इस डिफेंस ड्रोन कंपनी के शेयर की कीमत में लगातार बढ़ोतरी, 52-सप्ताह के लो से 4131% का जबरदस्त रिटर्न
RRP डिफेंस लिमिटेड ने 10 अक्टूबर 2025 को घोषणा की कि उसकी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग कुछ जरूरी कारणों से टाल दी गई है. शुक्रवार को आरआरपी डिफेंस लिमिटेड के शेयरों में 2 फीसदी की उछाल के बाद अपर सर्किट लग गई. इसके बाद कंपनी के शेयरों ने 690 रुपये प्रति शेयर की नई 52-सप्ताह की ऊंचाई को छुआ. RRP डिफेंस लिमिटेड का ड्रोन और डिफेंस तकनीक में बढ़ता ध्यान और अंतरराष्ट्रीय साझेदारी इसे भारत के डिफेंस सेक्टर में एक मजबूत खिलाड़ी बनाती है.
RRP Defence Limited: RRP डिफेंस लिमिटेड ने 10 अक्टूबर 2025 को घोषणा की कि उसकी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग कुछ जरूरी कारणों से टाल दी गई है. यह मीटिंग पहले शुक्रवार, 10 अक्टूबर 2025 को होने वाली थी. अब यह बुधवार 15 अक्टूबर 2025 को होगी. इस मीटिंग में दो बड़े कॉर्पोरेट प्रस्तावों पर चर्चा होनी है. पहला प्रस्ताव RRP ड्रोन इनोवेशन प्राइवेट लिमिटेड को एक सहायक कंपनी (सब्सिडियरी) बनाने का है. इसमें शेयर स्वैप के जरिए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. दूसरा प्रस्ताव आरआरपी एस4ई इनोवेशन लिमिटेड का आरआरपी डिफेंस लिमिटेड के साथ मर्जर करने का है.
शेयर बाजार में प्रदर्शन
शुक्रवार को आरआरपी डिफेंस लिमिटेड के शेयरों में 2 फीसदी की उछाल के बाद अपर सर्किट लग गई. इसके बाद कंपनी के शेयरों ने 689.65 रुपये प्रति शेयर की नई 52-सप्ताह की ऊंचाई को छुआ. कंपनी का मार्केट कैप 108 करोड़ रुपये है. इस शेयर ने अपनी 52-सप्ताह की सबसे कम कीमत 16.73 रुपये से 4131फीसदी का जबरदस्त रिटर्न दिया है. यह इसे मल्टीबैगर स्टॉक बनाता है. इसका मतलब है कि अगर किसी ने इस शेयर में कम कीमत पर निवेश किया था, तो उसे बहुत बड़ा मुनाफा हुआ है.
- 1 साल में रिटर्न: 4022%
- CMP: 689.65 रुपये
कंपनी का भविष्य
RRP डिफेंस लिमिटेड का ड्रोन और डिफेंस तकनीक में बढ़ता ध्यान और अंतरराष्ट्रीय साझेदारी इसे भारत के डिफेंस सेक्टर में एक मजबूत खिलाड़ी बनाती है. 15 अक्टूबर को होने वाली बोर्ड मीटिंग में लिए गए फैसले कंपनी के भविष्य को और मजबूत कर सकते हैं. कुल मिलाकर, आरआरपी डिफेंस लिमिटेड एक ऐसी कंपनी है जो तेजी से बढ़ रही है और शेयर बाजार में भी इसका प्रदर्शन बेहतर रहा है. निवेशक इस कंपनी पर नजर रख सकते हैं, क्योंकि इसके मर्जर और सब्सिडियरी के फैसले भविष्य में और विकास ला सकते हैं.
कंपनी के बारे में
RRP डिफेंस लिमिटेड एक भारतीय कंपनी है. यह पहले एक ट्रेडिंग कंपनी थी, लेकिन अब यह भारत के डिफेंस और ड्रोन टेक्नोलॉजी क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कंपनी बन गई है. “मेक इन इंडिया” पहल के तहत, यह कंपनी डिफेंस सिस्टम, खासकर ड्रोन (मानवरहित हवाई सिस्टम) और उससे जुड़ी तकनीकों को डिजाइन करने, विकसित करने और बनाने पर काम कर रही है. हाल ही में कंपनी ने फ्रेंच-अमेरिकन एयरोस्पेस कंपनी CYGR के साथ एक बड़ा समझौता किया है. इस समझौते के तहत भारत में ड्रोन मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी बनाई जाएगी. यह ड्रोन कमांड मॉड्यूल्स बनाएगी और उन्हें इंटरनेशनल बाजार में निर्यात करेगी.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी क्रिप्टो, स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.