गिरते बाजार में भी डिफेंस स्टॉक का जलवा, 13% तक उछले; कोचिन शिपयार्ड, GRSE, BDL में दिखी तूफानी तेजी
16 मई को निफ्टी और सेंसेक्स में भले ही गिरावट आई हो, लेकिन गिरते बाजार में भी डिफेंस स्टॉक्स का प्रदर्शन जबरदस्त रहा है. भारत-पाक तनाव के बाद भारतीय सैन्य क्षमता को और मजबूत किए जाने की घोषणा के बाद से इस सेक्टर से जुड़ी कंपनियां अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं, यही वजह है कि भारत डायनामिक्स से लेकर कोचिन शिपयार्ड समेत कई डिफेंस शेयरों में आज जबरदस्त तेजी दर्ज की गई है. तो कौन-से हैं वो स्टॉक्स आइए जानते हैं.

Defense Sector Stocks: शुक्रवार को शेयर मार्केट की शुरुआत भले ही कमजोर हुई हो, लेकिन गिरावट के इस दौर में भी डिफेंस सेक्टर के शेयरों का दबदबा कायम है. यही वजह है कि हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को कोचिन शिपयार्ड से लेकर मैजगॉन डॉक, पारस डिफेंस और भारत डायानामिक्स समेत कई दूसरे शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. जहाज बनाने वाली कंपनी कोचिन शिपयार्ड के शेयर जहां 13 फीसदी उछलकर 2,057.50 रुपये पर पहुंच गए. तो वहीं BDL के शेयरों में भी 6 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली. इनके अलावा और किन डिफेंस सेक्टर के शेयरों में दिखी तेजी, आइए जानते हैं.
Cochin Shipyard
जहाज निर्माण करने और इसकी रिपेयरिंग करने वाली कंपनी कोचिन शिपयार्ड के शेयर शुक्रवार को 13 फीसदी तक उछल गए. इसके शेयरों में आई तेजी की वजह कंपनी की ओर से जारी चौथी तिमाही के नतीजे है. कंपनी ने बताया कि इसका Q4 में 27% मुनाफा बढ़ा है, जिससे ये अब 287.18 करोड़ रुपये हो गया. पिछले साल की समान तिमाही में यह 258.88 करोड़ रुपये था. कंपनी के ऑपरेशनल रेवेन्यू भी 36.7% की जोरदार वृद्धि देखी गई, जो 1,286.05 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,757.65 करोड़ रुपये हो गई. हालांकि, तिमाही में कंपनी का EBITDA 7.6% घटकर 266 करोड़ रुपये रहा. मार्जिन भी पिछले साल के 22.40% से कम होकर 15.10% पर आ गया, जो 730 बेसिस पॉइंट की कमी दर्शाता है. फिर भी, मुनाफे और रेवेन्यू में वृद्धि ने निवेशकों का उत्साह बढ़ाया है.
2.25 रुपये डिविडेंड की घोषणा
कोचिन शिपयार्ड ने 15 मई यानी गुरुवार को घोषित Q4 नतीजों के साथ डिविडेंड का भी ऐलान किया. कंपनी के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 2.25 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के अंतिम डिविडेंड की घोषणा की है, जिसकी फेस वैल्यू 5 रुपये प्रति शेयर है. कंपनी ने कहा कि AGM में घोषणा के 30 दिनों के भीतर शेयरधारकों को डिविडेंड का भुगतान किया जाएगा.
Bharat Dynamics
शुक्रवार के कारोबारी सत्र में भारत डायनामिक्स यानी BDL के शेयरों में भी शानदार तेजी देखने को मिली. NSE पर ये शेयर आज 6.4% की जोरदार उछाल के साथ 1,923 रुपये पर पहुंच गया. इसी के साथ इसने अपने ऑल टाइम हाई के स्तर को छुआ. भारत डायनामिक्स ने पिछले कुछ वर्षों में लगातार मजबूत वित्तीय प्रदर्शन दिखाया है. कंपनी के रेवेन्यू और शुद्ध मुनाफे में समय-समय पर उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. मगर इस पर कोई कर्ज नहीं है और बैलेंस शीट मजबूत है, जिससे इसकी वित्तीय सेहत सकारात्मक है.
Paras Defense and Space Technologies
16 मई को पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के शेयरों ने शेयर बाजार में शानदार तेजी दिखाई. इस डिफेंसक कंपनी का शेयर आज 7 फीसदी से ज्यादा उछल गया, जिससे शेयर की कीमत बढ़कर 1643 रुपये पर पहुंच गई. शेयर ने कारोबारी सत्र की शुरुआत 1,530.00 रुपये पर की, जो पिछले बंद भाव 1,514.50 रुपये की तुलना में मजबूत खरीदारी को दर्शाता है.
यह भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर से पहले ट्रंप परिवार और मुनीर में सीक्रेट क्रिप्टो डील, बेटा दामाद सब शामिल, अब हो रही पड़ताल
इन शेयरों में भी आई जबरदस्त तेजी
गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (GRSE) के शेयर 11 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 2,526.40 रुपये पर, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (MDL) के शेयर 9 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 3,492 रुपये, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (HAL) के शेयर 5 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 5,110 रुपये और MTAR टेक्नोलॉजीज के शेयर 4 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 1,619 रुपये पर कारोबार करते नजर आए.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

भारत के एक एक्शन से कांप उठी तुर्किये की ये कंपनी, 19 फीसदी टूट गया शेयर, कुछ ऐसा हुआ बुरा हाल

Closing Bell: गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, लेकिन मिडकैप और स्मॉलकैप चमके; डिफेंस शेयरों का दबदबा

रेलवे शेयरों ने भरा फर्राटा, RVNL, IRCON और IRFC समेत ये स्टॉक्स 10% उछले, जानें क्यों आई तेजी
