Closing Bell: लगातार तीसरे दिन लाल हुआ बाजार, तीन दिन में निवेशकों के 7 लाख करोड़ डूबे

इस सप्ताह लगातार तीसरे दिन शेयर बाजार लाल निशान में बंद हुआ है. सोमवार से बुधवार तक बीएसई में लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में आई गिरावट के चलते निवेशकों को करीब 7 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. सोमवार को बीएसई का मार्केट कैप 4,60,05,641.35 करोड़ रुपये रहा, वहीं बुधवार को यह घटकर 4,52,66,398.69 करोड़ रुपये रहा. इस तरह तीन दिन के भीतर मार्केट कैप में 7,39,242.66 करोड़ रुपये की कमी आई है.

बाजार में बड़ी गिरावट Image Credit: TV9 Bharatvarsh

Live Coverage

The liveblog has ended.
  • Dec 18 2024 03:57 PM IST

    क्‍यों टूटे NMDC के शेयर, 5 दिन में 11 फीसदी गिरावट

    NMDC के शेयर में लगातार गिरावट आ रही है. 5 दिन में इस स्टॉक में 11.37 फीसदी की गिरावट आ चुकी है बुधवार को भी यह 5.96% की गिरावट के साथ 213.95 पर बंद हुआ.सीएनबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, कर्नाटक सरकार की तरफ से खदानों और खनन भूमि पर कर लगाने के प्रस्ताव के बाद एनएमडीसी सहित अन्य स्टील कंपनियों के शेयरों में दबाव देखने को मिला. मेटल सेक्टर की गिरावट का खामियाजा नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (NDMC) को भुगतना पड़ा. 18 दिसंबर को इसमें 18 सप्ताह की सबसे बड़ी गिरावट आई है. इसके अलावा जेएसडब्ल्यू स्टील में 2% और सेल में 1.74% की गिरावट आई है.

  • Dec 18 2024 03:49 PM IST

    Nifty 126 अंक टूटकर 24,210 पर बंद

    बुधावार को निफ्टी 24,297.95 अंक के स्तर पर खुला. 24,394.45 डे हाई और 24,149.85 डे लो रहा. दिन के आखिर में 0.52% की गिरावट के साथ 24,209.85 अंक पर बंद हुआ. निफ्टी में लिस्टेड 50 में से 17 स्टॉक हरे निशान में बंद हुए, जबकि 33 स्टॉक लाल निशान में बंद हुए.

  • Dec 18 2024 03:47 PM IST

    Sensex 453 अंक टूटकर, 80,666.26 अंक पर बंद

    बुधवार को सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लगातार तीसरे दिन लाल निशान में बंद हुए. सेंसेक्स 80,666.26 अंक पर खुला, डे हाई 80,868.02 अंक रहा. वहीं, 80,050.07 अंक डे लो रहा. आखिर में बाजार 0.56 % की गिरावट के साथ 80,231.83 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स में लिस्टेड 30 में से 8 स्टॉक हरे निशान में बंद हुए. वहीं, 22 स्टॉक लाल निशान में बंद हुए. रिलायंस इंडस्ट्रीज 0.68 फीसदी उछाल के साथ टॉप गेनर रहा. वहीं, टाटा मोटर्स 3.03 फीसदी गिरावट के साथ टॉप लूजर रहा.

  • Dec 18 2024 02:30 PM IST

    NIFTY BANK भारी दबाव में

    आज बाजार में बिकवाली का दबाव सबसे ज्यादा बैंकिंस स्टॉक्स पर देखने को मिल रहा है. NIFTY BANK आज 1.43 फीसदी नीचे है. इस इंडेक्स में शामिल 12 शेयरों में 11 शेयर लाल निशान में वहीं 1 शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहा है. आज के कारोबार में SBI के शेयरों में 1.5 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है.

  • Dec 18 2024 02:09 PM IST

    Standard Capital Markets Ltd जारी करेगी NCDs

    5 साल में 2,000 फीसदी का मुनाफा देने के बाद, Standard Capital Markets Ltd ने 500 करोड़ रुपये के नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर्स (NCD) जारी करने की घोषणा की है. आज इसके शेयर 1 बजकर 15 मिनट पर 0.96 रुपये के भाव पर NSE पर ट्रेड कर रहे थे.

  • Dec 18 2024 01:26 PM IST

    Senores Pharma IPO: प्राइस बैंड हुआ तय

    20 दिसंबर से सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुलने वाला है, जो 24 दिसंबर को बंद होगा. 582.11 करोड़ रुपये के इस आईपीओ का प्राइस बैंड तय कर दिया गया है. ऐसे में निवेशकों के पास एक और आईपीओ से कमाई का मौका होगा. एकंर इंवेस्‍टरों के लिए यह 19 दिसंबर को खुलेगा.सेनोरेस फार्मास्युटिकल्स आईपीओ ₹582.11 करोड़ का बुक बिल्ट इश्यू है. यह आईपीओ 1.28 करोड़ शेयरों का फ्रेश इश्‍यू और 0.21 करोड़ शेयरों की बिक्री का ऑफर शामिल है.

  • Dec 18 2024 01:00 PM IST

    NMDC के शेयरों में भारी गिरावट

    आज बाजार में चौतरफा बिकवाली देखी जा रही है. इस गिरावट में NMDC के शेयर टूटते दिख रहे हैं. शेयर फिलहाल 6.55 फीसदी की गिरावट के साथ 221.58 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे हैं. शेयर बीते एक हफ्ते में 12 फीसदी फिसल चुका है.

  • Dec 18 2024 12:38 PM IST

    बाजार में बिकवाली बढ़ी

    आज बाजार की शुरुआत लाल निशान में हुई था. सेकेंड हाफ जाते-जाते बाजार में बिकवाली का दबाव और बढ़ गया. सेंसेक्स फिलहाल 526 अंक गिरकर 80,146 के स्तर वहीं निफ्टी 165 अंक गिरकर 24,170 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. आज के कारोबार में बैंकिंग और मेटल के शेयरों में भारी बिकवाली देखी जा रही है.

  • Dec 18 2024 11:51 AM IST

    2700 करोड़ का ऑर्डर कैंसिल होते ही धराशायी हुआ यह शेयर

    VA Tech Wabag के शेयरों में आज बुधवार को बड़ी गिरावट देखने को मिली. हालांकि, इस मल्टीबैगर स्टॉक में निचले स्तरों से हल्का सुधार भी दिखा. दरअसल, शेयर में इस गिरावट के पीछे कंपनी का एक ऑर्डर कैंसिल हो जाना है. सऊदी अरब ने 300 MDL मेगा सीवॉटर डीसैलिनेशन प्लांट के लिए कंपनी को 2,700 करोड़ रुपये का ऑर्डर दिया था.

  • Dec 18 2024 11:26 AM IST

    Supreme Facility Management IPO की हुई खराब लिस्टिंग, इतना चल रहा भाव

    Supreme Facility Management IPO लिस्टिंग के साथ शेयर बेचने की लगी होड़, -1.32 फीसदी पर लिस्ट हुए शेयर. सेकेंडरी मार्केट में आने के कुछ ही देर में कंपनी के शेयरों में लोअर सर्किट लग गया. खबर लिखते वक्त (11:25 AM) तक, 71.25 रुपये पर शेयर कारोबार कर रहे थे.

  • Dec 18 2024 10:48 AM IST

    Sai Life Sciences IPO की 18 फीसदी प्रीमियम पर हुई लिस्टिंग

    NSE पर कंपनी की लिस्टिंग 650 रुपये पर हुई. लेकिन लिस्टिंग के कुछ ही मिनटों में (10:14 AM) 26.69 फीसदी की बढ़त के साथ शेयर का भाव 695.55 रुपये पर पहुंच गया. इसी के साथ प्राइमरी मार्केट में कंपनी के IPO पर बोली लगाने वाले निवेशकों को 121 रुपये का लिस्टिंग गेन हुआ है.

  • Dec 18 2024 10:31 AM IST

    Mobikwik IPO की शानदार लिस्टिंग

    Mobikwik IPO की आज NSE पर लिस्टिंग हुई. यह अपने प्राइस बैंड 279 रुपये के मुकाबले 57.7% प्रीमियम के साथ 440 रुपये पर लिस्‍ट हुआ. वहीं बीएसई पर शेयर 58.5% बढ़कर 442.25 रुपये प्रति शेयर लिस्‍ट हुआ. यह आईपीओ 11 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और 13 दिसंबर को बंद हुआ था, जबकि इसका अलॉटमेंट 16 दिसंबर को फाइनल हुआ था.

  • Dec 18 2024 10:09 AM IST

    Va Tech Wabag Ltd के शेयर 18 दिसंबर की सुबह के सत्र में 16 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट देखी गई. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि कंपनी ने जो सऊदी अरब के 300 MLD मेगा सीवाटर डीसैलिनेशन प्लांट का टेंडर जीता था, उसे रद्द कर दिया गया है.

  • Dec 18 2024 10:01 AM IST

    Ambuja Cements पर आई ब्रोकरेज की राय

    अंबुजा सीमेंट्स पर इन्वेस्टेक ने अपनी राय दी है. ब्रोकरेज BUY रेटिंग देते हुए शेयर का टारगेट प्राइस 950 रुपये बताया है. जो 65 फीसदी का अपसाइड है.

  • Dec 18 2024 09:52 AM IST

    गिरते बाजार में Rudrabhishek Enterprises के शेयरोंं ने निवेशकों को बनाया मालामाल

    खराब सेंटीमेंट के बाद भी Rudrabhishek Enterprises के शेयरों में तूफानी तेजी देखी जा रही है. शेयर आज के कारोबार में 9.54 फीसदी की अपर सर्किट लगाता दिख रहा है. इसके शेयरों का भाव फिलहाल 319.55 रुपये है. शेयर बीते एक हफ्ते में 44 फीसदी की बढ़त दिखाई है.

  • Dec 18 2024 09:37 AM IST

    Swiggy के शेयरों में आया उछाल

    बाजार के गिरने के बाद भी Swiggy के शेयरों में तेजी देखी जा रही है.शेयर फिलहाल 1.30 फीसदी तेजी के साथ 594 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है. शेयर बीते एक हफ्ते में 12 फीसदी वहीं एक महीने में 42 फीसदी की तेजी दिखाई है.

  • Dec 18 2024 09:29 AM IST

    PVR INOX में आई गिरावट

    आज बाजार में गिरावट देखी जा रही है. इस गिरावट में PVR INOX के शेयर फिसलते दिख रहे हैं. आज इसके शेयर 3 फीसदी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं.

  • Dec 18 2024 09:20 AM IST

    लाल निशान में खुला बाजार

    कल के गिरावट के बाद आज भी बाजार लाल निशान में खुलता दिख रहा है. सेंसेक्स फिलहाल 72 अंक गिरकर 80,595 के लेवल वहीं निफ्टी 36 अंक फिसलकर 24,297 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. आज के कारोबार में ऑटो के शेयरों में बिकवाली देखी जा रही है.

  • Dec 18 2024 09:00 AM IST

    Aurobindo Pharma, Minda Corporation, Exide Industries समेत इन शेयरों में दिखेगा एक्शन

    कल बाजार में भारी बिकवाली देखी गई थी. आज के बाजार की चाल पर सबकी निगाह होगी साथ ही कुछ शेयरों में खबरों के बदौलत एक्शन देखने को मिल सकता है. इन शेयरों में Aurobindo Pharma, Minda Corporation, Exide Industries, Rites, Supriya Lifesciences, Jindal Saw, Gujarat Industries Power, Sonata Software, Piramal Enterprises, JSW Energy और Ambuja Cements शामिल हैं.

  • Dec 18 2024 08:39 AM IST

    कल से खुलेगा Mamata Machinery IPO

    इस IPO का प्राइस बैंड 230-243 रुपये प्रति शेयर रखा गया है. रिटेल निवेशक कम से कम एक लॉट यानी 61 शेयर के लिए बिड कर सकते हैं. जिसके लिए निवेशकों को 61 रुपये के भाव से एक लॉट के लिए 14,823 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. रिटेल निवेशक इसमें अधिकतम 13 लॉट के लिए अप्लाई कर सकते हैं. पूरी कुंडली देखें-
    https://www.money9live.com/ipo/mamata-machinery-ipo-price-band-lot-size-minimum-investment-latest-gmp-listing-gain-ipo-review-article-17935.html

  • Dec 18 2024 08:31 AM IST

    पिछले कारोबारी दिन अमेरिकी बाजारों में दिखी गिरावट

    मंगलवार को अमेरिकी शेयर बाजारों में गिरावट देखी गई. डाऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में गिरावट दर्ज की गई. डाउ जोंस 0.6 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ.एसएंडपी 500 और नैस्डैक में क्रमशः 0.4 फीसदी और 0.3 फीसदी की गिरवट देखी गई. गिर गए. AI कंपनी एनवीडिया के शेयरों में 1.2 फीसदी की गिरावट रही.

  • Dec 18 2024 08:24 AM IST

    एशियन बाजार में मिला-जुला कारोबार

    आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है. आज शुरुआती रुझानों में गिफ्टी निफ्टी 74 अंकों के गिरावट साथ कारोबार कर रहा है.
    निक्केई भी 83 अंक फिसलकर ट्रेड कर रहा है.
    हैंग सेंग में 172 अकों की तेजी देखी जा रही है.
    ताइवान स्टॉक एक्सचेंज (TWSE) में 41 अंकों की बढ़त देखी जा रही है.
    सिंगापुर का स्ट्रेट टाइम 0.27 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है.

  • Dec 18 2024 08:17 AM IST

    कल भारतीय बाजार में रही थी भारी गिरावट

    बीते कारोबारी दिन यानी मंगलवार को सेंसेक्स 1.30 फीसदी की गिरावट के साथ 80,684.45 अंक पर बंद हुआ था. सेंसेक्स के 30 में 20 स्टॉक आज लाल निशान में बंद हुए थे. सिर्फ FMCG दिग्गज ITC में सबसे कम 0.04 फीसदी की गिरावट हुई. वहीं निफ्टी 332.25 अंक की गिरावट के साथ 24,336 अंक पर बंद हुआ. इंडेक्स में शामिल 50 में से 48 स्टॉक लाल निशान में बंद हुए. सिर्फ सिप्ला और ITC दो स्टॉक रहे, जो निफ्टी में हरे निशान में बंद हुए. हालांकि, ITC बीएसई में लाल निशान में बंद हुआ था.

इस सप्ताह लगातार तीसरे दिन शेयर बाजार लाल निशान में बंद हुआ है. सोमवार से बुधवार तक बीएसई में लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में आई गिरावट के चलते निवेशकों को करीब 7 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. सोमवार को बीएसई का मार्केट कैप 4,60,05,641.35 करोड़ रुपये रहा, वहीं बुधवार को यह घटकर 4,52,66,398.69 करोड़ रुपये रहा. इस तरह तीन दिन के भीतर मार्केट कैप में 7,39,242.66 करोड़ रुपये की कमी आई है.