अनिल अंबानी के लिए ये कंपनी बनी पारस पत्‍थर, बदल गए दिन, नहीं कहलाएंगे डिफॉल्‍टर

अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर ने अपनी चौथी तिमाही के रिजल्‍ट जारी किए हैं, जिसमें कंपनी को बंपर मुनाफा हुआ है. साथ ही कंपनी ने अपने कर्ज, नेटवर्थ आदि का भी ब्‍योरा साझा किया है. अनिल अंबानी के लिए ये कंपनी पारस पत्‍थर की तरह साबित हो रही है, अंबानी ने बैंक कर्ज भी चुका दिए हैं.

रिलायंस पावर के स्‍टॉक में दिखेगा एक्शन Image Credit: PTI/freepik

Reliance Power Q4 results: एक समय कर्ज में डूबे अनिल अंबानी के दिन अब फिर गए हैं. वो न सिर्फ तेजी से बकाया चुका रहे हैं, बल्कि उनकी कंपनी रिलायंस पावर बंपर मुनाफा भी कमा रही है. रिलायंस पावर ने अपनी Q4 FY25 तिमाही के नतीजे घोषित करते हुए कंपनी को हुए फायदे के बारे में बताया. रिलायंस पावर ने तिमाही आधार पर अपने शुद्ध मुनाफे में 199% की शानदार बढ़ोतरी दर्ज की है, जो 125.57 करोड़ रुपये रहा. ऐसे में ये कंपनी अनिल अंबानी के लिए एक पारस पत्‍थर की तरह साबित हो रही है.

रिजल्‍ट की घोषणा के दौरान कंपनी ने अपने बैंक कर्ज, नेट वर्थ और बड़े ऑर्डरों से जुड़ी अहम जानकारी भी साझा की. तिमाही आधार पर कंपनी का शुद्ध मुनाफा 199 फीसदी बढ़ा है, हालांकि सालाना आधार पर मुनाफा 415.28 करोड़ रुपये से घटा है. कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 1,978 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 1,996.6 करोड़ रुपये था. Q4 FY25 में रिलायंस पावर की कुल आय 2,066 करोड़ रुपये रही, जबकि इसका EBITDA 590 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.

नहीं बचा कर्ज

Q4 नतीजों की घोषणा में कंपनी ने बताया कि उसका बैंक कर्ज जीरो है, उसने सभी उधार चुका दिए हैं और कोई डिफॉल्ट नहीं है. कंपनी ने दावा किया कि उसका डेट-टू-इक्विटी रेशियो इंडस्‍ट्री में काफी कम है. कंपनी का कुल कर्ज भुगतान 5,338 करोड़ रुपये रहा. कंपनी की नेटवर्थ 16,337 करोड़ रुपये है. जबकि इसका मौजूदा मार्केट कैप 15,525.59 करोड़ रुपये है.

यह भी पढ़ें: पाक बेनकाब, भारतीय सेना ने खोली पोल, बताया अब क्या कर रहा है दुश्मन

कंवर्जन से जुटाए रुपये

कंपनी को हुए मुनाफे अलावा अनिल अंबानी के लिए एक और अच्‍छ खबर है. दरअसल इस हफ्ते की शुरुआत में कंपनी ने वारंट्स को शेयरों में बदलने की मंजूरी दी. एक एक्सचेंज फाइलिंग में रिलायंस पावर ने बताया कि उसने 10 करोड़ से अधिक शेयर 33 रुपये प्रति शेयर (23 रुपये के प्रीमियम सहित) की कीमत पर अलॉट किए हैं. वारंट्स कन्वर्जन से कुल 348.15 करोड़ रुपये जुटाए गए. उसने अक्टूबर 2024 में 46.20 करोड़ वारंट्स का प्रेफरेंशियल इश्यू किया था, जिससे 1,525 करोड़ रुपये जुटाए गए थे. बता दें रिलायंस पावर भारत और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में पावर प्रोजेक्ट्स को विकसित करने, निर्माण करने, संचालित करने और मेंटेन करने का काम करती है.