दो हफ्ते में 2 ऑर्डर! रिन्यूएबल सेक्टर की इस कंपनी को इंडियन रेलवे से मिला काम, 5 साल में 5485% चढ़ा भाव
ग्रीन एनर्जी सेक्टर की इस कंपनी को इंडियन रेलवे की साउथ ईस्टर्न रेलवे से 2.58 मेगावाट सोलर रूफटॉप प्रोजेक्ट का ऑर्डर मिला है. यह प्रोजेक्ट रांची डिवीजन के कई स्टेशनों पर लगाया जाएगा. कंपनी के डायरेक्टर ने कहा कि यह ऑर्डर रेलवे के “ग्रीन एनर्जी मिशन” को आगे बढ़ाएगा।
Servotech Renewable Power Bags Railway Order: 13 अक्टूबर 2025, सोमवार को Servotech Renewable Power Systems Ltd के शेयरों में हलचल देखी गई. कंपनी ने बताया कि उसे इंडियन रेलवे से 2.58 मेगावाट (MW) का सोलर रूफटॉप प्रोजेक्ट ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर साउथ ईस्टर्न रेलवे की रांची डिवीजन के लिए है. इस ऑर्डर अपडेट के बाद कंपनी के शेयरों में हरियाली नहीं दिखी. आइए ऑर्डर के बारे में विस्तार से बताते हैं.
रांची डिवीजन में लगेगा सोलर रूफटॉप सिस्टम
कंपनी ने अपनी एक्सचेंज फाइलिंग में बताया, “हम यह सूचित करते हुए खुश हैं कि कंपनी को साउथ ईस्टर्न रेलवे से 2.58MW क्षमता वाले ऑन-ग्रिड सोलर रूफटॉप प्रोजेक्ट का ऑर्डर मिला है, जो रांची डिवीजन के कई रेलवे साइट्स पर लगाया जाएगा.” इस प्रोजेक्ट में डिजाइन, मैन्युफैक्चरिंग, सप्लाई, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग और कमीशनिंग यानी सोलर सिस्टम से जुड़ा हर तकनीकी चरण शामिल है. पूरा प्रोजेक्ट 12 महीने में पूरा किया जाएगा.
दो हफ्तों में मिला दूसरा बड़ा प्रोजेक्ट
यह कंपनी को मिला पिछले दो हफ्तों में दूसरा बड़ा ऑर्डर है. सितंबर के आखिरी हफ्ते में सर्वोटेक को नॉर्दर्न सेंट्रल रेलवे की आगरा डिवीजन से 3MWp सोलर रुफटॉप प्रोजेक्ट का कॉन्ट्रैक्ट मिला था. इस प्रोजेक्ट की कुल कीमत करीब 13 करोड़ रुपये है और इसे 9 महीने में पूरा करना होगा.
शेयर मार्केट में दिखा असर
हालांकि नया ऑर्डर मिलने के बावजूद सोमवार को Servotech Renewable Power Systems के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई. कमजोर बाजार रुझान की वजह से कंपनी का शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 1.21 फीसदी गिरकर 126.48 रुपये तक पहुंच गया. शेयर मार्केट में रिटर्न के मामले में कंपनी का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से खराब रहा है. साल 2025 की शुरुआत से अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 25 फीसदी तक की गिरावट देखी जा चुकी है. वहीं, 1 साल के दौरान इसमें 34.64 फीसदी की गिरावट दिखी है.
हालांकि, लॉन्ग टर्म में स्टॉक ने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है. पिछले 3 साल के दौरान इसमें 637 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं, 5 साल में कंपनी के शेयरों का भाव 5,485.90 फीसदी तक चढ़ा है. सर्वोटेक रिन्यूएबल का मार्केट कैप 2,892 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.
कंपनी ने क्या कहा?
कंपनी की डायरेक्टर सरिका भाटिया ने कहा, “इंडियन रेलवे के साथ फिर से काम करना हमारे लिए सम्मान की बात है. यह प्रोजेक्ट दर्शाता है कि रेलवे को सर्वोटेक की विशेषज्ञता और गुणवत्ता पर भरोसा है. हम अपने हाई-परफॉर्मेंस सोलर टेक्नोलॉजी से रेलवे को उनके सस्टेनेबिलिटी गोल्स हासिल करने में मदद करेंगे और भारत के परिवहन क्षेत्र में स्वच्छ ऊर्जा के नए मानक स्थापित करेंगे.” उन्होंने आगे कहा कि यह प्रोजेक्ट ग्रीन एनर्जी ट्रांजिशन की दिशा में एक और कदम है, जिससे रेलवे अपनी ऊर्जा जरूरतों को पर्यावरण-हितैषी तरीके से पूरा कर सकेगा.
ये भी पढ़ें- MCX सोने-चांदी की तेजी पर सवार, HDFC Securities ने कहा- ‘Buy’, बताया अभी 11% और भागेगा स्टॉक
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.