इस सरकारी शेयर से रेखा झुनझुनवाला ने कमा लिए 333 करोड़, एक महीने में स्टॉक में आई जोरदार तेजी

NCC Share Today: इस सरकारी कंपनी के शेयर में आज भी जोरदार तेजी देखने को मिली. पिछले एक महीने से यह स्टॉक तेजी से भागा है, जिससे रेखा झुनझुनवाला ने जबरदस्त मुनाफा कमाया है. कंपनी को हाल ही में कई वर्क ऑर्डर भी मिले हैं, जिससे सेंटीमेंट पॉजिटिव नजर आ रहा है.

रेखा झुनझुनवाला Image Credit: money9live

NCC Share Today: दलाल स्ट्रीट की दिग्गज निवेशक रेखा राकेश झुनझुनवाला ने अपने पोर्टफोलियो में शामिल एक शेयर से सिर्फ महीने भर में 333 करोड़ रुपये कमाए हैं. एक महीने की अवधि में सरकारी कंस्ट्रक्शन कंपनी के शेयर की कीमत में 24 फीसदी से अधिक का उछाल आया है. इस स्टॉक का नाम एनसीसी लिमिटेड है, जो हाल की अवधि में काफी एक्टिव नजर आया है. NCC के शेयर बुधवार को 6.40 फीसदी से अधिक बढ़कर 217.55 रुपये पर पहुंच गए, जबकि पिछला क्लोजिंग भाव 204.45 रुपये था. कंपनी का कुल मार्केट कैप करीब 13,500 करोड़ रुपये रहा.

24 फीसदी से अधिक की तेजी

28 फरवरी को 175 रुपये के भाव से शेयर में 24 फीसदी से अधिक की तेजी आई है. हालांकि, शेयर अभी भी अपने 52 वीक के हाई लेवल 364.50 रुपये से 40 फीसदी नीचे है. 31 दिसंबर 2024 तक रेखा झुनझुनवाला के पास कंपनी में 7,83,33,266 इक्विटी शेयर या 12.48 फीसदी हिस्सेदारी थी. मार्च 2025 में अब तक NCC में उनकी हिस्सेदारी की वैल्यू 1,370.83 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,704.14 करोड़ रुपये हो गई. इसी अवधि के दौरान उनके पोर्टफोलियो में 333.31 करोड़ रुपये से अधिक की बढ़ोतरी हुई है.

वर्क ऑर्डर

2025 में 25 फीसदी की गिरावट के बावजूद, स्टॉक की हालिया वृद्धि कंपनी के रणनीतिक कदम के बारे में पॉजिटिव सेंटीमेंट के बारे में संकेत देती है. कंपनी को वित्त वर्ष 2025 में 7,000-9,000 करोड़ रुपये के अतिरिक्त ऑर्डर मिलने की उम्मीद है और उसके पास करीब 9,000 करोड़ रुपये की एल1 पाइपलाइन है. NCC ने मंगलवार मार्च 2025 को भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) से कुल 10,804.56 करोड़ रुपये (जीएसटी को छोड़कर) के दो एडवांस वर्क ऑर्डर मिलने की सूचना दी.

कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन

NCC ने 31 दिसंबर 2024 को समाप्त तिमाही के लिए नेट प्रॉफिट में 12.5 फीसदी की साल-दर-साल (YoY) गिरावट दर्ज की, जो 193.2 करोड़ रुपये रही. इस तिमाही में इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 1.6 फीसदी बढ़कर 5,344.5 करोड़ रुपये हो गया. इसका एबिटा 16.6 फीसदी घटकर 420.9 करोड़ रुपये रह गया, जबकि तिमाही के लिए मार्जिन 7.9 फीसदी रहा. 1978 में स्थापित NCC लिमिटेड इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में निर्माण/परियोजना गतिविधियों में लगी हुई है.

यह भी पढ़ें: गिरते बाजार में रिलायंस पावर बना रॉकेट, एक्सपर्ट ने बताया इतना जा सकता है भाव!

Latest Stories

निवेशकों के लिए बड़ी राहत! खोए या खराब शेयर पाना होगा आसान, SEBI ने डुप्लिकेट सिक्योरिटीज के बदले नियम

रेलवे से लेकर पावर और ग्रीन एनर्जी तक, इस एक इंडस्ट्री के बिना अधूरी है हर कहानी, रडार में रखें ये 3 केबल स्टॉक्स

45% का ऑर्डर ग्रोथ, मुंबई मेट्रो से मिला 2500 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट, 6 लाख करोड़ के ऑर्डर बुक के साथ फोकस में दिग्गज इंफ्रा कंपनी का शेयर

2025 में मार्केट की उतार-चढ़ाव के बीच Mukul Agrawal का कमाल, पोर्टफोलियो के 5 शेयर बने मल्टीबैगर

Christmas Pick 2025: Choice ने Jio Fin के शेयर खरीदने की दी सलाह, बताया यह होगा टारगेट

कंडोम बनाने वाली कंपनी ने दिया बंपर रिटर्न, इस साल 500 फीसदी उछले शेयर; जानें- कितने रुपये का है एक स्टॉक