5 साल में 5400% से ज्यादा चढ़ा ये ईवी स्टॉक, अब दुबई तक फैला कारोबार; रेलवे से भी मिले कई ऑर्डर

मल्टीबैगर रिटर्न देने वाली इस कंपनी ने दुबई में अपनी नई सब्सिडियरी कंपनी की शुरुआत कर दी है जो सोलर एनर्जी सिस्टम्स और EV चार्जिंग स्टेशनों पर फोकस करेगी. कंपनी का इस नई यूनिट में 75 फीसदी हिस्सा रहेगा. इससे इतर, कंपनी को रेलवे से भी दो बड़े ऑर्डर मिले हुए हैं. जानें क्या है शेयर की चाल.

शेयर का भाव Image Credit: freepik

Servotech Renewable Power Expansion: NSE में लिस्टेड टेक बेस्ड EV चार्जिंग सॉल्यूशंस देने वाली कंपनी Servotech Renewable Power System आज सुर्खियों में है. कंपनी ने शेयर बाजार को जानकारी दी है कि उसने दुबई में अपनी नई सब्सिडियरी कंपनी Servotech Renewable International FZCO की स्थापना कर दी है. कंपनी ने बताया कि ये काम 11 अक्टूबर को किया गया. कंपनी के मुताबिक, यह नई यूनिट सोलर एनर्जी सिस्टम्स और इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) चार्जिंग स्टेशनों पर फोकस करेगी. सर्वोटेक रिन्यूएबल पावर सिस्टम का इस नई कंपनी में 75 फीसदी इक्विटी हिस्सा रहेगा.

सोलर और EV सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय विस्तार

सर्वोटेक की यह नई पहल कंपनी के लिए ग्लोबल बाजार में विस्तार की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है. दुबई स्थित यह कंपनी मिडिल ईस्ट और एशिया क्षेत्र में क्लीन एनर्जी प्रोजेक्ट्स को बढ़ावा देने पर काम करेगी, जिससे कंपनी को नए निवेश और तकनीकी सहयोग के अवसर मिलेंगे. कंपनी का लक्ष्य है कि EV चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर और सोलर एनर्जी सॉल्यूशंस के क्षेत्र में भारत के साथ-साथ ग्लोबल स्तर पर भी अपनी उपस्थिति मजबूत की जाए.

भारतीय रेल से मिला नया सोलर प्रोजेक्ट

इससे इतर, सोमवार, 13 अक्टूबर को कंपनी को रेलवे से बड़ा ऑर्डर भी मिला था जिसके तहत सर्वोटेक रिन्यूएबल को 2.58 मेगावॉट सोलर रूफटॉप प्रोजेक्ट का काम मिला है. कंपनी के हाथ 2 हफ्ते में 2 बड़े ऑर्डर लगे हैं. ये दोनों ही ऑर्डर्स इंडियन रेलवे के हैं. कंपनी की फाइलिंग के मुताबिक, “SEBI रेगुलेशन्स, 2015 की धारा 30 के तहत, हमें यह जानकारी देते हुए खुशी हो रही है कि कंपनी ने साउथ ईस्टर्न रेलवे से 2.58 मेगावॉट क्षमता के सोलर रुफटॉप प्रोजेक्ट का प्रतिष्ठित ऑर्डर हासिल किया है.” यह प्रोजेक्ट रांची डिवीजन के अंतर्गत रेलवे परिसरों की छतों पर ऑन-ग्रिड सोलर पैनल्स लगाने से जुड़ा है. इस प्रोजेक्ट में डिजाइन, निर्माण, सप्लाई, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग और कमीशनिंग शामिल हैं. कंपनी को यह काम 12 महीनों के भीतर पूरा करना होगा.

शेयर मार्केट का क्या अपडेट?

आज यानी 14 अक्टूबर को कंपनी के शेयर NSE पर लाल रंग में कारोबार करते हुए दिख रहे हैं. दोपहर 02:50 के करीब कंपनी के शेयर 2.15 फीसदी की गिरावट के साथ 123.76 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. शुरुआती कारोबार में स्टॉक ने तेजी दिखाते हुए 128.50 रुपये का हाई लेवल छुआ, लेकिन बाद में यह फिसलकर 123.21 रुपये के निचले स्तर तक पहुंच गया. लेकिन रिटर्न हिस्ट्री की बात करें तो सालभर में कंपनी ने भले ही 36 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है लेकिन लॉन्ग टर्म की बात करें तो स्टॉक ने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.

3 साल के दौरान स्टॉक का भाव 561 फीसदी बढ़ा वहीं, 5 साल में इसमें 5,460 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है. कंपनी का मार्केट कैप 2,856 करोड़ रुपये दर्ज किया गया. पिछले एक साल में, इस स्टॉक ने 196.98 रुपये का 52-वीक हाई और 97.55 रुपये का 52-वीक लो बनाया है.

ये भी पढ़ें- ये डिफेंस स्‍टॉक बना रॉकेट, यूरोप से मिला 2000 करोड़ रुपये से ज्यादा का ऑर्डर, दे चुका है 1018% का मल्‍टीबैगर रिटर्न

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.