FlySBS Aviation के शेयरों ने निवेशकों की कराई छप्परफाड़ कमाई, 90% प्रीमियम पर लिस्ट, लगा अपर सर्किट
लग्जरी प्राइवेट जेट सर्विस देने वाली कंपनी Flysbs Aviation के शेयरों की 8 अगस्त को मार्केट में धमाकेदार एंट्री हुई. इसके शेयर 90 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए. इसने पहले ही दिन निवेशकों की बंपर कमाई कराई है. इसके आईपीओ को सब्सक्रिप्शन के दौरान बंपर रिस्पांस मिला था.

FlySBS Aviation IPO: प्राइवेट एयर चार्टर सर्विस प्रोवाइडर FlySBS Aviation के शेयरों ने बाजार में उतरते ही धमाल मचा दिया है. इसके शेयर 8 अगस्त को NSE SME कैटेगरी में 90 फीसदी के धमाकेदार प्रीमियम के साथ अपने प्राइस बैंड 225 रुपये के मुकाबले 427.50 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए. बाद में इसमें और बढ़त देखने को मिली जिससे इसमें अपर सर्किट लग गया. इससे निवेशकों की पहले ही दिन जमकर कमाई हुई. यह कंपनी अपने इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के आगाज के वक्त से ही सुर्खियां बंटोर रहा था. इसे न सिर्फ ताबड़तोड़ तरीके से सब्सक्राइब किया गया था, बल्कि इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी GMP भी फर्राटा भर रहा था.
FlySBS Aviation का IPO 1 अगस्त को खुला था, जिसमें 5 अगस्त तक बोली लगी थी. सब्सक्रिप्शन के दौरान ये 318.68 गुना सब्सक्राइब हुआ था. जिनमें से रिटेल कैटेगरी में ये 286.06 गुना, QIB श्रेणी में 191.93 गुना और NII श्रेणी में 563.64 गुना सब्सक्राइब हुआ था. आईपीओ के लिए निवेशकों के जबरदस्त उत्साह और अनलिस्टेड मार्केट में इसके GMP की दमदार परफॉर्मेंस के चलते इसकी धमाकेदार लिस्टिंग की उम्मीद की जा रही थी.
GMP मचा रहा था गदर
इंवेस्टरगेन के मुताबिक फ्लाईएसबीएस एविएशन के आईपीओ का GMP 8 अगस्त की सुबह 5:59 बजे ₹240 दर्ज किया गया था. इसके अनुसार इसमें प्रति शेयर 106.67% के मुनाफे की उम्मीद थी. शेयरों की लिस्टिंग धमाकेदार अंदाज में हुई हालांकि ये GMP अनुमान से थोड़ी कम रही.
IPO से जुड़ी डिटेल
FlySBS Aviation ने 1 अगस्त को अपना IPO लॉन्च किया था, जिसका मकसद 102.53 करोड़ रुपये जुटाना था. इस ऑफर का प्राइस बैंड 210 से 225 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था. निवेशकों ने इसमें जमकर बोली लगाई थी. शेयर अलॉटमेंट की प्रक्रिया 6 अगस्त तक पूरी कर ली गई थी. इस IPO से जुटाए गए 102.53 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कई बड़े लक्ष्यों के लिए करेगी. इसमें से 80.5 करोड़ रुपये छह नए विमानों को लंबी अवधि के ड्राई लीज पर लेने के लिए खर्च किए जाएंगे. इसके अलावा, 7.3 करोड़ रुपये कर्ज चुकाने में इस्तेमाल होंगे, और बाकी राशि सामान्य कॉरपोरेट जरूरतों के लिए रखी जाएगी.
Latest Stories

FIIs की चाल से हिल रहा भारतीय शेयर बाजार, फरवरी के बाद अगस्त में बिकवाली का दबाव

निवेशकों के पोर्टफोलियो से 1 घंटे में 5,486 करोड़ साफ, 49% मुनाफा बढ़ने के बाद भी शेयर धड़ाम ! जानें क्या हुआ

एक महीने में शेयर 50% से ज्यादा उछला, कर्ज घटाने में जुटी कंपनी; 14 अगस्त को आएंगे बड़े फैसले?
