एक झटके में 20% टूटे Silver ETF, अब कैसे बचेगा पैसा?
भारतीय बाजार में गुरुवार को सिल्वर ईटीएफ निवेशकों के लिए बड़ा झटका देखने को मिला, जब एक ही सत्र में कई सिल्वर ईटीएफ करीब 20 फीसदी तक टूट गए. अचानक आई इस तेज गिरावट ने उन निवेशकों की चिंता बढ़ा दी है, जिन्होंने हाल के महीनों में तेजी के भरोसे सिल्वर ईटीएफ में पैसा लगाया था. शुरुआती कारोबार में Nippon India Silver ETF, ICICI Prudential Silver ETF और Kotak Silver ETF में करीब 19 से 20 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.
इस गिरावट की सबसे बड़ी वजह यह रही कि ये ईटीएफ लंबे समय से ग्लोबल सिल्वर प्राइस और घरेलू फिजिकल सिल्वर मार्केट की तुलना में भारी प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे थे. जैसे ही बाजार में वोलैटिलिटी बढ़ी और निवेशकों ने मुनाफावसूली व एग्जिट की राह पकड़ी, यह प्रीमियम तेजी से खत्म हो गया और कई मामलों में डिस्काउंट में बदल गया. नतीजतन, ईटीएफ के बाजार भाव उनके इंडिकेटिव नेट एसेट वैल्यू से भी नीचे चले गए हैं .
More Videos
रिकॉर्ड हाई पर चांदी: एक महीने में Silver ETF 50% उछले, आगे निवेशकों के लिए क्या रणनीति?
मधुसूदन केला ने Emkay Global Financial Services में बड़ी खरीदारी की
Midcap और Smallcap शेयरों में अब क्या करना है ? प्रशांत जैन से जानिए




