बाजार गिरा, सेंसेक्स 82000 के नीचे, तिमाही नतीजों के बाद RIL फिसला, सरकारी बैंक के शेयरों में भारी बिकवाली

सोमवार के शुरुआती कारोबार में बाजार में खूब उतार-चढ़ाव देखने को मिला था. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 135 अंकों की गिरावट के साथ 81,624 के लेवल पर था, वहीं निफ्टी 54 अंक गिरकर 24,910 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इसके साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में गिरावट देखने को मिली थी.

स्टॉक मार्केट Image Credit: Canva

Stock Market Opening Bell: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन, 21 जुलाई को बाजार तेजी के साथ खुला था. हालांकि कुछ ही देर बाद दबाव में आ गया, जिससे लाल निशान में चला गया. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 135 अंकों की गिरावट के साथ 81,624 के लेवल पर था, वहीं निफ्टी 54 अंक गिरकर 24,910 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इस दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में बस 5 में तेजी और 25 में गिरावट देखने को मिली. इसके अलावा निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स में सरकारी बैंक और आईटी शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिली.

तिमाही नतीजों के बाद RIL में गिरावट

सोमवार के शुरुआती कारोबार में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में गिरावट देखने को मिली थी. इस दौरान 2 फीसदी से ज्यादा टूटकर 1,438 रुपये के भाव पर चले गए. यह गिरावट तिमाही नतीजों के बाद देखने को मिली है. ब्रोकरेज हाउस Systematix Institutional Equities ने रिलायंस के शेयर के लिए BUY रेटिंग दी है साथ ही इसका टारगेट प्राइस 1,680 रुपये दिया है.

रुपया सोमवार को कमजोर खुला

सोमवार को भारतीय रुपया कमजोर खुला. शुक्रवार को रुपया 86.09 रुपये पर बंद हुआ था, और आज सोमवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 86.22 रुपये पर खुला, जो पिछले दिन की तुलना में 9 पैसा ज्यादा है.

ब्रॉडर मार्केट की एक झलक

शुरुआती कारोबार में ब्रॉडर मार्केट में कमजोरी देखने को मिली. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.3 फीसदी गिरा, जबकि निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में 0.2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.

सेंसेक्स के शेयरों का हाल

सोर्स-BSE

निफ्टी के टॉप-गेनर

शेयर का नामओपनिंग प्राइस (₹)उच्चतम (₹)न्यूनतम (₹)पिछला बंद (₹)अभी का भाव (₹)बदलाव (%)
टाटा स्टील (TATASTEEL)162.50165.60162.49162.37165.22+1.76%
एचडीएफसी बैंक (HDFCBANK)1,978.202,000.001,978.201,957.401,978.80+1.09%
आईसीआईसीआई बैंक (ICICIBANK)1,448.001,455.801,437.001,425.801,439.50+0.96%
हिंडाल्को (HINDALCO)679.00686.00679.00675.90681.95+0.90%
ईटरनल (ETERNAL)257.00260.45256.65257.20259.30+0.82%
सोर्स-NSE, समय-9:30 AM

निफ्टी के टॉप-5 लूजर

शेयर का नामओपनिंग प्राइस (₹)उच्चतम (₹)न्यूनतम (₹)पिछला बंद (₹)अभी का भाव (₹)बदलाव (%)
इंडसइंड बैंक (INDUSINDBK)870.05870.05841.45870.05843.20-3.09%
विप्रो (WIPRO)266.95267.15260.15266.95260.55-2.40%
रिलायंस (RELIANCE)1,465.001,476.001,440.601,476.001,444.30-2.15%
एक्सिस बैंक (AXISBANK)1,086.001,090.001,071.901,099.301,077.80-1.96%
टाटा कंज्यूमर (TATACONSUM)1,095.801,095.801,078.301,095.901,079.00-1.54%
सोर्स-NSE, समय-9:30 AM

एशियाई बाजार का लेटेस्ट अपडेट (सुबह के 9 बजे तक)

कैसा रहा था शुक्रवार का बाजार?

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज यानी शुक्रवार को बाजार में बिकवाली देखने को मिली थी. सेंसेक्स 502 अंक गिरकर 81,758 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी में 143 अंक फिसलकर 24,968 के स्तर पर बंद हुआ था.

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 में गिरावट और 7 में तेजी देखने को मिली थी. एक्सिस बैंक का शेयर 5.25 फीसदी नीचे बंद हुआ था. इसके साथ ही निफ्टी के 50 शेयरों में से 33 शेयर्स गिरकर, वहीं 17 शेयर्स चढ़कर बंद हुए थे.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.