अनिल अंबानी को मिला अलादीन का चिराग, रोज करा रहा अरबों की कमाई, 2 घंटे में जेब में आए 1525 करोड़
अनिल अंबानी के सितारे आजकल बुलंदियों पर है, यही वजह है कि उनकी कंपनी रिलायंस पावर जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है. हाल ही में कंपनी की चौथी तिमाही के रिजल्ट में जहां इसका मुनाफा 199 फीसदी बढ़ा तो वहीं 12 मई को इसके शेयरों में भी बंपर उछाल देखने को मिला. इससे कंपनी की मार्केट कैप बढ़ गई तो अनिल अंबानी को कितना हुआ फायदा और कितनी की कमाई, जानें डिटेल.

Reliance Power share price: अनिल अंबानी के सितारे आजकल बुलंदियों पर है. यही वजह है कि उनको फायदे पर फायदा हो रहा है. हाल ही में उनकी कंपनी रिलायंस पावर के Q4 FY25 नतीजे घोषित किए गए. इस दौरान कंपनी का शुद्ध मुनाफा 199% बढ़कर 125.57 करोड़ रुपये हो गया. वहीं 12 मई यानी सोमवार को रिलायंस पावर के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली. स्टॉक आज करीब 13 फीसदी उछल गए, जिससे मार्केट खुलने के दो घंटों में ही अनिल अंबानी ने करोड़ों की कमाई कर ली. ऐसे में अनिल अंबानी के लिए रिलायंस पावर अलादीन के चिराग जैसा साबित हो रहा है.
रिलायंस पावर का मार्केट कैप 10 मई को 15,525.59 करोड़ रुपये दर्ज की गई थी. जबकि 12 मई को कंपनी के शेयरों में आई शानदार तेजी से कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 175.78 बिलियन यानी करीब 17050 करोड़ रुपये हो गई. ऐसे में अनिल अंबानी ने मार्केट खुलने के महज 2 घंटों में ही 1,525 करोड़ रुपये कमा लिए.
कर्ज से मिला छुटाकारा
रिलायंस पावर ने Q4 नतीजों की घोषणा में बताया कि उसका बैंक कर्ज जीरो हो गया है, उसने सभी उधार चुका दिए हैं और कोई डिफॉल्ट नहीं है. ऐसे में अनिल अंबानी के सिर से एक बड़ा बोझ हट गया है. एक समय में अनिल अंबानी कर्ज के समंदर में डूबे हुए थे. कंपनी ने दावा किया कि कुल कर्ज भुगतान 5,338 करोड़ रुपये रहा. कंपनी की नेटवर्थ 16,337 करोड़ रुपये है.
यह भी पढ़ें: अनिल अंबानी के लिए ये कंपनी बनी पारस पत्थर, बदल गए दिन, नहीं कहलाएंगे डिफॉल्टर
इस तरीके से भी जुटाए थे रुपये
अनिल अंबानी को हाल ही में एक और फायदा हुआ था. दरअसल कंपनी ने वारंट्स को शेयरों में बदलने की मंजूरी दी थी. जिससे उसकी अच्छी कमाई हुई. एक एक्सचेंज फाइलिंग में रिलायंस पावर ने बताया कि उसने 10 करोड़ से अधिक शेयर 33 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर अलॉट किए हैं. इस कन्वर्जन से उसने कुल 348.15 करोड़ रुपये हासिल किए हैं.
Latest Stories

इस फर्टिलाइजर स्टॉक में गजब की तेजी, 2 महीने में शेयर 61 फीसदी चढ़ा; ब्रोकरेज ने कहा ‘खरीद डालो’

इन 4 कारणों से रॉकेट बना बाजार, निवेशकों को हुआ 11.32 लाख करोड़ का फायदा

सीजफायर के बाद मिसाइल की तरह भागे ये शेयर, Suzlon, IRFC, RVNL और BSE में जबरदस्त तेजी
