5 साल में ₹1 लाख बने ₹13 लाख! शेयर बाजार में इस डिफेंस स्टॉक ने बना दी निवेशकों की किस्मत; माइनिंग में भी कंपनी आगे

शेयर बाजार में एक ऐसी कंपनी है जिसने पिछले कुछ सालों में निवेशकों को चौका दिया है. इसका स्टॉक रॉकेट की तरह बढ़ा है और अब सभी की नजरें इस पर टिकी हैं. जानिए कौन सी कंपनी ने रिकॉर्ड तोड़ रिटर्न देकर निवेशकों को खुशियों का बड़ा तोहफा दिया है.

डिफेंस स्टॉक्स Image Credit: Money9 Live

भारतीय शेयर बाजार में एक ऐसा स्टॉक है जिसने बीते पांच सालों में निवेशकों को झटका नहीं, बल्कि जबरदस्त तोहफा दिया है. देश की प्रमुख औद्योगिक विस्फोटक (explosives) और स्पेशियलिटी केमिकल्स निर्माता कंपनी Solar Industries India Ltd ने शेयरधारकों को ऐसा रिटर्न दिया है, जो बेहद दमदार है. कंपनी ने 5 साल में 1194.82 फीसदी का जबरदस्त उछाल दिया है.

शेयर का प्रदर्शन

Solar Industries के शेयर शुक्रवार को 14,110 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए, जबकि पिछला बंद भाव 14,239 रुपये रहा. कंपनी का मार्केट कैप 1,27,608 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है. अगर किसी निवेशक ने इस स्टॉक में 1 लाख रुपये का निवेश पांच साल पहले, यानी 9 अक्टूबर 2019 को किया होता, तो आज उसकी वैल्यू 12.94 लाख रुपये हो गई होती. सिर्फ एक साल की अवधि में ही कंपनी के शेयर ने लगभग 25 फीसदी का रिटर्न दिया है.

कंपनी की मजबूत ऑपरेशनल परफॉर्मेंस, नई रणनीतिक पहलें और लगातार बढ़ती मांग ने इसके शेयर को मल्टीबैगर बना दिया है. निवेशकों के लिए Solar Industries इस समय उन दुर्लभ स्टॉक्स में से एक बन गया है, जिसने लंबी अवधि में शानदार रिटर्न देकर बाजार में अपनी धमाकेदार मौजूदगी दर्ज कराई है.

यह भी पढ़ें: इस साइबर सिक्योरिटी स्टॉक ने 1:1 बोनस का किया ऐलान, Vijay Kedia भी हैं निवेशक; Apple, Microsoft, Google हैं क्लाइंट

कंपनी का बिजनेस मॉडल

Solar Industries India Ltd देश की उन चुनिंदा कंपनियों में है जो औद्योगिक विस्फोटक और स्पेशियलिटी केमिकल्स के निर्माण में अग्रणी हैं. इसके प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल माइनिंग, इंफ्रास्ट्रक्चर और डिफेंस जैसे अहम सेक्टरों में होता है. कंपनी लगातार अपनी तकनीकी क्षमता, गुणवत्ता और सुरक्षा मानकों को बेहतर बना रही है. यही वजह है कि उसने न सिर्फ घरेलू बाजार, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी मजबूत पहचान बनाई है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी क्रिप्टो, स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

स्टॉक मार्केट की सुपरहीरो निकली ये कंपनियां, 5 साल में दिया 11000% रिटर्न; निवेशकों को किया मालामाल

फॉरेन इन्वेस्टर्स ने कर रखा है 68 फीसदी निवेश, अब 1 महीने के लो पर ट्रेड कर रहा स्टॉक; लिस्टिंग पर दिया था बंपर रिटर्न

मेटल और माइनिंग सेक्टर का दबदबा! इन 5 कंपनियों ने 6 महीने में दिया 122% तक का तगड़ा रिटर्न, रडार पर रखें

अगले सप्ताह मार्केट में दिखेगा धमाकेदार एक्शन, TCS, RIL, HDFC बैंक समेत इन कंपनियों पर रहेगी नजर; जानें क्यों

इंडस्ट्री P/E से नीचे ट्रेड कर रहे ये 3 फंडामेंटली मजबूत स्मॉलकैप स्टॉक्स, 5 साल में दिए 2400% से ज्यादा रिटर्न; रखें रडार पर

Canara Bank सहित इन 6 कंपनियों में FIIs का बढ़ा भरोसा, 7.79% तक बढ़ाई हिस्सेदारी; आपके पास किसके हैं शेयर?