लाल निशान में खुला बाजार, सेंसेक्स 200 अंक गिरा, निफ्टी 25,000 के नीचे, ITC में बिकवाली, IT स्टॉक्स उछले

28 मई को बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई. बीते दिन भी बाजार में बिकवाली रही थी. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंकों की गिरावट के साथ 81,302 के लेवल पर, वहीं निफ्टी 50 अंक फिसलकर 24,496 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. सबसे ज्यादा तेजी IT शेयरों में देखने को मिली.

NSE. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

Stock Market Opening Bell: कल की गिरावट के बाद आज, बाजार की शुरुआत लाल निशान के साथ हुई. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंकों की गिरावट के साथ 81,302 के लेवल पर, वहीं निफ्टी 50 अंक फिसलकर 24,496 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इस दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में 17 में तेजी और 13 में गिरावट देखने को मिली. इसके अलावा निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स में सबसे ज्यादा तेजी IT में वहीं, बिकवाली मेटल शेयरों में देखने को मिली.

NMDC के शेयरों में गिरावट, तिमाही नतीजों के बाद दबाव

बुधवार के दिन की शुरुआत में NMDC के शेयर 1.91 रुपये या 2.63 फीसदी गिरकर नीचे आ गए. ये गिरावट कंपनी के चौथी तिमाही (Q4) के नतीजों के बाद देखने को मिली.

इस वजह से आईटीसी में बिकवाली

आज बाजार खुलते ही ITC में 4 फीसदी की गिरावट देखने को मिली. दरअसल, ब्रिटिश अमेरिकन टोबैको (BAT) ने ITC में से अपनी 2.3 फीसदी हिस्सेदारी बेचने का फैसला लिया है. इस डील की कीमत 11,613 करोड़ रुपये है और प्रति शेयर मूल्य 400 रुपये तय किया गया है, जो मौजूदा शेयर प्राइस से लगभग 8 फीसदी कम है.

LIC 7 फीसदी से ज्यादा चढ़ा

आज के शुरुआती कारोबार में LIC में शानदार तेजी देखने को मिली. कंपनी के शेयर 7 फीसदी तक चढ़ गए. ये तेजी तिमाही नतीजों के बाद आती दिख रही है.

निफ्टी के टॉप-गेनर ( जियो फाइनेंशियल, इंफोसिस में तेजी)

शेयरओपेन (₹)हाई (₹)लो (₹)पिछला बंद (₹)करंट भाव (₹)बदलाव (%)
JIOFIN296.05299.25294.15291.40297.352.04
INFY1,581.001,587.701,577.701,570.101,580.500.66
WIPRO249.59250.14249248.25249.490.5
HCLTECH1,664.001,666.801,654.601,652.101,659.800.47
SBIN794.50797.80792.65793.70797.250.45
सोर्स-NSE, समय- 9:30 AM

निफ्टी के टॉप-5 लूजर ( ITC, JSW Steel में गिरावट )

शेयरओपेन (₹)हाई (₹)लो (₹)पिछला बंद (₹)करंट भाव (₹)बदलाव (%)
ITC417.70421.25413.00433.90420.90-1.21
JSWSTEEL1,014.901,017.901,002.701,013.701,005.00-0.86
INDUSINDBK820.5820.7814.6820.7815.2-0.67
TITAN3,595.003,601.603,546.503,589.403,566.20-0.65
NESTLEIND2,452.102,456.702,440.502,460.902,445.60-0.62
सोर्स-NSE, समय- 9:30 AM

सेंसेक्स के शेयरों का हाल ( इंफोसिस में तेजी, सेंसेक्स के अधिकतर शेयरों में खरीदारी )

सोर्स-BSE

बुधवार को रुपया कमजोर खुला

भारतीय रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले थोड़ा कमजोर होकर 85.64 रुपये पर खुला, जबकि मंगलवार को यह 85.33 रुपये पर बंद हुआ था.

एशियाई बाजारों का अपडेट

कल बाजार में रही बिकवाली तेजी

27 मई के दिन बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिली थी. हालांकि बाजार अंत में गिरावट के साथ बंद हुआ था. सेंसेक्स 624.82 अंक गिरकर 81,551.63 के स्तर पर बंद हुआ था. निफ्टी में भी 174.95 अंक फिसलकर 24,826.20 के स्तर पर बंद हुआ था. इस दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से महज 5 में तेजी और 25 में गिरावट देखी गई थी. इसके अलावा निफ्टी के 50 में से 40 शेयरों में गिरावट वहीं, 10 में तेजी रही थी. NSE के ऑटो, IT और FMCG इंडेक्स में करीब 1 फीसदी की गिरावट देखी गई थी. फार्मा, रियल्टी और PSU बैंक सेक्टर में मामूली तेजी देखने को मिली थी.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.