Record High से फिसला शेयर बाजार: रुपये की कमजोरी, ग्लोबल बिकवाली और डील का इंतजार बना दबाव

सोमवार को भारतीय शेयर बाजार Record High छूने के बाद तेजी से फिसल गया. शुरुआती कारोबार में Sensex 452.35 अंक चढ़कर 86,159.02 के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा था. इसी दौरान Nifty भी 122.85 अंक बढ़कर 26,325.80 के नए हाई को छू गया था. लेकिन दोपहर तक बाजार की दिशा बदल गई. ग्लोबल मार्केट में बिकवाली, रुपये के All Time Low के करीब पहुंचने और निवेशकों की सतर्कता के कारण बाजार दबाव में आ गया.

दोपहर के बाद प्रॉफिट बुकिंग बढ़ी और Sensex दिन के हाई से 500 अंक से ज्यादा टूटकर 85,641.90 पर बंद हुआ. वहीं Nifty50 दिन के हाई से 150 अंक फिसलकर 26,175.75 पर बंद हुआ. बाजार विश्लेषकों के अनुसार निवेशक बड़े ट्रिगर का इंतजार कर रहे हैं, जिसमें India-US Deal की स्पष्टता, ग्लोबल बॉन्ड यील्ड की दिशा और फेड की नीति संकेत शामिल हैं. कुल मिलाकर शुरुआती तेजी के बाद बाजार में कमजोरी हावी रही.