रॉकेट की स्पीड से भागा ये शेयर, DII ने बढ़ाई हिस्सेदारी, 52-वीक हाई पर पहुंचा स्टॉक, अब आया बड़ा अपडेट
कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप करीब 3,284 करोड़ रुपये है. शेयर अपने 52 हफ्ते के निचले स्तर 753 रुपये से अब तक करीब 72 प्रतिशत ऊपर आ चुका है. वहीं पिछले 10 साल पहले यानी 2006 में यही शेयर 100 रुपये के आस-पास कारोबार कर रहा था, जो आज 1300 निकल चुका है.
शेयर बाजार में गुरुवार को Seamec Ltd के शेयरों में जोरदार खरीदारी देखने को मिली. इस दौरान शेयर करीब 9 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,312 रुपये के स्तर तक पहुंच गया और नया 52 हफ्ते का हाई बना दिया. कारोबार के अंत में भी शेयर 1,291.65 रुपये के आसपास मजबूत बना रहा. इस तेजी के पीछे वॉल्यूम का बड़ा सपोर्ट देखने को मिला. अहम बात ये है कि दिसंबर 2025 में घरेलू संस्थागत निवेशकों यानी DII ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 4.08 प्रतिशत कर दी है, जो सितंबर 2025 में इससे कम थी.
30 जनवरी को बोर्ड मीटिंग, नतीजों पर रहेगी नजर
Seamec ने एक्सचेंज को जानकारी दी है कि कंपनी की बोर्ड मीटिंग शुक्रवार 30 जनवरी 2026 को होने वाली है. इस बैठक में कंपनी दिसंबर 2025 को खत्म हुई तिमाही और नौ महीनों के लिए अनऑडिटेड स्टैंडअलोन और कंसोलिडेटेड नतीजों पर विचार करेगी और उन्हें मंजूरी दी जाएगी. निवेशकों की नजर अब कंपनी के वित्तीय नतीजों पर टिकी हुई है, जिससे आगे शेयर की दिशा तय हो सकती है.
Seamec Paladin की ड्राइडॉकिंग, ONGC के साथ फिर शुरू होगा काम
कंपनी ने पहले जानकारी दी थी कि उसका वेसल Seamec Paladin तय शेड्यूल के तहत स्टैच्यूटरी ड्राइडॉकिंग के लिए दुबई रवाना हो चुका है. मेंटेनेंस का काम पूरा होने के बाद यह वेसल दोबारा भारत लौटेगा और ONGC के साथ अपने लॉन्ग टर्म चार्टर को फिर से शुरू करेगा. कंपनी ने यह भी कहा है कि वेसल की री डिप्लॉयमेंट और ऑपरेशन शुरू होने को लेकर आगे अपडेट दिया जाएगा.
कंपनी प्रोफाइल
Seamec Ltd एक डाइवर्सिफाइड मरीन सर्विसेज कंपनी है, जो ऑफशोर ऑपरेशंस और बल्क कैरियर ट्रांसपोर्टेशन के कारोबार में सक्रिय है. कंपनी के पास चार मल्टी सपोर्ट वेसल्स का बेड़ा है, जिनके जरिए डाइविंग सर्विस, मैनड और अनमैनड सबसी ऑपरेशंस और इससे जुड़ी सेवाएं दी जाती हैं. इसके अलावा कंपनी ने बल्क कैरियर शिपिंग सेगमेंट में भी एंट्री की है और अलग अलग साइज के तीन जहाज खरीदे हैं. कंपनी का ज्यादातर कारोबार भारतीय बाजार पर केंद्रित है. Seamec, HAL Offshore Limited की सब्सिडियरी है, जो ऑयल और गैस सेक्टर में अंडरवॉटर सर्विस और EPC सॉल्यूशंस देने वाली बड़ी कंपनी मानी जाती है.
शेयर का प्रदर्शन और मार्केट कैप
Seamec का मौजूदा मार्केट कैप करीब 3,284 करोड़ रुपये है. शेयर अपने 52 हफ्ते के निचले स्तर 753 रुपये से अब तक करीब 72 प्रतिशत ऊपर आ चुका है. वहीं पिछले 10 साल पहले यानी 2006 में यही शेयर 100 रुपये के आस-पास कारोबार कर रहा था, जो आज 1300 निकल चुका है. दिसंबर 2025 में DII ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 4.08 प्रतिशत कर दी, जिससे शेयर में भरोसा और मजबूत हुआ है.
इसे भी पढ़ें- गोली की रफ्तार से भागा ये छोटू शेयर! तिमाही नतीजों से मिला बूस्ट, कर्ज लगभग जीरो, भाव ₹100 से कम
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.




