स्टॉक मार्केट ने एक हफ्ते में तोड़ा दिया 6 महीने का रिकॉर्ड, TCS और रिलायंस का जलवा
पॉजिटिव ग्लोबल मार्केट सेंटीमेंट, क्रूड ऑयल की कीमतों में गिरावट और रिजर्व बैंक के रेपो रेट पर ऐलान के बीच इंडेक्स ने पिछले छह महीनों में सबसे अधिक अधिक वीकली बढ़त दर्ज की गई.
6 दिसंबर को समाप्त लगातार तीसरे सप्ताह में दलाल स्ट्रीट पर बुल्स हावी रहे. पॉजिटिव ग्लोबल मार्केट सेंटीमेंट, क्रूड ऑयल की कीमतों में गिरावट और रिजर्व बैंक के रेपो रेट पर ऐलान के बीच इंडेक्स ने पिछले छह महीनों में सबसे अधिक अधिक वीकली बढ़त दर्ज की गई. इस सप्ताह बीएसई सेंसेक्स 1,906.33 अंक या 2.38 फीसदी बढ़कर 81,709.12 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 546.7 अंक या 2.26 प्रतिशत बढ़कर 24,677.8 पर बंद हुआ.
बीएसई स्मॉल-कैप
बीएसई स्मॉल-कैप इंडेक्स में 3.3 फीसदी की बढ़त हुई. इसमें लिंकन फार्मास्यूटिकल्स, ईकेआई एनर्जी सर्विसेज, शिवालिक रसायन, गोल्डियम इंटरनेशनल, ओएम इंफ्रा, एजीआई ग्रीनपैक, एचईजी, बोरोसिल रिन्यूएबल्स, एक्सिसकेड्स टेक्नोलॉजीज, टेक्समैको इंफ्रास्ट्रक्चर एंड होल्डिंग्स, जिंदल वर्ल्डवाइड, नेल्को, सविता ऑयल टेक्नोलॉजीज, धानी सर्विसेज, पैसालो डिजिटल शामिल हैं. हालांकि, एजिस लॉजिस्टिक्स, मैगेलैनिक क्लाउड, इंडिजीन, यूनिकेम लैबोरेटरीज, एवलॉन टेक्नोलॉजीज, सोलारा एक्टिव फार्मा, जय भारत मारुति में गिरावट दर्ज की गई.
बीएसई मिड-कैप
बीएसई मिड-कैप इंडेक्स में 3.5 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई. इसमें इंद्रप्रस्थ गैस, पीबी फिनटेक, यूको बैंक, मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट, ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज, कैस्ट्रॉल इंडिया, टाटा एलेक्सी, डिक्सन टेक्नोलॉजीज, गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स शामिल हैं. हालांकि, फिसलने वाले शेयरों में वेदांत फैशन, इमामी, अजंता फार्मा, ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन फार्मास्यूटिकल्स, एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स (नायका) और ऑयल इंडिया शामिल हैं.
बीएसई लार्ज-कैप
बीएसई लार्ज-कैप इंडेक्स में 2.4 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई, जिसका नेतृत्व वेदांता, मैक्रोटेक डेवलपर्स, जोमैटो, इंडियन ओवरसीज बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, टाइटन कंपनी, अंबुजा सीमेंट्स, टाटा पावर ने किया. गिरावट वाले शेयरों में अडानी टोटल गैस, अडानी ग्रीन एनर्जी, अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस, सिप्ला, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, अडानी पावर और एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी शामिल हैं.
TCS का मार्केट कैप बढ़ा
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के मार्केट कैप में सबसे अधिक बढ़ोतरी देखने को मिली.इसके बाद एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज रहे. दूसरी ओर, भारती एयरटेल, आईटीसी, एशियन पेंट्स के मार्केट कैप में गिरावट देखने को मिली. विदेशी इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FII) इस हफ्ते नेट बायर्स रहे. उन्होंने 11,933.59 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 1,792.47 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी की खरीदारी की.
डिसक्लेमर: Money9Live आपको किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्य लें.
Latest Stories
Swiggy FY26 Q2 Result: घाटा बढ़कर 1092 करोड़ पहुंचा, खर्चों में तेज उछाल के ऑपरेशंस से आय बढ़ी
Q2 में इन 7 बड़ी कंपनियों से प्रमोटर्स ने निकाले पैसे, 24% तक हुई कटौती; क्या आपने खरीद रखा है स्टॉक?
Closing Bell: बाजार पर मुनाफावसूली हावी, सेंसेक्स 592 और निफ्टी 176 अंक टूटकर बंद
