Closing Bell: सेंसेक्स 213 और निफ्टी 93 अंक टूट कर हुए बंद, SBI 1.8% गिरा
Stock Market Live Update in hindi: आज बाजार में गिरावट देखने को मिली. ट्रेंट, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, भारती एयरटेल, टाइटन कंपनी, एनटीपीसी निफ्टी में टॉप लूजर्स में शामिल थे, जबकि सिप्ला, अदानी पोर्ट्स, इन्फोसिस, एचडीएफसी लाइफ, टाटा कंज्यूमर गेनर्स में शामिल थे.

Summary
- Bharti Airtel Q3 Result: कंपनी का मुनाफा पांच गुना बढ़कर 16,134.6 करोड़ रुपये हुआ
- Sensex 213 अंक नीचे - Nifty 23,600 पर बंद, RBI के फैसले पर बाजार की नजरें
- Trent के शेयर में भारी बिकवाली
- SBI के तिमाही नतीजे: मुनाफे में 84 फीसदी की जबरदस्त बढ़त
- Stock Market Live: MRF के मुनाफे में गिरावट
Live Coverage
-
Bharti Airtel Q3 Result: कंपनी का मुनाफा पांच गुना बढ़कर 16,134.6 करोड़ रुपये हुआ
भारती एयरटेल ने अक्टूबर-दिसंबर 2024-25 तिमाही में जबरदस्त मुनाफा दर्ज किया है. कंपनी का नेट प्रॉफिट पांच गुना बढ़कर 16,134.6 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में यह 2,876.4 करोड़ रुपये था. बता दें कंपनी का यह कंसोलिडेटेड प्रॉफिट है.
भारत की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी ने इस तिमाही में 45,129.3 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया है, जो पिछले साल के 37,899.5 करोड़ रुपये की तुलना में लगभग 19% अधिक है. यह जानकारी कंपनी ने अपने एक्सचेंज फाइलिंग में दी हैं.
-
Sensex 213 अंक नीचे - Nifty 23,600 पर बंद, RBI के फैसले पर बाजार की नजरें
रिजर्व बैंक के रेपो रेट पर फैसले से ठीक एक दिन पहले शेयर बाजार लाल निशान में बंद हुआ है. NSE निफ्टी 50 इंडेक्स 92.95 अंक या 0.39 फीसदी गिरकर 23,603 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं BSE का सेंसेक्स 213 अंक या 0.27 फीसदी गिरकर 78,058 के स्तर पर बंद हुआ है.
सेक्टर्स की बात करें तो फार्मा, आईटी, प्राइवेट बैंक को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरल इंडाइसेस ने लाल निशान में कारोबार किया है. ऑटो, FMCG, रियल्टी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, मेटल, पीएसयू बैंक सभी 1-2 फीसदी तक गिर गए.
निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 1 फीसदी नीचे आया और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी कम हुआ है.
वहीं ट्रेंट, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, भारती एयरटेल, टाइटन कंपनी, एनटीपीसी निफ्टी में टॉप लूजर्स में शामिल थे, जबकि सिप्ला, अदानी पोर्ट्स, इन्फोसिस, एचडीएफसी लाइफ, टाटा कंज्यूमर गेनर्स में शामिल थे.
Zydus 3 फीसदी से ज्यादा चढ़ा, Cipla और ITC Hotels दोनों 2 फीसदी से ज्यादा चढ़े हैं.
Trent के शेयर में 8 फीसदी तक की गिरावट आई, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और एवेन्यू सुपरमार्केट (Dmart) के शेयर्स 3 फीसदी से ज्यादा टूटे हैं.
-
Trent के शेयर में भारी बिकवाली
Stock Market Live Update in hindi:आज कारोबार के दौरान Trent के शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिल रहा है. शेयर अभी 8 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ 5,275 रुपये पर कारोबार कर रहा है. बीते एक महीने में शेयर 27 फीसदी लुढ़क चुका है.
-
SBI के तिमाही नतीजे: मुनाफे में 84 फीसदी की जबरदस्त बढ़त
SBI ने शानदार तिमाही नतीजे पेश किए हैं. जिसमें मुनाफे में जबरदस्त उछाल: बैंक का नेट प्रॉफिट 84 फीसदी बढ़कर 16,891 करोड़ रुपये हो गया है.
कुल आय में बढ़ोतरी: SBI की कुल आय 1.28 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गई है.
बैंक का Net NPA घटकर 21,377 करोड़ रुपये रह गया है.
बैंक का नेट NPA मार्जिन 0.53% पर आ गया है, जो पहले से बेहतर स्थिति दर्शाता है.
शेयर अभी 0.04 फीसदी की तेजी के साथ 766 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है.
-
Stock Market Live: MRF के मुनाफे में गिरावट
MRF कंपनी का तीसरी तिमाही (Q3) का मुनाफा 40 फीसदी गिरकर 306.72 करोड़ रुपये रह गया है, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 508.02 करोड़ रुपये था. पिछली तिमाही (Q2) में यह 455.43 करोड़ रुपये था.
कंपनी की कुल कमाई (Revenue) 6,883.17 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल 6,047.79 करोड़ रुपये थी और पिछली तिमाही में 6,760.37 करोड़ रुपये थी.
कंपनी का मुनाफा (Profit Before Tax) 413.06 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल 679.24 करोड़ रुपये और पिछली तिमाही में 610.88 करोड़ रुपये था.
इसके अलावा, कंपनी के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 3 रुपये प्रति शेयर का दूसरा डिविडेंड देने का ऐलान किया है. इसके लिए 14 फरवरी को रिकॉर्ड डेट तय की गई है, यानी इसी तारीख तक जिन निवेशकों के पास कंपनी के शेयर होंगे, वे इस डिविडेंड के हकदार होंगे.
शेयर अभी 1.39 फीसदी गिरावट के साथ 1,13,478 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
-
Trent का मुनाफा बढ़ा
Stock Market Live Update in hindi: Trent कंपनी ने तीसरी तिमाही में 469.33 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया है, जो पिछले साल की इसी तिमाही के 343.60 करोड़ रुपये से 10.8% ज्यादा है.
- कंपनी की कुल कमाई (Revenue) 4,534.71 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की 3,312.48 करोड़ रुपये से काफी ज्यादा है. पिछली तिमाही में यह 4,035.56 करोड़ रुपये थी.
- कंपनी का मुनाफा (Profit Before Tax) 618.36 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल 446.69 करोड़ रुपये था और पिछली तिमाही में 555.44 करोड़ रुपये था.
- शेयर 1.31 फीसदी गिरावट के साथ 5,667 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
-
Hindustan Zinc में भारी गिरावट
Stock Market Live Update in hindi:आज के कारोबार में Hindustan Zinc में भारी गिरावट देखने को मिल रहा है. शेयर अभी 4.37 फीसदी की गिरावट के साथ 446.60 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. शेयर बीते एक साल में 41 फीसदी चढ़ चुका है.
-
Triveni Engineering and Industries ने किया Rolls-Royce से समझौता
Triveni Engineering and Industries ने गुरुवार को बताया कि उसने रोल्स-रॉयस मरीन नॉर्थ अमेरिका इंक के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं. इस समझौते के तहत, दोनों कंपनियां भारत में ग्राहकों के लिए 4 मेगावाट के मरीन गैस टरबाइन जनरेटर पर सहयोग के अवसरों की तलाश करेंगी.
रोल्स-रॉयस के रक्षा विभाग के कार्यकारी उपाध्यक्ष जॉन शेड ने कहा कि रोल्स-रॉयस का रिकॉर्ड बहुत मजबूत है, और यह दुनिया के कुछ सबसे उन्नत नौसैनिक प्लेटफार्मों को पावर प्रदान कर चुका है, जिसमें यूएस नेवी का DDG-51 डिस्ट्रॉयर भी शामिल है.
शेयर में 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी जा रही है. -
Hitachi Energy में शानदार तेजी
Stock Market Live Update in hindi: आज बाजार में बिकवाली देखी जा रही है. इस गिरावट में भी Hitachi Energy में शानदार तेजी देखने को मिल रही है. शेयर अभी 4.70 फीसदी की तेजी के साथ 12,486 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. शेयर बीेत एक हफ्ते में 22 फीसदी का रिटर्न दिया है.
-
Aarti Pharmalabs Limited में जोरदार तेजी
Stock Market Live Update in hindi: आज बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है. इससे इतर Aarti Pharmalabs Limited के शेयरों में शानदार तेजी देखी जा रही है. शेयर 10 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 702 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. कारोबार के दौरान इसमें 62 लाख की वॉल्यूम देखने को मिल रही है.
-
रिलायंस पावर में तेजी
Stock Market Live Update in hindi: 6 फऱवरी के कारोबार में रिलायंस पावर के शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिल रही है.शेयर अभी 9 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 43.78 रुपये पर कारोबार कर रहा था. कंपनी के Q3 नतीजे जारी होने के बाद शेयर में 6 फीसदी से ज्यादा की बढ़त आई है.
-
Netweb Technologies India में तेजी
Stock Market Live Update in hindi: आज बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. ऐसे बाजार में Netweb Technologies India के शेयरों में शानदार तेजी देखी जा रही है. शेयर अभी 5.44 फीसदी की तेजी के साथ 1,834 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. शेयर बीते एक हफ्ते में 10 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
-
Swiggy में गिरावट
Stock Market Live Update in hindi: आज बाजार में कारोबार के दौरान Swiggy के शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिल रही है. शेयर अभी 3.19 फीसदी की गिरावट के साथ 404.70 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. पिछले एक महीने में शेयर 26 फीसदी लुढ़क चुका है. बीते दिन इसने अपने तिमाही नतीजे पेश किए थे. कंपनी का कंसोलिडेटेड घाटा 574 करोड़ रुपये से बढ़कर 799 करोड़ रुपये पर आ गया है. वहीं कंपनी की कंसोलिडेटेड आय 3049 करोड़ रुपये से बढ़कर 3993 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है. यानि आय में 30.8 फीसदी की बढ़त रही है. आय के मुकाबले खर्चों में 32.3 फीसदी की बढ़त रही है और खर्चे 3700 करोड़ रुपये से बढ़कर 4898 करोड़ रुपये पर पहुंच गए.
-
हरे निशान में खुला बाजार
Stock Market Live Update in hindi: आज बाजार की शुरुआत हरे निशान में होती दिख रही है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 140 अंकों की तेजी के साथ 78,410 के स्तर पर वहीं, निफ्टी 25 अंकों की उछाल के साथ 23,730 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. कारोबार के दौरान IT शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिल रही है. इसके साथ निफ्टी के 27 शेयरों में तेजी वहीं 24 शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रहा है.
-
Stock Market Live: इन कंपनियों के आएंगे तिमाही नतीजे
आज इन कंपनियों Trent, Britannia Industries, BSE, Aurobindo Pharma, Hero MotoCorp, UNO Minda, Apollo Tyres, Cochin Shipyard, Emcure Pharmaceuticals, Chambal Fertilisers and Chemicals, KPI Green Energy, and Reliance Communications, State Bank of India, ITC, Bharti Airtel के तिमाही नतीजे आएंगे.
-
एशियाई बाजारों का हाल
Stock Market Live Update in hindi:आज के शुरुआती कारोबार में गिफ्ट निफ्टी 58 अंकों की तेजी के साथ 23,809 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है.
जापान का निक्केई 38 अंक उछलकर कारोबार कर रहा है.
सिंगापुर का स्ट्रेट टाइम 15.85 अंंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है.
हैंग सेंग में 7.63 अंक की गिरावट देखने को मिल रही है.
ताइवान के बाजार में भी 134 अंकों की बढ़त देखने को मिल रही है.
वहीं, कोरियाई बाजार कॉस्पी में 0.64 फीसदी की तेजी देखी जा रही है. -
Stock Market Live: कैसा रहा था कल का भारतीय बाजार
Stock Market Live Update in hindi: सेंसेक्स कल यानी 5 फरवरी को 312 अंक की गिरावट के साथ 78,271 के स्तर पर बंद हुआ था वहीं, निफ्टी में 42 अंक फिसलकर 23,696 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं, BSE स्मॉल कैप 709 अंक की तेजी के साथ 50,510 के स्तर पर बंद होता दिखा था. कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 में गिरावट और 11 में तेजी रही थी. निफ्टी के 50 शेयरों में से 25 में गिरावट और 25 में तेजी रही थी. NSE सेक्टोरल इंडेक्स में रियल्टी सेक्टर सबसे ज्यादा 1.85 फीसदी की गिरावट के साथ बंद नजर आया था.