FII ने बढ़ाई हिस्सेदारी, रॉकेट बना शेयर, भाव ₹50 से कम; अब साउथ इंडिया पर दांव लगा रही कंपनी!

पिछले एक हफ्ते में यह शेयर 8.75 प्रतिशत चढ़ा है, हालांकि पिछली तिमाही में इसमें 8.47 प्रतिशत की गिरावट आई थी. पिछले एक साल में यह शेयर 36.45 प्रतिशत टूटा है. कंपनी का मार्केट कैप 690.89 करोड़ रुपये है. 31 मार्च 2025 को समाप्त वित्त वर्ष में कंपनी ने 1,025.98 करोड़ रुपये की आय, 30.9 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट और 54.29 करोड़ रुपये का EBITDA दर्ज किया.

रॉकेट बना शेयर! Image Credit: Canva

Cellecor Gadgets Share Price: बुधवार को Cellecor Gadgets Limited के शेयरों में जोरदार खरीदारी देखने को मिली. कंपनी का शेयर 8.13 प्रतिशत की उछाल के साथ 31.35 रुपये से बढ़कर 33.90 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया. कारोबार के दौरान भारी वॉल्यूम देखने को मिला. कंपनी का 52 हफ्तों का उच्च स्तर 81.50 रुपये और निचला स्तर 28.65 रुपये प्रति शेयर है. मौजूदा स्तर से यह शेयर 18.3 प्रतिशत ऊपर है और सितंबर 2023 में NSE पर लिस्टिंग के बाद से अब तक 230 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है. इस शेयर में विदेशी निवेशकों ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है.

कंपनी का सफर और बिजनेस मॉडल

Cellecor Gadgets Limited की शुरुआत 2012 में Unity Communications नाम से एक प्रोप्राइटरशिप फर्म के रूप में हुई थी, जिसकी स्थापना रवि अग्रवाल ने की थी. शुरुआत में कंपनी इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स की बिक्री पर केंद्रित थी, लेकिन समय के साथ यह भारतीय कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट में एक भरोसेमंद ब्रांड बन गई. कंपनी का फोकस किफायती दामों पर क्वालिटी प्रोडक्ट्स देने पर है. इसके प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में मोबाइल फोन, स्मार्ट टीवी, ऑडियो डिवाइस, स्मार्टवॉच और होम एप्लायंसेज शामिल हैं.

FII-DII की हिस्सेदारी

एफआईआई (विदेशी निवेशक) कंपनी में 3.27 फीसदी की हिस्सेदारी रखते हैं, जो अक्तूबर में 2.9 फीसदी थी. डीआईआई (घरेलू संस्थागत निवेशक) की हिस्सेदारी 0.28 फीसदी है, जबकि आम जनता की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा 46.81 फीसदी है.

बेहतरीन वित्तीय प्रदर्शन

कंपनी के वित्तीय नतीजे मजबूत रहे हैं. H2FY25 में कंपनी की नेट सेल्स 106 प्रतिशत बढ़कर 600.23 करोड़ रुपये हो गई. इसी अवधि में टैक्स से पहले मुनाफा (PBT) 79 प्रतिशत बढ़कर 21.76 करोड़ रुपये और नेट प्रॉफिट 79 प्रतिशत बढ़कर 16.28 करोड़ रुपये रहा. वहीं FY25 के पूरे साल में कंपनी की नेट सेल्स 105 प्रतिशत बढ़कर 1,025.95 करोड़ रुपये, PBT 91 प्रतिशत बढ़कर 41.43 करोड़ रुपये और नेट प्रॉफिट 92 प्रतिशत उछलकर 30.90 करोड़ रुपये पहुंच गया.

इसे भी पढ़ें- विजय केडिया का मल्टीबैगर दांव! इस शेयर में लगाए ₹11 करोड़, रॉकेट बना स्टॉक; भारी छूट पर कर रहा ट्रेड

बड़ी रिटेल डील से मिलेगा बूस्ट

कंपनी ने हाल ही में साउथ इंडिया की बड़ी इलेक्ट्रॉनिक रिटेल चेन Poorvika Mobiles Pvt Ltd के साथ साझेदारी की है, जिसके 470 से ज्यादा स्टोर्स हैं. यह डील Cellecor को हर साल करीब 150 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आमदनी दिला सकती है. कंपनी का लक्ष्य दक्षिण भारत के राज्यों—तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल—में अपनी पकड़ मजबूत करना है. इस क्षेत्र से कंपनी को कुल 750 करोड़ रुपये वार्षिक रेवेन्यू मिलने की उम्मीद है.

शेयर का परफॉर्मेंस और वैल्यूएशन

Cellecor Gadgets का शेयर आज हरे निशान में कारोबार कर रहा है और 5.1 प्रतिशत की बढ़त के साथ 32.95 रुपये पर है. पिछले एक हफ्ते में यह शेयर 8.75 प्रतिशत चढ़ा है, हालांकि पिछली तिमाही में इसमें 8.47 प्रतिशत की गिरावट आई थी. पिछले एक साल में यह शेयर 36.45 प्रतिशत टूटा है. कंपनी का मार्केट कैप 690.89 करोड़ रुपये है. 31 मार्च 2025 को समाप्त वित्त वर्ष में कंपनी ने 1,025.98 करोड़ रुपये की आय, 30.9 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट और 54.29 करोड़ रुपये का EBITDA दर्ज किया. फिलहाल शेयर का PB रेश्यो 6.61 है और यह अपने 52 हफ्तों के उच्च स्तर से करीब 59.5 प्रतिशत नीचे ट्रेड कर रहा है.

सोर्स-TradingView

इसे भी पढ़ें- सोलर सेक्टर का नया बादशाह! दिया मल्टीबैगर रिटर्न मिले करोड़ों के ऑर्डर; Jio-Airtel जैसे दिग्गज क्लाइंट

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories