन पावर जनरेशन पर ज्यादा है.
वित्तीय प्रदर्शन
वित्त वर्ष 2026 की पहली छमाही यानी H1FY26 में कंपनी ने 86.05 करोड़ रुपये की नेट सेल्स दर्ज की और 5.77 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया. वहीं दूसरी तिमाही यानी Q2FY26 में कंपनी की सेल्स 18.50 करोड़ रुपये रही और मुनाफा 3.05 करोड़ रुपये रहा. इन आंकड़ों से साफ है कि कंपनी सोलर सेक्टर में एंट्री के साथ अपनी ऑपरेशनल ग्रोथ को भी बनाए रखने की कोशिश कर रही है.
रियल एस्टेट और अन्य कारोबार में मजबूत पकड़
सोलर एनर्जी में एंट्री के बावजूद RDB Group का बिजनेस मॉडल काफी डाइवर्सिफाइड है. कंपनी रियल एस्टेट, लॉजिस्टिक्स और टेलीकॉम ट्रांसमिशन जैसे सेक्टर में भी सक्रिय है. रियल एस्टेट सेगमेंट में कंपनी अब तक 154 प्रोजेक्ट पूरे कर चुकी है. करीब 60 लाख स्क्वायर फीट का डेवलपमेंट कोलकाता, मुंबई और नई दिल्ली जैसे बड़े शहरों में किया गया है. इस मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर बैकग्राउंड के दम पर कंपनी अब रिन्यूएबल एनर्जी मार्केट में भी अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती है.
कंपनी प्रोफाइल
RDB Infrastructure and Power Limited की स्थापना साल 1981 में हुई थी. पहले यह कंपनी RDB Realty and Infrastructure Ltd के नाम से जानी जाती थी. कंपनी का हेडक्वार्टर कोलकाता में है और मुंबई व हैदराबाद जैसे बड़े शहरों में भी इसका मजबूत नेटवर्क है. कंपनी रेसिडेंशियल और कमर्शियल प्रोजेक्ट्स में काम करती है, जिसमें हाई राइज अपार्टमेंट, टाउनशिप, ऑफिस स्पेस और शॉपिंग मॉल शामिल हैं. अब कंपनी सोलर और ग्रीन एनर्जी सेगमेंट में भी तेजी से कदम बढ़ा रही है.
शेयर का हाल और होल्डिंग पैटर्न
29 जनवरी को बाजार खुलने से पहले इसके शेयरों का भाव 66.79 रुपये था. पिछले एक हफ्ते में शेयर करीब 8.94 प्रतिशत गिरा है, लेकिन पिछले तीन महीनों में इसमें 41.26 प्रतिशत की मजबूत तेजी देखने को मिली है. वहीं एक साल में शेयर करीब 22 प्रतिशत चढ़ा है. यह स्टॉक अपने 52 हफ्ते के हाई से करीब 27 प्रतिशत नीचे है, लेकिन 52 हफ्ते के लो लेवल 35 रुपये से करीब 91 प्रतिशत ऊपर आ चुका है. शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 68.30 प्रतिशत है. एफआईआई की हिस्सेदारी 2.21 प्रतिशत और पब्लिक की हिस्सेदारी 29.49 प्रतिशत है.
इसे भी पढ़ें- 5 साल में दिया 2200% का रिटर्न, अब किया ग्लोबल डील, FII ने भी लगाया पैसा; डिफेंस सेक्टर की है कंपनी
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.