RPower vs Adani Power vs Tata Power: ऐसा गिरेगा कि पानी भी नहीं मांगेगा ये स्टॉक, जानें- कमाई के लिए कौन सा शेयर सुपरहिट

Reliance Power vs Adani Power vs Tata Power: ऐसे तो पावर सेक्टर में कई दिग्गज कंपनियां हैं, लेकिन शेयर मार्केट में हाल के दिनों में जो सुर्खियों में रहीं वो टाटा पावर, अडानी पावर और रिलायंस पावर हैं. ये तीन नाम ऐसे हैं, जिनके स्टॉक निवेशकों के बीच काफी पॉपुलर हैं और लोगों ने इनमें पैसा भी लगाया है.

अडानी पावर बनाम टाटा पावर बनाम रिलायंस पावर. Image Credit: Money9live/Canva

Reliance Power vs Adani Power vs Tata Power: बढ़ती मांग, नई क्षमता विस्तार और मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर के ऑर्डरों से उत्साहित भारत का पावर सेक्टर लॉन्ग टर्म में निवेशकों के लिए वेल्थ जेनरेट करने वाला सेक्टर बन सकता है. हालांकि, चुनौतियां कम नहीं हैं, लेकिन भविष्य के सुनहरे होने की उम्मीद है. ऐसे तो पावर सेक्टर में कई दिग्गज कंपनियां हैं, लेकिन शेयर मार्केट में हाल के दिनों में जो सुर्खियों में रहीं वो टाटा पावर, अडानी पावर और रिलायंस पावर हैं. ये तीन नाम ऐसे हैं, जिनके स्टॉक निवेशकों के बीच काफी पॉपुलर हैं और लोगों ने इनमें पैसा भी लगाया है. ऐसे में आइए समझ लेते हैं कि इन तीनों में से किसका स्टॉक निवेशकों की झोली भरेगा और किसपर दांव लगाना फिलहाल नुकसान का सौदा साबित हो सकता है.

रिलायंस पावर

सोमवार के कारोबार में रिलायंस पावर के शेयर 5 फीसदी गिरकर 47.58 रुपये पर आ गए. शेयर में गिरावट इस वजह से आई, क्योंकि ऐसी खबरें आई थीं कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) रिलायंस धीरूभाई अंबानी ग्रुप से जुड़े 17,000 करोड़ रुपये के लोन धोखाधड़ी मामले में शामिल बैंक अधिकारियों से पूछताछ करने वाला है. हालांकि, अनिल अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस पावर का वित्तीय प्रदर्शन वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में बेहतर रहा है. जून 2025 को समाप्त पहली तिमाही के लिए कंपनी ने 44.68 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया है, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही के 97.85 करोड़ रुपये के नुकसान से काफी बेहतर है.

कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन

रिलायंस पावर का ऑपरेशनल रेवेन्यू साल-दर-साल 5.3 फीसदी घटकर 1,885.58 करोड़ रुपये रह गया, जो वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में 1,992.23 करोड़ रुपये था. क्रमिक आधार पर, रेवेन्यू मार्च 2025 तिमाही में दर्ज 1,978.01 करोड़ रुपये से 4.7 फीसदी कम रहा. वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में कुल आय 2,025 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले 2,069 करोड़ रुपये से 2% की गिरावट को दर्शाती है. साल-दर-साल लाभ में सुधार के बावजूद, नेट प्रॉफिट तिमाही-दर-तिमाही 64 फीसदी गिरा, जबकि मार्च तिमाही में 125.57 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था.

रिलायंस पावर खरीदें बेचें या होल्ड करें?

इस स्टॉक ने पिछले एक साल में 45 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है. लेकिन पिछले कुछ समय से इसमें काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. Equinox Research & Advisors के पंकज आर रांदाड ने रिलायंस पावर पर सलाह दी है. उन्होंने कहा कि अनिल अंबानी को लेकर अभी जो खबरें आई हैं, इस वजह से यह स्टॉक बिल्कुल भी कहीं पर फेवर में नहीं लग रहा है. उन्होंने कहा कि जब ये स्टॉक दोबारा टूटना शुरू करेगा, तो दोबारा पानी भी नहीं मांगेगा, इस तरीके का स्टॉक का एक टेक्सचर बना हुआ है, तो मुझे लगता है कि जो भी फिजिबल लेवल हो वहां से एक एग्जिट करने की सलाह रहेगी.

अडानी पवार

अडानी पावर के शेयर सोमवार के कारोबार में लगभग 2 फीसदी बढ़कर 575 रुपये पर पहुंच गए. कंपनी ने रिटेल भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से 1:5 शेयर स्प्लिट की घोषणा की है. बोर्ड ने 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर को 2 रुपये के फेस वैल्यू वाले पांच शेयरों में स्प्लिट करने को मंजूरी दे दी है. अडानी पावर ने जून तिमाही में कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में साल-दर-साल 15.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की, जो एक साल पहले की समान तिमाही के 3,913 करोड़ रुपये की तुलना में 3,305 करोड़ रुपये रह गया. ऑपरेशनल रेवेन्यू 5.9% घटकर 14,167 करोड़ रुपये रह गया.

अडानी पवार खरीदें बेचें या होल्ड करें

Equinox Research & Advisors के पंकज आर रांदाड ने कहा कि अडानी पावर के वॉल्यूम के ठीक-ठाक कंसर्न्स दिखे हैं. अडानी पावर के लेवल्स पर उन्होंने कहा कि इसमें 610-630 रुपये तक की लेवल ऊपरी रेंज में शॉर्ट टाइम फ्रेम में नजर आ रही है.

टाटा पावर के शेयर खरीदें या नहीं?

टाटा पावर के शेयर पर वो काफी बुलिश नजर आए और उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि अगर पावर सेक्टर में निवेश करना है, तो टाटा पावर एक बेहतर विकल्प हो सकता है. उन्होंने कहा कि पैसा लगाने के लिए अडानी पावर से बेहतर टाटा पावर है. टाटा पावर को लेकर उन्होंने कहा कि अगर इस स्टॉक आप लंबे समय तक के लिए होल्ड करते हैं, तो यह 500 से 525 के लेवल्स तक जा सकता है.

सोमवार को टाटा पावर के शेयरों में गिरावट नजर आई और ये 0.59 फीसदी की गिरावट के साथ 387 रुपये पर क्लोज हुए.

टाटा पावर का वित्तीय प्रदर्शन

टाटा पावर ने पहली तिमाही में 1,060 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो वित्त वर्ष 2025 की इसी तिमाही में दर्ज 971 करोड़ रुपये के नेट प्रॉफिट से 9 फीसदी से अधिक की वार्षिक वृद्धि दर्शाता है. आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज़ ने 465 रुपये प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ स्टॉक पर ‘बाय’ रेटिंग बरकरार रखी है.

यह भी पढ़ें: NSDL से भी बड़े IPO की होगी एंट्री, इतने रुपये में मिलेंगे 150 शेयर; जानें- कब से शुरू होगा सब्सक्रिप्शन

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.