SEBI ने ओला इलेक्ट्रिक को दी चेतवानी, CMD भाविश अग्रवाल ने की थी ये गलती

ओला इलेक्ट्रिक को ईमेल के जरिए एक एडमिनिस्ट्रेटिव चेतावनी मिली है. सेबी ने कंपनी को इसलिए चेतावनी जारी की है, क्योंकि कुछ अहम जानकारी एक्सचेंज को देने से पहले पब्लिक प्लेटफॉर्म पर बता दी गई थी. सेबी ने इसे बेहद गंभीरता से लिया है.

ओला इलेक्ट्रिक को रेगुलेटरी संकट का सामना करना पड़ रहा है. Image Credit: Getty image

SEBI warns Ola Electric: सेबी ने डिस्क्लोजर के उल्लंघन पर ओला इलेक्ट्रिक को चेतावनी दी है. 7 जनवरी को कंपनी के स्टॉक फाइलिंग के अनुसार, सेबी ने डिस्क्लोजर रेगुलेशन, 2015 के 4 (1) (D), 4 (1) (F), 4 (1) (H) और 30 (6) के उल्लंघन के संबंध में ओला को एडमिनिस्ट्रेटिव चेतावनी जारी की है. चेतवानी कंपनी से जुड़ी जानकारी को एक्सचेंज में बताने से पहले लोगों के बीच बताने के चलते दी गई है.

ओला द्वारा एक्सचेंजों को दी गई जानकारी के अनुसार, कंपनी (ओला इलेक्ट्रिक) को 7 जनवरी, 2025 को ईमेल के जरिए एक प्रशासनिक चेतावनी मिली है, जिसे सेबी ने 7 जनवरी, 2025 के अपने पत्र के माध्यम से जारी किया है. फाइलिंग में कहा गया है कि सूचना प्रसारित करने वाले चैनल सभी निवेशकों के लिए प्रासंगिक जानकारी तक समान समय पर कॉस्ट एफिशिएंट एक्सेस सुनिश्चित करेंगे.

क्या है पूरा मामला?

फाइलिंग में ओला इलेक्ट्रिक को जारी किया गया सेबी का चेतावनी पत्र भी शामिल था, जिसमें सीएमडी भाविश अग्रवाल को संबोधित किया गया था. लेटर में खासतौर से रेगुलेटरी बॉडी ने ओला द्वारा शेयर बाजारों को जानकारी देने से पहले अपने कॉर्पोरेट कदमों की घोषणा करने के लिए ट्विटर के इस्तेमाल पर आपत्ति जताई है.

यह 2 दिसंबर 2024 को शेयर बाजारों में खुलासे के संदर्भ में है, जिसमें 20 दिसंबर 2024 तक कंपनी के स्वामित्व वाले स्टोर नेटवर्क के चार गुना विस्तार की योजनाओं के बारे में जानकारी पब्लिश की गई.

लेटर में कहा गया कि कंपनी ने 2 दिसंबर 2024 को दोपहर 1:36 बजे (BSE) और 1:41 बजे (NSE) शेयर को जानकारी दी. लेकिन इसकी घोषणा प्रमोटर और सीएमडी भाविश अग्रवाल ने 2 दिसंबर 2024 को सुबह 9:58 बजे एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पहले ही कर दी थी.

अपने चेतावनी पत्र में सेबी ने कहा कि उल्लंघनों को बहुत गंभीरता से लिया गया है और ओला को भविष्य में सावधान रहने और अपने कंप्लायंस स्टैंडर्ड में सुधार की सलाह दी गई है. इसमें कहा गया है कि नियमों के पालन में चूक होने पर उचित कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: इस IPO पर टूट पड़े निवेशक, 85 रुपये प्राइस बैंड और 80 पर पहुंचा GMP, पैसा लगाने का आखिरी मौका आज

Latest Stories

Nifty Outlook 19 Dec: इमिडिएट रेजिस्टेंस का क्या हो सकता है लेवल, शुरू होगा सपोर्ट लेवल से करेक्शन का अगला दौर?

Ola Electric का शेयर IPO प्राइस से 60 फीसदी टूटा, आखिर क्यों नहीं चल रहा है स्टॉक? जानें- एक्सपर्ट की राय

Closing Bell: उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स फ्लैट, निफ्टी 25800 के आसपास बंद; IT स्टॉक्स चमके, मीडिया और ऑटो फिसले

दुनिया Nvidia की कमाई देखती रह गई और RRP Semiconductor ने 69,238% रिटर्न से सबको दे दी मात; पर सवालों के घेरे में क्यों?

MCX का स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, 5 हिस्सों में बंटेगा शेयर; 2 जनवरी है रिकॉर्ड डेट; जानें निवेशकों को क्या होगा फायदा

EV सेक्टर के इन दिग्गज कंपनियों में मौका! भारी डिस्काउंट पर शेयर, लॉन्‍ग टर्म में दिखा चुके ताबड़तोड़ रैली