रेलवे शेयरों ने भरा फर्राटा, RVNL, IRCON और IRFC समेत ये स्टॉक्स 10% उछले, जानें क्यों आई तेजी
16 मई को रेलवे स्टॉक्स में बंपर तेजी देखने को मिली, आईआरएफसी से लेकर आईआरएफसी तक के शेयरों में 10 फीसदी से ज्यादा की बढ़त दर्ज की गई है. ऐसे में इसमें निवेश करने वालों को फायदा हुआ. तो कौन-से हैं वो स्टॉक्स जिनमें दिखी जबरदस्त तेजी, देखें डिटेल.
Railway Stocks Jumps: शुक्रवार को डिफेंस सेक्टर के शेयरों के अलावा रेलवे से जुड़े स्टॉक्स में भी जबदरस्त तेजी देखने को मिली. IRCON इंटरनेशनल, रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL), IRFC, IRCTC और BEML जैसे बड़े शेयरों में सुबह के कारोबार में 10% तक उछाल देखने को मिला. वहीं कुछ और शेयरों ने भी जबरदस्त प्रदर्शन किया. इन शेयरों में मजबूत खरीदारी का रुझान दिखा.
RVNL रहा टॉप गेनर
रेलवे स्टॉक्स की बात करें तो सार्वजनिक क्षेत्र की RVNL टॉप गेनर रही. इसके शेयर BSE पर 10.4% की उछाल के साथ 415 रुपये के उच्च स्तर पर पहुंच गए. RVNL के शेयरों में यह तेजी सेंट्रल रेलवे से 115.79 करोड़ रुपये के ऑर्डर के बाद आई है. यह कॉन्ट्रैक्ट नागपुर डिवीजन के इटारसी-अमला खंड में मौजूदा इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन सिस्टम को 2×25 KV सिस्टम में अपग्रेड करने के लिए है, इससे 3000 MT लोडिंग लक्ष्य को पूरा करने में मदद मिलेगी.
IRCON में भी जबरदस्त उछाल
रेलवे से जुड़ी इंजीनियरिंग और निर्माण कंपनी IRCON के शेयरों में 8% से अधिक की तेजी देखी गई, जिससे इसके शेयर BSE पर 191.90 रुपये तक पहुंच गए. यह उछाल नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे से 51.61 करोड़ रुपये के ऑर्डर के बाद आया. यह प्रोजेक्ट जयपुर डिवीजन के RE-MD खंड, अजमेर डिवीजन के MD-PNU खंड, बीकानेर डिवीजन के RE-BTI खंड और जोधपुर डिवीजन के MTD-LUNI खंड में रिमोट डायग्नोस्टिक और प्रेडिक्टिव मेंटेनेंस सिस्टम की स्थापना के लिए है.
IRFC में लगातार तीसरे दिन तेजी जारी
इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC) के शेयरों ने लगातार तीसरे सेशन में अपनी बढ़त जारी रखी और इस दौरान 9% से अधिक की वृद्धि दर्ज की. शुक्रवार को शुरुआती दो घंटों में यह शेयर 6% चढ़कर 137.95 रुपये के उच्च स्तर पर पहुंच गया.
रेलवे के इन शेयरों में भी रौनक
रेलवे के कुछ दूसरे स्टॉक्स जैसे- IRCTC, BEML, टिटागढ़ रेलसिस्टम्स, टेक्समैको रेल, रेलटेल कॉर्प ऑफ इंडिया, RITES, कंटेनर कॉरपोरेशन और जूपिटर वैगन्स में भी शुक्रवार को बंपर उछाल देखने को मिला. इनमें 3-8% तक की बढ़त दर्ज की गई.
यह भी पढ़ें: गिरते बाजार में भी डिफेंस स्टॉक का जलवा, 13% तक उछले; कोचिन शिपयार्ड, GRSE, BDL में दिखी तूफानी तेजी
किस वजह से आई तेजी?
जानकारों के मुताबिक रेलवे क्षेत्र में सरकारी निवेश, आधुनिकीकरण की योजनाएं और नए ऑर्डर के चलते रेलवे स्टॉक्स को निवेशकों का पसंदीदा बना दिया है. विश्लेषकों का मानना है कि रेलवे के बुनियादी ढांचे में वृद्धि और मेक इन इंडिया पहल इन कंपनियों के लिए नए अवसर ला रही है. इससे भविष्य में भी इनमें रैली देखने को मिल सकती है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.