SmallCap Index Crash: 7 साल की सबसे बड़ी गिरावट, निवेशकों को लगा बड़ा झटका
कैलेंडर ईयर 2025 के खत्म होने से पहले स्मॉलकैप निवेशकों को बड़ा झटका लगा है. आंकड़ों के मुताबिक, CY25 में BSE Smallcap Index करीब 7.5 प्रतिशत फिसल चुका है. यह पिछले 7 साल की सबसे बड़ी गिरावट मानी जा रही है. इससे पहले CY18 में स्मॉलकैप इंडेक्स में 23.5 प्रतिशत की भारी गिरावट दर्ज की गई थी. वहीं CY19 में भी यह इंडेक्स 6.8 प्रतिशत टूटा था. ऐसे में अगर तुलना की जाए तो बड़े शेयरों का प्रदर्शन कहीं बेहतर रहा है. CY25 में Nifty 50 करीब 9.7 प्रतिशत और BSE Sensex लगभग 8.4 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद होने की ओर है. यह लगातार 10वां साल है जब इन दोनों प्रमुख इंडेक्स ने पॉजिटिव रिटर्न दिया है. विशेषज्ञों के मुताबिक, स्मॉलकैप शेयरों में तेज गिरावट से जोखिम बढ़ा है और निवेशकों को आगे रणनीति बनाते समय सतर्क रहने की जरूरत है. ऐसे में आइए वीडियों के माध्यम से पूरी जानकारी समझते हैं.
More Videos
Copper Price All Time High: Gold-Silver को पीछे छोड़ देगा तांबा, 2026 में कॉपर में शुरू करें SIP?
Hind Copper, NALCO, LTF, Shriram Fin, IIFL Fin, Olectra Green, JBM Auto, Websol, Vikran, Pine Labs share में क्या करें?
Anshul Jain ने करवा दी 2026 में मोटा पैसा बनाने की तैयारी? जानें डिटेल्स




